कोविड टाइम हम सबके लिए बहुत मुश्किल रहा है। हमारे देश ने पहले कभी इतनी हाई मोनेटरी एक्सपेंशन नहीं देखी है। सच में, 1980 के बाद से ये पहली बार हुआ है कि कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के ज्यादातर लोगों के लिए ये टाइम सबसे डिफिकल्ट रहा है, जहां कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीं कई लोगों को उनकी म्हणत की सैलरी नहीं दी गयी।
हमारे देश का एक बड़ा हिस्सा आज भी टाइट बजट में रह रहा है। जब हमारी सेविंग्स धीरे धीरे खत्म हो रही है, तो ऐसे में टाइट बजट में सेविंग्स करना और भी डिफिकल्ट हो रहा है। लेकिन जो भी हो, आपकी करंट सैलरी में भी, फ्यूचर के लिए कुछ पैसे अलग रखना हमेशा जरुरी होता है।

मैं यहाँ आपको 6 ऐसे तरीके बताऊंगी जिससे आप अपनी लाइफ स्टाइल में बिना कोई हैवी चैंजेस किये टाइट बजट में सर्वाइव और सेविंग्स कर पाएंगे।
1. अपने डेली एक्सपेंसेस के लिए कैश में स्विच करें
हो सकता है अपने रेंट और यूटिलिटी को कैश के थ्रू पे करना आपको प्रैक्टिकल न लगे, लेकिन आपके बाकि एक्सपेंसेस के लिए अगर आप कैश में स्विच कर लें तो आप पैसे बचा सकते हैं। हर जगह कैश यूज़ करना डिफिकल्ट होता है इसलिए आपके खर्चे काफी हद तक क़म हो जाते हैं और इससे आप अपनी चॉइसेज और एक्सपेंसेस पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं।
2. हर कैटेगरी में से थोड़ा बहुत एक्सपेंस रिमूव कर दें
जब आप पैसे बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो हो सकता है कि आपने अपने बजट से सभी अननेसेसरी एक्सपेंसेस को पहले ही रिमूव कर दिया हो। तो इसके बाद नेक्स्ट स्टेप हो सकता है कि हम हर बजट कैटेगरी में थोड़ी थोड़ी सेविंग कर सकते हैं।
अपनी ग्रोसरी लिस्ट से 2-3 आइटम्स हटाने से आप हर वीक एटलीस्ट 150 रू बचा सकते हैं। अगर आप अपनी ट्रिप्स को लिमिट करके, पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ करके और जहाँ पॉसिबल हो वहाँ वॉक करके पेट्रोल बचाएंगे तो आप अपनी फ्यूल बिल में से हर महीने 600 रू बचा सकती हैं।
3. जिम के लिए पे ना करें
अपनी सराउंडिंग्स का एडवांटेज लें और फ्री में वर्क आउट करें। आप जहाँ रहते हैं वहीँ रनिंग, वॉकिंग और स्विमिंग करें। आज कल लोकल पार्क्स में वर्कआउट मशीन्स होती हैं तो आप उनका भी यूज़ कर सकते हैं और बेस्ट पार्ट ये है कि उन्हें यूज़ करना बिल्कुल फ्री होता है। खुले में ब्यूटीफुल नेचुरल व्यू लोकल जिम की बोरिंग दीवारों के व्यू से बहुत ज्यादा बेहतरीन लगता है। अगर आप बाहर जाने के मूड में नहीं हैं तो आप YouTube परघर पर वर्कआउट करने के वीडिओज़ भी देख सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
4. कुक
किसी रेस्तरां से खाना मंगवाने या बार-बार बाहर खाने के बजाय, घर पर खाना बनाने से आपके पैसे की बचत होगी। आप घर पर खाना बनाकर बहुत सारा पैसा बचाएंगे, और रिजल्ट, एक हेल्थियर और हैप्पीयर लाइफ !! यह पैसे बचाने और बेहतर जीवन जीने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।
5. ऐसे एक्सपेंसेस ढूंढें जिन्हे आप कट कर सकते हैं
कभी-कभी आपको पता नहीं चलता कि आप कितना पैसा खर्च कर रहे हैं जब तक कि यह लिखा न जाए। अपने खर्चों पर गौर करें और देखें कि क्या ऐसा कुछ है जिस पर आप बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं। फिर इस बात पर ध्यान दें कि क्या आपका एक्सपेंसेस आपकी प्रायॉरिटीज़ से मैच करते है। अगर नहीं, तो ये एक ऐसा एरिया हो सकता है जहां आप हर महीने पैसे बचा सकते हैं।
6. सब्स्क्रिप्शन्स
अगर आपके पास एक से ज्यादा सब्स्क्रिप्शन्स हैं, तो आपके सभी सब्स्क्रिप्शन्स में से आप किसे सबसे ज्यादा यूज़ करते हैं? मोस्टली यूज़ करने वाले सब्स्क्रिप्शन्स को छोड़कर बाकी सब्स्क्रिप्शन्स को कट कर दें। बहुत से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आपको फ्री ऑल्टरनेटिव सर्विस प्रोवाइड करते हैं। साथ ही, आपको एक सब्सक्रिप्शन लेने और पूरे साल इसके साथ बने रहने की जरूरत नहीं है। महीने दर महीने किसी भी चीज़ के लिए, आप इसे स्विच अप कर सकते हैं: इस महीने हॉटस्टार, अगले महीने नेटफ्लिक्स, उसके बाद के महीने को स्पॉटिफाई करें।
तो, पैसे बचाना इतना ही आसान है। अगर आपकी मन्थली सैलरी ज्यादा न होने पर भी आप स्मार्टली सोचें तो आप इजीली सेविंग्स कर सकते हैं। स्मार्टली बजट बनाना और पूरे महीने उस पर टिके रहना ही सबसे जरुरी है। मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं कि ये ब्लॉग आपके लिए कितना हेल्पफुल रहा और कौनसा तरीका आपको सबसे बेस्ट लगा ?
मैं आपसे मिलूंगी अगले अमेजिंग से ब्लॉग में, तब तक के लिए, खुद का ख्याल रखिये और खुद से प्यार करिये !!