जब भी हम किसी शादी, रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या किसी और पब्लिक गेदरिंग में जाते हैं तो हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि किसी से बात कैसे स्टार्ट करें। स्ट्रेंजर्स से कन्वर्सेशन स्टार्ट करना हमारे लिए बहुत ऑकवर्ड और कभी कभी पैनफुल हो जाता है। कन्वर्सेशन स्टार्ट करना एक आर्ट है जिसमें कोई भी महारत हासिल कर सकता है।
“एक सुनहरा नियम यह है कि आपको महान होने की ज़रूरत नहीं है; आपको बस दयालु होना है,” – बर्नार्डो जे. कार्डुची
क्या आपने कभी किसी एक्सट्रोवर्ट से मुलाकात की है और सोचा है कि, “वाह!” उनके लिए किसी से भी, किसी भी टॉपिक पर कन्वर्सेशन करना, डिस्कस करना कितना आसान होता है। मैं आपको बता दूँ कि एक्सट्रोवर्टस कोई जीनियस नहीं हैं जिन्हे इस दुनिया की साड़ी नॉलेज हो। एक्सट्रोवर्ट्स बहुत कॉंफिडेंट होते हैं और वे सभी स्ट्रेंजर्स को ऑब्ज़र्व करके एक फ्रेंडली फेस को चूज़ करते हैं, ताकि वे उनसे कन्वर्सेशन स्टार्ट कर सकें! आज, मैं एंबिवर्ट से इंट्रोवर्ट स्पेक्ट्रम की ओर शिफ्ट होते हुए आपके साथ कुछ आइस-ब्रेकर कन्वर्सेशन टिप्स शेयर करुँगी, ताकि आपको फिर से ऑकवर्ड मोमेंट्स का सामना न करना पड़े।
आपने अपने आप को इंट्रोड्यूस कर दिया और सामने वाले का नाम भी आपको पता चल गया। अब आगे क्या? अपनी कन्वर्सेशन स्टार्ट कैसे करेंगे? और स्टार्ट कर भी ली तो उस कन्वर्सेशन को कंटिन्यू कैसे करना है ? इन सवालों के जवाब चाहते हैं तो इन 10 ट्राइड एंड ट्रू कन्वर्सेशन स्टार्टर्स पर एक नज़र डालें।
इंट्रोडक्शन कैसे करें :
इंट्रोवर्ट्स के लिए सामने वाले को आसानी से खुदको इंट्रोड्यूस करना सबसे डिफिकल्ट काम है। और उसमे भी, जब आपको अपने नामों मीनिंग समझाने पड़ें तो फिर कहना ही क्या !! इसलिए इसके अलावा आप सामने वाले से उसके कॉमन इंटरेस्ट के बारे में पूछ सकते हैं, इससे आपकी कन्वर्सेशन आगे कंटिन्यू भी हो पाएगी और आपको नया टॉपिक भी मिल जायेगा।
आप जितना बोलते हैं उससे ज्यादा सुनें:
लोगों को सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन होना पसंद है। इसलिए, भले ही आप एक टेरेफिक कन्वर्सेशन स्टार्टर हों, लेकिन साथ ही एक ग्रेट लिसनर बनना न भूलें। इससे आपको कुछ नए और एक्सीलेंट टॉपिक्स सोचने का भी टाइम मिलेगा। जैसे उनकी फेवरिट हॉबीज या फिर उनका फेवरिट वेकेशन प्लेस। या फिर आप थोड़ा स्ट्रैट फॉरवर्ड होकर उन्हें उनके लिप शेड के लिए कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं और उनसे उसकी इन्फॉर्मेशन भी ले सकते हैं।
पॉजिटिव रहें :
किसी को भी नेगेटिविटी से घिरे रहने में मजा नहीं आता। इसलिए, भले ही आप किसी को या किसी के देखने के तरीके को टॉलरेट नहीं कर पा रहे हैं पर फिर भी अपनी डिग्निटी को मेन्टेन करके रखें और बहुत ध्यान से खुदको एक्सप्रेस करें। उन चीजों पर डिस्कस करें जिन पर आप ट्रस्ट करते हैं या जो आपकी पर्सनालिटी के लिए सही हैं। और हमेशा याद रखें किसी के साथ आपकी पहली मुलाक़ात चाहे कितनी भी अच्छी रही हो पर उन पर पूरी तरह से ट्रस्ट करके उनके साथ अपने सीक्रेट्स शेयर न करें!!
