हमारे डेली स्किन केयर का मोस्ट इम्पोर्टेन्ट पार्ट !!! सनस्क्रीन अप्लाई करना, अपनी स्किन को सन से प्रोटेक्ट करने के लिए सबसे बेस्ट और ईसीएस्ट थिंग है। चाहे आप किसी भी ऐज या स्किन टाइप के हों, डेली बेसिस पर सन स्क्रीन जरूर लगाएं। डे टू डे यूज़ करने के लिए कम से कम 30 SPF वाला सनस्क्रीन चूज़ करना चाहिए। अगर आपका ज्यादातर वक़्त घर के बाहर ही गुजरता है तो आपके लिए SPF 60 की सनस्क्रीन बहुत जरुरी है !!
मुझे पता है कि आप में से ज्यादातर लोग आज भी सनस्क्रीन यूज़ नहीं करते हैं और अगर करते भी हैं तो उतनी नहीं जितनी आपको करनी चाहिए। क्योंकि आप लोगों को पता ही नहीं है कि सनस्क्रीन आपके लिए कितनी जरुरी है !!
तो चलिए मैं आपको बताती हूँ… सनस्क्रीन ना सिर्फ हमारी स्किन को हार्मफुल UV रेज़, सनबर्न और हाइपर पिग्मेंटेशन से बचती है बल्कि इसे इवन टोन और स्पॉट लेस रखने में भी बहुत हेल्प करती है। ये हमारी स्किन को डिस्कलरेशन और साइन्स ऑफ़ एजिंग से भी प्रिवेंट करती है। और सबसे जरुरी बात !!! ये आपको स्किन कैंसर के डेवलपमेंट से भी प्रोटेक्ट करती है। तो एक छोटी सी बोतल के इतने सारे फायदे जानने के बाद भी अगर आपने सनस्क्रीन लगानी शुरू नहीं की है, तो देवियों किसका इंतज़ार कर रही हो, अपनी स्किन पर थोड़ा रहम खाइये और मेहेरबानी करके सनस्क्रीन लगाना शुरू कर दीजिये, आज से ही !!!
मेरी लेज़ी फैमिली के लिए मैंने ढेर सारी रिसर्च करके तैयार की है बेस्ट सनस्क्रीन्स की एक लिस्ट। तो चलिए शुरू करते हैं..
द डर्मा को 1% ह्यलुरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल विथ SPF 50 & PA++++
अगर आप भी मेरी ऑयली फैमिली में शामिल हैं तो यकीन मानिये !!! इससे बेस्ट सनस्क्रीन आपके लिए कोई और नहीं हो सकती !!! मेरी सबसे फेवरिट सनस्क्रीन एवर !! इस सनस्क्रीन में है ह्यलुरॉनिक एसिड और विटामिन ई जैसे इंग्रेडिएंट्स जो आपकी स्किन को बहुत अच्छे से हाइड्रेट करती है। इस ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का नॉन स्टिकी, लाइट वेट, नॉन स्टिकी और नॉन ग्रीसी फॉर्मूला, आपकी स्किन में बहुत जल्दी और अच्छे से अब्सॉर्ब होकर उसे बहुत अच्छे से हाइड्रेट करती है।
डर्मा को एक फ्रेग्रेन्स फ्री और अल्कोहल फ्री सनस्क्रीन है जो आपके फेस पर वाइट कास्ट छोड़े आपको एक मैट फिनिश देती है। साथ ही ये स्वेट और वाटर प्रूफ भी है और समर्स में इससे बेस्ट तो कुछ हो ही नहीं सकता। सनस्क्रीन के सूदिंग और काल्मिंग इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को इरिटेशन और रैशेस से बचाते हैं। ये सनस्क्रीन आपको UVA और UVB रेज़ के साथ ब्लू लाइट से भी प्रोटेक्ट करती है।
सूटेबल स्किन टाइप : ऑयली, कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव स्किन
कीमत : 499 रू / 50 gm
मिनिमलिस्ट सिलिमरीन सनस्क्रीन विथ SPF 60 PA ++++
ढेर सारे एंटी ऑक्सीडेंट्स और हाई इंग्रीडिएंट्स से रिच ये सनस्क्रीन आपकी स्किन बहुत अच्छे से मॉइस्चराइस और हाइड्रेट करती है। मिनिमलिस्ट की ये ब्रॉडस्पेक्ट्रम सनस्क्रीन आपको हार्मफुल UVA और UVB रेज़ प्रोटेक्ट करती है। सनस्क्रीन का सिलिकॉन टेक्सचर के साथ इसका एक थिक फार्मूला है जो अप्लाई करते टाइम अब्सॉर्ब होने में थोड़ा टाइम लगाता है लेकिन जब ये अब्सॉर्ब हो जाता है तो आपको फोटोस्टेबल और डुई फिनिश देता है जो बिल्कुल भी हैवी नहीं लगता। और सबसे अच्छी बात ये प्रेगनेंसी सेफ भी है !!
