हैलो ब्यूटीज़ !!
ये ब्लॉग है स्पेशली मेरी मेकअप लवर फैमिली के लिए ! एक बात बताइये, अगर आपको भी मेरी ही तरह मेकअप का एडिक्शन है और नया नया मेकअप लेकर भी आपका मन नहीं भरता है तो आपने हाई एन्ड ब्रांड्स से भरी वैनिटी के भी खूब सपने देखे होंगे… है ना !! लेकिन हाई एन्ड ब्रांड्स की एक लिपस्टिक ही इतनी एक्सपेंसिव होती है कि हमारे पूरे महीने के बजट को हिला के रख देती है। इसलिए हाई एन्ड मेकअप खरीदना हमारी लिस्ट में सबसे एन्ड में होता है या फिर होता ही नहीं है।
तो इसलिए आप सब की इस भारी सी परेशानी का सोल्यूशन मैंने निकाल लिया है। मैं आपके लिए लायी हूँ हाई एन्ड एक्सपेंसिव ब्रांड मैक लिपस्टिक्स के बजट फ्रेंडली ड्यूप्स !! तो खुश हो जाइये क्योंकि अब आपको हाई एन्ड ब्रांड्स का लुक पाने के लिए अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी ! तो चलिए फिर शुरू करते हैं..
1. मैक लिपस्टिक – रूबी वू
एक क्लासिक ब्राइट रेड शेड जो ऑलमोस्ट सभी को पसंद है। यह शेड सभी इंडियन स्किन टोन को बेहद खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करता है। और अगर आप अपने लिए ये एक्सेक्ट शादी खरीदना चाहते हैं वो भी आधे से भी कम प्राइस में तो नीचे इसके ड्यूप पर एक नज़र डालें।
वेट एंड वाइल्ड मेगालास्ट लिप कलर – स्पॉटलाइट रेड
सबसे चीपेस्ट लेकिन सबसे अच्छी लिपस्टिक में से एक। ये एक मैट फॉर्मूला है लेकिन आपकी स्किन को ज्यादा ड्राई नहीं करता है। हाँ इसकी पैकेजिंग थोड़ी चीप है लेकिन जब मुझे बिल्कुल काम प्राइस में एक एक्सेक्ट शेड मैच मिल रहा है तो और क्या ही मैटर करता है। रूबी वू के लिए स्पॉटलाइट रेड एक एक्सेक्ट ड्यूप है।
2. मैक लिपस्टिक – मेहर
एक कूल टोंड डर्टी ब्लू पिंक शेड फेयर से मीडियम स्किन टोन्स के लिए सबसे गॉर्जियस शेड है। तो मेहर शेड के लिए हमारे पास है इसका एक्सेक्ट ड्यूप –
NYX मैट लिपस्टिक – व्हिप्ड कैवियर
ट्रस्ट मी, व्हिप्ड कैवियर शेड मैक के महर की इतनी एक्सेक्ट कॉपी है की आप खुद एक बार को कंफ्यूज हो जायेंगे !! लिप्स पर इतना कम्फ़र्टेबल !! जैसा कि मैंने कहा, आपको इस मैक ड्यूप पर बिल्कुल रिग्रेट नहीं होगा।
3. मैक लिपस्टिक – वेलवेट टेडी
मोस्ट पॉपुलर और सुपर यूनिक लिप शेड में से एक, रेड अंडर टोन के साथ लाइट ब्राउन शेड सबकी विश लिस्ट में एक परफेक्ट न्यूड शेड है। और सच में ये मोस्टली सभी स्किन टोन्स पर पर्फेक्ट्ली सूट करेगा। लेकिन अगर इसका प्राइस टैग आपको इसे लेने से रोक रहा है तो वरी नॉट, पार्टनर !! हमारे पास इसके लिए भी एक परफेक्ट ड्यूप है !!