सेल्फ-डेप्रिकेटिंग ह्यूमर ऑफर करें :
अगर आप मॉडेस्ट, और सेल्फ-डेप्रिकेटिंग ह्यूमर ऑफर करेंगे तो कमरे में सबसे सेल्फ-कॉन्शियस इंसान भी आपकी प्रजेंस में कम्फ़र्टेबल महसूस करेगा। जब भी आप किसी एम्बेरेसिंग सिचुएशन में हों, तो आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “मैं आइंस्टीन नहीं हूं, इसलिए मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।” बस अपनी थॉट प्रोसेस को आजाद करें मुझे यकीन है आप ये कर पाएंगे।
कॉम्प्लिमेंट करें :
लोग, जैसा कि मैंने आपको बताया, अटेंशन में रहना पसंद करते हैं। इसलिए, अगर आपको कन्वर्सेशन मैं मजा आ रहा है और आप इसे कंटिन्यू करना चाहते हैं तो बीच बीच में सामने वाले को कॉम्प्लिमेंट करते रहें। आप उनकी ड्रेसिंग, अक्सेसरीज़, मेकअप या फिर उनके सेंस ऑफ़ ह्यूमर को भी कॉम्पलिमेंट कर सकते हैं। बस याद रखें कि बोगस कमेंट्स को डिकोड करना बहुत आसान है। इसलिए, अगर आप ऐसे कनेक्शंस बनाना चाहते हैं जो लॉन्ग टाइम तक बने रहें, तो कॉम्पलिमेंट करते टाइम रियल और ट्रू रहें।
उनके फ्यूचर प्लेन्स के बारे में पूछें:
आपने शायद ये ऊपर भी सुना होगा। हमारा गोल है बिना इंटेरोगटिव हुए और बिना इंटरफेर किये सामने वाले के फ्यूचर प्लेन्स के बारे में पता करना। डायरेक्ट उनसे उनके प्लेन्स के बारे में पूछने की जगह आप थोड़ा इनफॉर्मल तरीका यूज़ कर सकते हैं जैसे, एक लॉन्ग वीकेंड आने वाला है, तो इसे आप कैसे स्पेंड करने वाले हैं।”
पर्सनालिटी को एनालाइज करें :
पार्टी में मिलने वाले खूबसूरत लोगों के हर ग्रुप में एक टेड़ा इंसान जरूर होते है। टाइप 1 – ऐसे लोग जो आपसे कई बार मिल चुके है, लेकिन ऐसा शो करते हैं जैसे उन्होंने आपको पहले कभी नहीं देखा हो। टाइप 2 के लोग आपके पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश करते हैं। और टाइप 3 में आते हैं ऐसे लोग जो सिर्फ अपने बारे में ही बात करते हैं और आपमें कोई इंटरस्ट नहीं लेते हैं। ये तीनो टाइप के लोग हम जितना दूर से देखें उतना ही अच्छा है, है ना !! इसलिए पर्सनालिटीज को ऑब्सेर्व करें और अपने लिए उस शाम का एक बेस्ट पार्टनर चूज़ करें।
हेल्प ऑफर करें :
अगर आप किसी को बहुत सारे सामान के साथ स्ट्रगल करते हुए देखते हैं, तो उन्हें हेल्प ऑफर करें। जरुरी नहीं कन्वर्सेशन हमेशा जेस्चुरल भी हो सकती है।
किसी की हेल्प करने का दूसरा तरीका है कि अगर किसी को इन्वेस्टमेंट करने में या कोई नई स्किल सीखने में प्रॉब्लम हो रही हो और आपको इसकी नॉलेज हो या आप किसी ऐसे इंसान को जानते हों जो उनकी हेल्प कर सकता है, तो उन्हें जरूर बताएं।
साइलेंस से न डरें:
अगर कन्वर्सेशन में पॉज आ जाये, तो घबराएं नहीं। साइलेंस इतनी ज्यादा देर भी नहीं टिकती जितना आप सोचते हैं। ध्यान रखें कि अगर आप कुछ कहते हैं, तो सामने वाले को इस टॉपिक पर प्रोसेस करने में थोड़ा टाइम लग सकता है।
शॉर्ट रिस्पॉन्स ना दें :
कन्वर्सेशन को आगे कंटिन्यू करना चाहते हैं तो सामने वाले को क्वेश्चन पर शॉर्ट रेस्पॉन्स न दें। डिटेल्स पर ध्यान देने की जगह आंसर के साथ थोड़ी एक्स्ट्रा इन्फॉर्मेशन भी दें, जिससे सामने वाले के पास बात करने के लिए नए टॉपिक्स हो। जैसे : अगर आपसे पूछा जाता है कि लिविंग के लिए आप क्या करते हैं ? तो एक शार्ट सा जवाब देकर बात खत्म न करें। इससे सामने वाला और छोटे छोटे क्वेश्चन पूछने के लिए मजबूर हो जाता है। इसकी जगह आप क्या कर सकते हैं ? जैसे, आप इतने टाइम से क्या कर रहे थे ? तो इसका जवाब आप ये दे सकते हैं कि, “हम पिछले महीने ही बच्चो को ट्रैकिंग के लिए लेकर गए थे।” वे अब जानते हैं कि आपके बच्चे हैं और आपको ट्रेकिंग पसंद है।
आप जब भी कन्वर्सेशन स्टार्ट करें, स्माइल करना कभी न भूलें। क्लियर और कॉन्फिडेंट जवाब दें और बात करते टाइम सामने वाले से ऑय कॉन्टैक्ट बनाकर रखें। ज्यादातर लोगों को ये याद रहेगा कि आपने उन्हें कैसा फील कराया है ना कि ये की आपने उनसे क्या कहा।
हाँ, मुझे पता है कि ये ट्रिप उतनी इजी नहीं होने वाली है जितनी यहाँ दिखाई दे रही है। बट सक्सेस पाने के लिए, शुरुआत करना भी तो जरुरी है ना। कन्वर्सेशन में प्रो बनने के लिए ऐसे बेबी स्टेप्स लेते रहिये। और अगर आपको मेरा ये ब्लॉग हेल्पफुल लगा हो तो नीचे कमैंट्स करके जरूर बताइयेगा। और शेयर बटन पर हिट करना न भूलें !