सूटेबल स्किन टाइप : नॉर्मल, कॉम्बिनेशन और ड्राई स्किन
कीमत : 599 रू / 50 gm
री’इक्विल शीयर ज़िंक टिंटेड सनस्क्रीन विथ SPF 50 PA+++
री’इक्विल की टिंटेड सनस्क्रीन 100% मिनरल सनस्क्रीन है। इसका लाइट वेट, नॉन ग्रीसी और नॉन टेैकी फॉर्मूला आपकी स्किन को एक शीयर और हाइड्रेटिंग इफ़ेक्ट देता है। ये एक फ्रेग्रेन्स फ्री और नॉन कमोडोजेनिक सनस्क्रीन है इसलिए इससे ना तो आपके पोर्स क्लोज नहीं होते हैं और ना ही ब्रेक आउट्स होते हैं। इसका टिंटेड और सिलिकॉनी टेक्सचर हर इंडियन स्किन टोन पर मैच करता है। री’इक्विल सनस्क्रीन आपको UVA, UVB और इन्फ्रानेटरी रेज़ से प्रोटेक्ट करती है।
सूटेबल स्किन टाइप : एक्ने प्रोन, कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव स्किन
कीमत : 795 रू / 50 gm
ला शील्ड फिसिको मैट सनस्क्रीन जेल विथ SPF 50 & PA+++
ला शील्ड मैट सनस्क्रीन जेल एक फिजिकल सनस्क्रीन है। मिनरल फिल्टर्स के साथ ये सनस्क्रीन केमिकल फिल्टर्स फ्री है जो आपको 100% सन प्रोटेक्शन देती है। इसका सिलिकॉन बेस्ड जेल फॉर्मूला आपकी स्किन को मैट और ब्लर इफ़ेक्ट देता है इसलिए आप इसे मेकअप से पहले एस अ प्राइमर भी यूज़ कर सकते हैं। आप इस सनस्क्रीन को माउंटेन्स और बीचेस पर भी यूज़ कर सकते हैं क्योंकि ये आपकी स्किन के लिए 8 घंटे तक वाटर रेसिस्टेंट बेरियर की तरह काम करता है। बेस्ट पार्ट ये डर्मटॉजिकली टेस्टेड सनस्क्रीन प्रेगनेंसी सेफ है।
सूटेबल स्किन टाइप : नॉर्मल, ऑयली, सेंसिटिव और कॉम्बिनेशन स्किन
कीमत : 630 रू / 50 gm
एक्वा लॉजिका पपाया एंड विटामिन सी सनस्क्रीन विथ SPF 50 PA+++
एक्वा लॉजिका की पपाया और विटामिन सी एनरिच्ड सनस्क्रीन एक सुपर हाइड्रेटिंग और लाइटवेट सनस्क्रीन है जो आपको ग्लोवी और डुई फिनिश देती है। इसका नॉन स्टिकी और फ्रेग्रेन्स फ्री फॉर्मूला, बिना वाइट कास्ट दिए आपके फेस पर बहुत ईज़िली ब्लेंड हो जाता है। आप इसे मेकअप से पहले भी उसे कर सकते हैं।
ये एक फिजिकल सनस्क्रीन है जिसमें केमिकल और मिनरल फिल्टर्स का ब्लेंड है जो UVA और UVB दोनों हार्मफुल रेज़ से प्रोटेक्ट करता है। ये सुपर अफोर्डेबल सनस्क्रीन ना सिर्फ आपकी स्किन को सुपर हाइड्रेट करती है बल्कि इसे ब्राइटन अप भी करती है। साथ ही ये डर्मटॉजिकली टेस्टेड, पेटा अप्रूव्ड और क्रुएल्टी फ्री प्रोडक्ट है।
सूटेबल स्किन टाइप : नॉर्मल, कॉम्बिनेशन और ड्राई स्किन
कीमत : 399 रू / 50 gm
ये लीजिये, अब मैंने तो अपना काम कर दिया, अब थोड़ी मेहनत आप भी कीजिये और अपनी स्किन टाइप के लिए बेस्ट सूटेबल सनस्क्रीन चूज़ करके, फटाफट से आर्डर प्लेस कर दीजिये !!! और हमेशा ध्यान रखियेगा कि सनस्क्रीन हमेशा बाहर जाने से 20 से 30 मिनट्स पहले अप्लाई करनी चाहिए। सनस्क्रीन लगाने का सबसे करेक्ट तरीका है अपनी 2 फिंगर्स की लेंथ जितनी सनस्क्रीन लेना और डेबिंग मोशन में इसे अप्लाई करना !

और हाँ, सिर्फ सन स्क्रीन लगाने से धूप से प्रोटेक्शन नहीं मिलेगी इसलिए अपने साथ एक बड़ी सी हैट, सनग्लासेस, और वाटरबॉटल जरूर रखें !! आज के लिए बस इतना ही, अब मैं आपसे मिलती हूँ अगले ब्लॉग में !! तब तक के लिए खुद का ख्याल रखिये और खुद से प्यार करते रहिये…