वेट एंड वाइल्ड मेगालास्ट लिप कलर – बेअर इट ऑल
वेट एंड वाइल्ड का मेगालास्ट कलेक्शन मैक लिपस्टिक के ड्यूप्स से भरा है। आई मीन उनमें से ज्यादातर शेड्स को ड्यूप्स के रूप में कैटेगराइज़्ड किया जा सकता है और बेअर इट ऑल शेड मैक के वेलवेट टेडी शेड का एक सिमिलर मैच है।
4. मैक लिपस्टिक – टोप
म्यूट रेडिश टोप ब्राउन शेड मेरा ऑल टाइम फेवरिट शेड है। ये शेड फेयर तो मीडियम स्किन टोन पर सबसे बेस्ट लगता है।
वेट एंड वाइल्ड मेगालास्ट लिप कलर – सैंड स्टॉर्म
आइ मीन, ये पूरी मैक लिपस्टिक ड्यूप लिस्ट सिर्फ वेट एंड वाइल्ड कलेक्शन से ही कम्पलीट हो जाएगी। मैक के लिप शेड टोप के लिए सैंडस्टॉर्म एक परफेक्ट ड्यूप है।
5. मैक लिपस्टिक – ट्विग
एक सॉफ्ट गॉर्जियस म्यूट ब्राउनिश पिंक शेड, जो इतना वर्सटाइल है कि सभी स्किन टोन्स पर पर्फेक्ट्ली सूट करता है। मुझे लगता है कि ये हर स्किन टोन के साथ कलर चेंज करता है। ये मेरा पर्सनल फेवरिट है ! अगर आप मैक ट्विग लिपस्टिक का ड्यूप ढूंढ रहे हैं, तो इस पर नज़र डालिए..
मेबेलिन क्रीमी मैट लिपस्टिक – टच ऑफ़ स्पाइस
मेबेलीन क्रीमी मैट रेंज मेरी फेवरिट लिपस्टिक्स से भरी पड़ी है। टच ऑफ़ स्पाइस मेरी गो-टू-एवरीडे लिपस्टिक है क्योंकि यह कम्फ़र्टेबल, और क्रीमी है। ये आपके लिप्स को ड्राई नहीं होने देता, और एक मैट फिनिश देता है।
6. मैक लिपस्टिक – सिन
ये एक ऐसा शेड है जिसे आप हर वक़्त वियर कर सकते हैं, फिर चाहे वो कोई मीटिंग हो, शॉपिंग हो या फिर कोई पार्टी !! डीप डार्क बरगंडी रेड शेड में एक सॉफ्ट कूल और फुशिआ अंडर टोन है।
वेट एंड वाइल्ड मेगालास्ट लिपस्टिक – चेरी बॉम्ब
चेरी बॉम्ब एक डिलीशियस कलर है और इसे हर कोई यूज़ कर सकता है। और मुझे ये फैक्ट सबसे अच्छा लगा कि इसकी प्राइस मैक सिन लिपस्टिक के प्राइस की आधी भी नहीं है।
7. मैक लिपस्टिक – रिबेल
कूल अंडरटोन वाली ये डीप यमी बेरी शेड पिंकिश पर्पल कलर का होता है जो आपको बोल्ड और पावरफुल लुक देती है। ये शेड फेयर के साथ-साथ चॉकलेट स्किन टोन पर भी इक्वली ब्यूटीफुल लगता है।
वेट एंड वाइल्ड मेगालास्ट लिप कलर – शुगर प्लम फेयरी
अब वेट एंड वाइल्ड लिपस्टिक का शुगर प्लम फेयरी शेड थोड़ा वार्म और डार्क होता है लेकिन आप मुश्किल से ही दोनों के बीच में डिफरेंस बता पाएंगे।
8. मैक लिपस्टिक – वर्ल
लिपस्टिक की हिस्ट्री में सबसे अमेजिंग शेड्स में से एक है ये शेड। ये एकदम परफेक्ट वार्म टोंड मीडियम डार्क ब्राउन कलर है जो आपके मेकअप बैग में होना ही चाहिए! इस खूबसूरत शेड का एक परफेक्ट ड्यूप है हमारे पास !
मेबेलिन क्रीमी मैट – न्यूड नुआन्स
मैंने बहुत सारी लिपस्टिक ट्राई की है, लेकिन मैं आपको बता दूं, यह पर्टिकुलर लिपस्टिक मैंने दूसरी बार खरीदी है और आज भी इसे यूज़ करती हूँ। यह बहुत ब्यूटीफुल और वर्सटाइल कलर है, जो हर ऑउटफिट और स्किन टोन पर मैच करता है। ये मेरा मस्ट हैव शेड है, लेकिन जब आप जानते हैं कि यह एक मैक वर्ल का ड्यूप भी है, तो आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।
तो गर्ल्स, बजट में हाई एन्ड लिपस्टिक्स का लुक पाने के लिए तैयार हो जाइये !! अगर आपके लिए ये ब्लॉग थोड़ा भी हेल्पफुल रहा हो तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और आप जो भी हाई एन्ड ब्रांड्स के ड्यूप्स चाहते हैं उन्हें मेंशन करना मत भूलिएगा। मैं आपसे मिलूंगी नेक्स्ट अमेजिंग से ब्लॉग में… तब तक के लिए खुद का ख्याल रखिये और खुद से प्यार करिये…