जब भी आप जॉब सर्च कर रहे होते हैं, तो वो कौनसी चीज़ है जो आपका फर्स्ट इंप्रेशन बनती है?? जी हाँ, आपका रिज्यूमे !! हम चाहते हैं कि हम अपने आप को जितना हो सके उतना प्रोफेशनली शोकेस करें, और हायरिंग मैनेजर पर एक पॉजिटिव इम्पैक्ट छोड़ें। पर रिज्यूमे की हुई कुछ छोटी छोटी गलतियाँ आपको बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
आपका रेज़्यूमे आपका मार्केटिंग टूल है। इसलिए ये हमेशा प्रोफेशनल और पर्फेक्ट होना चाहिए। अगर आप हायरिंग मैनेजर से कहना चाहते हैं कि “मुझे हायर करें क्योंकि मैं इस प्रोफाइल के लिए कैपेबल हूँ” तो इसके लिए आपको अपने रिज्यूमे में हर वर्ड, नंबर, लाइन और अचीवमेंट को लिखते वक़्त केयरफुल रहना होगा।

हम हमेशा देखते और सुनते हैं कि हमें अपने रिज्यूमे में क्या क्या ऐड करना चाहिए पर हमें अपने रिज्यूमे से क्या रिमूव करना चाहिए ये हमें कोई नहीं बताता। इसलिए मैं आज आपको बताउंगी 5 ऐसी चीज़ें जो आपको आज ही अपने रिज्यूमे से हटानी चाहिए क्योंकि ये आपको आपके ड्रीम जॉब से दूर करने के लिए काफी हैं !! तो चलिए अपने रिज्यूमे में बैकस्पेस बटन प्रेस करते हैं और इसे एक दम परफेक्ट और प्रोफेशनल बनाते हैं…
1. फुल एड्रेस
सबसे पहली और जरूरी चीज जिसे आपको हटाने की जरूरत है वह है आपका पूरा एड्रेस ! आपके जॉब में सिलेक्शन के बाद एम्प्लॉयर आपका एड्रेस जान ही जायेगा। लेकिन एप्लीकेशन स्टेज पर आपकी सिटी, स्टेट और ज़िप कोड ऐड करना सफिशिएंट है। अगर आप वाइडली अपने रिज्यूमे को शेयर कर रहे हैं तो ये सेफ भी रहेगा और प्रोफेशनल भी लगेगा। इसलिए अपने फुल एड्रेस को आज ही रिमूव करें।
2. अनप्रोफेशनल ईमेल आईडी
ईमेल आईडी “cutelittlegirl@gmail.com” कॉलेज में भले ही फनी या क्यूट लगे, लेकिन आपके जॉब एप्लिकेशन और बिजनेस कार्ड पर इसका यूज़ करना बहुत इनएप्रोप्रियेट और अनप्रोफेशनल है। इसलिए आज ही अपने रिज्यूमे से अपनी अनप्रोफेशनल ईमेल आईडी को रिमूव करें और एक प्रोफेशनल ईमेल आईडी को ऐड करें जिसमे आपका एक्चुअल नाम शामिल हो।
3. इर्रेलेवेंट अचीवमेंट्स और अकोमप्लिश्मेंट
अगर आप ऐसी अकोमप्लिश्मेंट और अचीवमेंट्स को अपने रिज्यूमे में ऐड कर रहे हैं जो आपकी फील्ड और प्रोफाइल से बिल्कुल भी रेलेवेंट नहीं है तो ये आपके पोटेंशियल की शोकेसिंग कम और शोऑफ ज्यादा लगेगा जिससे आप एज़ अ कैंडिडेट अपनी जॉब ओपोर्चुनिटी को रिस्क में डाल देंगे। ध्यान रखें की ये आपका रिज्यूमे है कोई हिस्टोरिकल डॉक्यूमेंट नहीं !! इसलिए सभी इर्रेलेवेंट अचीवमेंट्स और अकोमप्लिश्मेंट को अपने रिज्यूमे से रिमूव कर दें और ज्यादा से ज्यादा 4 से 6 रेलेवेंट अचीवमेंट्स और अकोमप्लिश्मेंट को अपने रिज्यूमे में इन्क्लूड करें।
4. ग्रेड्स / जीपीएस स्कोर्स
एंड अगेन, अगर आप इंटर्नशिप या यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ग्रेड्स और जीपीएस स्कोर्स यूज़फुल हो सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ सालों से वर्कफोर्स में हैं तो एम्प्लॉयर आपको एज़ अ स्टूडेंट नहीं बल्कि एज़ अ एम्प्लॉई देखना चाहेगा। हाई अचीवमेंट अच्छी बात है लेकिन ये तभी वैल्युएबल है जब आप प्रोफेशनली और ऐकडेमिकली अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। इसलिए अपने रिज्यूमे से अपने कॉलेज ग्रेड्स, जीपीएस स्कोर, और अपने 10th और 12th के स्कोर्स को रिमूव कर दें।
5. सैलरी इन्फॉर्मेशन
लास्ट चीज़ जो आपको अपने रिज्यूमे से हटानी है वो है आपकी करंट सैलरी, प्रीवियस सैलरी और आपकी एक्सपेक्टेड सैलरी !! अगर आप अपनी करंट सैलरी और प्रीवियस सैलरी को रिज्यूमे में मेंशन करते हैं तो जब स्टार्टिंग में आपकी सैलरी के बारे में डिस्कशन किया जाता है तब आप उनसे ज्यादा सैलरी एक्सपेक्ट नहीं कर सकते हैं। और अगर आप अपनी प्रीवियस सैलरी में हेराफेरी करते हैं, तो आपके ऊपर फंसने और जॉब से टर्मिनेट होने का रिस्क बना रहेगा।
और एक और बात !! प्लीज ! अपना रिज्यूमे 2 पेज से ज्यादा का ना बनाएं। और रिज्यूमे के टॉप पर “रिज्यूमे या CV” न लिखे ये बहुत चाइल्डिश लगता है। कॉम्पिटिटिव जॉब मार्केट में, आपके रिज्यूमे में एक छोटी सी गलती भी इंटरव्यू और रिजेक्ट पाइल के बीच का डिफरेंस बन सकता है। इन सिम्पल एरर्स को अपनी ड्रीम जॉब पाने से ना रोकें। इन 5 मिस्टेक्स का ध्यान रखें और आपका रिज्यूमे जॉब हंट के लिए रेडी हो जायेगा !
आपको मेरा ये इन्फोर्मेटिव ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अब मैं आपसे मिलूंगी नेक्स्ट अमेजिंग से ब्लॉग के साथ ! और तब तक के लिए, खुद से प्यार करिये और खुद का ख्याल रखिये…