मार्केट में कई तरह के हेयर जेल मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल फ्रिज़ी हेयर से छुटकारा दिलाने के लिए करते हैं। लेकिन इन केमिकल वाले जेल के इस्तेमाल से हेयर डैमेज हो सकते हैं। होममेड और नेचुरल हेयर जैल में नेचुरल एलिमेंट्स मौजूद होते हैं जो आपके हेयर और स्कैल्प के लिए सॉफ्ट होते हैं।
कुछ सिम्पल इंग्रीडिएंट्स से घर में कंफर्ट के साथ आसानी से नैचुरल हेयर जेल तैयार कर सकते हैं। ये डेल पूरी तरह ऑर्गेनिक होने के साथ हेयर के नैचुरल टेक्स्चर को रिटेन करते हैं और रूट से नरिश करते हैं।
एलोवेरा से बनाएं हेयर जेल
स्किन और हेयर के लिए वंडर इंग्रीडिएंट्स है एलोवेरा जेल। मिनरल्स से भरपूर यह होममेड जेल हेयर को हाइड्रेट और मॉइस्चर करता है। स्कैप्स इंफेक्शन दूर करने का काम करता है। यह पीएच लेवल रीस्टोर करता है।
एक प्लेट में एलोवेरा लीफ से निकला हुआ जेल डालें और इसे 10 मिनट के लिए अलग रख दें। एक कप पानी बॉइल करें और इसमें एक लेमन का फ्रेश जूस डालें। अब एलोवेरा जेल मिलाकर 5-10 मिनट के लिए बॉइल करें। मिक्स्चर गाढ़ा हो जाने पर गैस बंद करें और इसे कूल होने दें। स्कैल्प से शुरू करते हुए हेयर स्ट्रैंट्स तक जेल अप्लाई करें।
अलसी से बनाएं हेयर जेल
हेल्थ बेनेफिट्स के साथ फ्लैक्ससीड्स हेयर के लिए भी कमाल कर सकता है। यह हेयर को सॉफ्ट और शाइनी ही नहीं, बल्कि उन्हें आपकी पसंद से स्टाइल करने में भी हेल्प करता है। बिना जेलेटिन से बना यह बेस्ट होममेड हेयर जेल है।
एक बोल में रात भर भिगोए हुए एक कप फ्लैक्स सीड्स लें और उसे सुबह बॉइल कर लें। कम से कम आधे घंटे के लिए बॉइल करें जब तक कि जेल कंसीस्टेंसी न मिल जाए। वेट हेयर पर जेल अप्लाई करें और अपने पसंद की हेयर स्टाइल करें।
तो आपने देखा कि कितना आसान है ना नेेचुरल हेयर जेल बनाना। इसमें आपको हेयर डैमेज होने की टेंशन नहीं होगी क्योंकि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। तो चलिए आपको इनमें से जो तरीका ज़्यादा पसंद आए, उसे फॉलो करें।