लाइफ हर वक़्त सैड और ग्लूमी रहने के लिए बहुत छोटी है, इसलिए अगर आप कुछ फन के मूड में हैं, तो मैंने आपके लिए बनाई है बेस्ट एवरग्रीन कॉमेडी मूवीज की लिस्ट! तो अपने वीकेंड को कर लीजिये पैक इन फन मूवीज के साथ… !!
अंदाज अपना अपना (1994)
दो आवारा लड़के (आमिर खान और सलमान खान) एक बहुत रॉयल खानदान की लड़की का दिल जीतने के लिए एक दूसरे से कम्पीट करते हैं और बदले में उसे बहुत सारी मुश्किलों से बचाते हैं। उस टाइम में स्क्रीन पर फिल्म एवरेज रही थी लेकिन आज के टाइम में ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक फिल्म है। इस फिल्म के डायलॉग्स को आज के ज़माने के हिसाब से फिर से कोटेड किया गया है, साथ ही इसमें मॉडर्न कन्वर्सेशन और कल्चर को ऐड किया गया है। जिस वजह से इसकी कॉमेडी में एक क्वर्की टच ऐड हो गया।
चाची 420 (1997)
एक मैसी प्लॉट, जहां एक दामाद एक औरत के भेस में अपने ससुर के घर जाता है और ससुर को उस औरत से यानी कि अपने दामाद से ही प्यार हो जाता है… सुनने में ही हँसी आ रही है ना!! कहा जाता है कि यह रॉबिन विलियम्स की ‘मिसेज डौबफायर’ से काफी इंस्पायर्ड है। कमल हसन ने इस बेहद प्यारी कॉमेडी के लिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
हेरा फेरी (2000)
1989 की मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का हिंदी रीमेक, हेरा फेरी एक कल्ट क्लासिक है। फिल्म एक उपद्रवी तिकड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे वे किडनैपिंग के एक डेंजरस केस में शामिल हो जाते हैं। तीनो मैन एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग बेहद लाजवाब है !! पूरी मूवी को देखते हुए अगर आप हँस हँस के लोट पोट न हुए तो कहना…
भूल भुलैया (2007)
अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन मूवी में से एक ! इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर दोनों का एक पर्फेक्ट ब्लेंड है। डायरेक्टर, कास्ट, स्क्रीनप्ले, म्यूजिक सब कुछ अमेजिंग है ! मैं कभी भी इस मूवी से बोर नहीं हो सकती। डॉ आदित्य और छोटे पंडित के ह्यूमर पर हम जितना हंसे, मोजुंलिका ने हमें उतना ही ज्यादा डरा दिया!
3 इडियट्स (2009)
चेतन भगत की ‘फाइव पॉइंट समवन’ से इंस्पायर्ड, 3 इडियट्स अपने टाइम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने चीन में भी धूम मचा दी थी। फिल्म में दो इडियट्स तीसरे ‘इडियट’ को ढूंढ रहे हैं जो सबसे अलग था और कॉलेज के लास्ट दिन पर बहुत ही मिस्टीरियस तरीके से गायब हो जाता है। पूरी मूवी एक रोलर- कोस्टर राइड की तरह है जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल सीक्वेंस भी देखने को मिलेगा। इसमें मेरा सबसे फेवरिट है चतुर का वो मोनोलॉग ! मैं चाहे जितनी भी बार उस सीन को देख लूँ, हमेशा हँसते हँसते मेरा पेट दर्द हो जाता है।

तो ये थी 5 ऐसी मूवीज जिन्हे आप कितनी बार देखें ये आपको उतना ही हसाएंगी !! अगर आपने पहले से इन मूवीज को देखा है तो नीचे कमेंट करके अपने रिव्यूज़ जरूर शेयर कीजियेगा ! अब मैं आपसे मिलूंगी ऐसे और भी अमेजिंग से ब्लॉग के साथ। तब तक के लिए खुद से प्यार करिये खुद का का ख्याल रखिये और ऐसे ही हँसते मुस्कुराते रहिये…