मानसून… वाह! सुनकर ही खुशनुमा सा लगता है… इस सुहाने मौसम के अपने मज़े हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीज़ें तो होती हैं जो हमें इरिटेट करती हैं और उनमें से एक है स्किन प्रॉब्लम्स। वैसे भी स्किन केयर रूटीन आपको सालभर मेनटेन करना होता है, भले ही मौसम कोई भी हो। लेकिन अगर आप अभी भी गर्मियों में इस्तेमाल होने वाला फेस पैक चला रहा हैं, तो रूकिए! आपको यहां थोड़े बदलाव की ज़रूरत है।
यहाँ मानसून को ध्यान में रखते हुए 3 तरह के फेस पैक बता रहे हैं, जो कि आप इस मौसम में ट्राई कर सकती हैं और नेचुरली स्किन को निखार सकती हैं। यहाँ 3 इंग्रेडिएंट्स बताए गए हैं जिन्हें आप अन्य इंग्रेएंट्स के साथ मिक्स करके फेस पैक तैयार कर सकते हैं।
1. मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी स्किन के लिए किसी मिरेकल से कम नही है, जो कि सदियों से स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए इस्तेमाल हो रही है। इसमें शानदार हीलिंग और क्लींज़िंग प्रॉपर्टीज़ हैं और स्किन को हाइड्रेटेड, स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है। इसलिए मानसून के दौरान इसका इस्तेमाल और भी यूज़फुल बढ़ जाता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका स्किन टाइप क्या है। मुल्तानी मिट्टी ऑलराउंडर है। ऑयली स्किन वालों के लिए, मुल्तानी मिट्टी एक्सेस ऑयल को निकालने में हेल्प करेगी। ड्राई स्किन वालों के लिए, मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को पूरे दिन मॉइस्चराइज़ करेगी। कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए, यह आपको वह स्किन देगी जो आप हमेशा से चाहते थे।
मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल में सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे पानी या किसी अन्य इंग्रेडिएंट्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी च्वॉइस है! थोड़ा पानी या दही या दूध में मिलाएं। आप इसमें रोज़ वाटर, नींबू का रस या शहद भी मिला सकते हैं। आपको बस इन्हें मिक्स करके फेस पैक बनाना है। इसे अपने फेस और नेक पर कम से कम 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर गर्म पानी से धो लें।
अगर आप कोई फ्रूट भी यूज़ करना चाहते हैं, तो आप स्ट्रॉबेरी या पपीते को मुल्तानी मिट्टी में मैश कर सकते हैं।
2. चंदन
चंदन सभी तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को ट्रीट करने लिए बहुत अच्छा है। चंदन मेरा फेवरेट है..वह भी बचपन से!! चंदन के साथ रोज़ वाटर की कुछ बूँदे मिलाना एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यह न केवल एक्ने को कम करता है, एक्टिव ऑयल ग्लैंड और ओपन पोर्स को कंट्रोल करने में भी हेल्प करता है। चंदन के कई फायदें हैं, खासकर मानसून के दौरान। मानसून के दौरान, ऑयस ग्लैंड्स एक्टिवली काम करती हैं और पोर्स सभी डर्ट और बैक्टीरिया को अट्रैक्ट करते हैं। तो चंदन के फेस मास्क का इस्तेमाल इन सभी एक्टिविटीज़ को कंट्रोल करने में हेल्प करता है।
रोज़ वाटर की हेल्प से चंदन का पेस्ट बना लें। वाओ! क्या सूदिंग स्मैल है! इसे अपने पूरे फेस और नेक पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें। गर्म पानी से धो लें और फ्रेशनेस फील करें। ड्राई स्किन टाइप के लिए चंदन पैक लगाना बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है और पूरे दिन स्किन को मॉइस्च रखता है। आप इस पैक को रोज़ लगा सकते हैं, लेकिन आपके पास टाइम नहीं है तो कम से कम वीक में तीन बार लगाएं।
3. ओटमील
वेट लॉस में जुटे हुए और फिटनेस फ्रीक लोगों के ब्रेकफास्ट मेन्यू ओटमील ज़रूर शामिल होता है। इसकी वजह यह है कि यह बॉडी में कोलेस्ट्रॉल और फैट को कम करने में हेल्प करता है। ओटमील बॉडी के लिए और स्किन के लिए भी किसी मैजिक से कम नहीं है। यह मानसून में बनने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को एक्स्ट्रैक्ट करता है। यह रेडनेस और इरिटेशन भी कम करता है। स्किन को टोन करने में ओटमील फायदेमंद है।
आपको बस 2-3 टीस्पून ओटमील को ग्राइंडर में पीस लें। इसमें एक टीस्पून शहद, थोड़ा-सा दही और एग व्हाइट का एक पोर्शन डालकर अच्छी तरह मिला लें। ये सभी इंग्रेडिएंट्स क्लींजिंग, टोनिंग और स्किन को रेडिएंट ग्लो देने के लिए अच्छी हैं। इस मिक्स्चर को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें और इसे अपने पूरे फेस और नेक पर लगाएं। इसे कुछ देर रहने दें और गर्म पानी से धो लें। एग यूज़ नहीं कर सकते तो इसके बिना बाकी इंग्रेडिएंट्स से भी पैक बना सकते हैं। आप ओटमील पैक को सिर्फ पानी या शहद के साथ भी बना सकते हैं।
इन तीनों फेस पैक को ट्राई कर अपनी स्किन को मानसून में भी ग्लोइंग बनाए रखिए। हमेशा याद रखिए कि आपकी स्किन को हर मौसम में कुछ खास ट्रीटमेंट चाहिए! अब आप इन पैक्स के साथ स्किन को पैम्पर करना मत भूलियेगा!