‘सल्फेट-फ्री’ एक बज़वर्ड बन चुका है। सल्फेट्स और आपके बालों पर उनके हार्ड इफेक्ट्स को लेकर हमेशा कन्फ्यूज़न रहती है। सल्फेट्स शैम्पू में झाग बनाते हैं और आपके बालों से ऑइल और डर्ट हटाने में मदद करते हैं। इसलिए उन्हें डिच करना आपको इल्लॉजिकल लग सकता है क्योंकि वो आपको क्लीन फीलिंग देते हैं।
लेकिन सिर्फ बालों को क्लीन करना ही काफी नहीं है ना ?? सल्फेट एक हार्ड कैमिकल होता है और उसे अपने बालों करना काफी हार्मफुल हो सकता है। इतना ही नहीं सल्फेट वाले शैम्पूस यूज़ करने से आपको कई हेयर प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं क्योंकि यह आपके बालों का नेचुरल ऑइल छीन लेता है !

यही वजह है कि मैं और मेरे जैसे कई लोग सल्फेट फ्री शैम्पूस की तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी इंडिया के बेस्ट सल्फेट फ्री शैम्पू ढूंढ रहे हैं तो ये रही मेरी रेकमेंडेशन्स की लिस्ट!!
ऑर्गेनिक्स रिन्यूइंग मोरक्कन आर्गन ऑइल शैम्पू
ऑर्गेनिक्स रिन्यूइंग शैम्पू आपके बालों को मॉइस्चराइज़ करने का क्लेम करता है और मुझे लगता है कि यह बालों को सॉफ्ट बनाता है। यह बालों को स्टाइल करने से होने वाली हार्मफुल हीट से बालों को बचाने का भी क्लेम करता है। इस शैम्पू को यूज़ करने के बाद मैंने ऑब्ज़र्व किया कि मेरे बाल बहुत सॉफ्ट और शाइनी हो गए हैं। इसने मेरे बालों का को वेटलेस बनाये बिना फ्रिज को कम कर दिया है।
क़ीमत – 760 रु / 385ml
कुरेज़ लैवेंडर एंड वेगन केराटिन शैम्पू बार
कुरेज़ लैवेंडर शैम्पू बार अपने ड्राई, इची औरथिन वेट लेस बालों के लिए सबसे बेस्ट !! ये शैम्पू बार आपके बालों के एक्सेस ऑइल प्रोडक्शन को कम करता है जिससे आपके पोर्स क्लॉग नहीं होते।इससे आपके बालों का डेवलपमेंट बिना रुकावट के काफी अच्छे से होता है! इसने मेरे हेयर फॉल को कम करने में और फ्रिज को कंट्रोल करने में काफी हेल्प की है और मेरे बालों को सॉफ्ट बनाया है। कैमिकल ट्रीटेड बालों के लिए सबसे बेस्ट !!
क़ीमत – 225 रु / 65gm
लव ब्यूटी प्लैनेट वॉल्यूम बाउंटी थिकनिंग शैम्पू
कोकोनट वॉटर और मिमोसा फ्लॉवर से इंफ्यूस्ड ये सल्फेट फ्री शैम्पू में एक ब्यूटीफुल सेंट है। ब्रांड क्लेम करता है कि यह वॉल्यूमाइजिंग शैम्पू आपके फाइन बालों को स्मूथ और मॉइस्चराइज़ करके आपके बोरिंग डे को गुड हेयर डे में बदल देता है। इस शैम्पू को सिर्फ 2 हफ्ते यूज़ करने के बाद ही मुझे मेरे बालों में डिफरेंस दिखने लगा ! इस शैम्पू ने मेरे ड्राई फ्रिज़ी बालों को वॉल्यूम, स्ट्रेंथ और शाइन प्रोवाइड किया है।
कीमत – 650 रु / 400 ml
री’इक्विल हेयर फॉल कंट्रोल शैम्पू
अगर आप एक्सेसिव हेयर फॉल से परेशाान हैं लेकिन स्ट्रॉन्ग स्मैल की वजह से ज्यादातर शैम्पू यूज़ नहीं कर पाते हैं तो ये शैम्पू आपके लिए एकदम पर्फेक्ट है। नॉर्मली जब भी मैं अपने बालों को शैंपू करती हूं तो उस टाइम मेरे सबसे ज्यादा हेयर फॉल होता है। लेकिन, जबसे मैंने री’इक्विल हेयर फॉल कंट्रोल शैम्पू यूज़ करना शुरू किया है तब से शॉवर के टाइम भी मेरे बाल ना के बराबर गिरते हैं। हर यूज़ के बाद मेरे बाल थिक, और बाउंसी और सॉफ्ट होते हैं।
कीमत – 450 रु / 250 ml
प्लम एवोकाडो सॉफ्ट क्लैंस शैम्पू
जब मैंने फर्स्ट टाइम इस शैम्पू को परचेस किया था… तब मैंने लोगों के बहुत सारे रिव्युज़ देखे थे जिनके हिसाब से ये शैम्पू बालों को बेहद ड्राई कर देता है। लेकिन अगर आप ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि इस शैम्पू पर इंस्ट्रक्शन लिखा है कि इसे आफ्टर ऑइलिंग यूज़ करेंगे तभी आपको मैजिकल रिजल्ट मिलेगा !! और सच में जब मैंने इंस्ट्रक्शन के अकॉर्डिंग शैम्पू यूज़ किया तो मेरे डल फ्रिज़ी बाल एकदम क्लीन, सॉफ्ट, मैनेजेबल और शाइनी हो गए। अगर डल और ड्राई हेयर टाइप है तो ये शैम्पू आपके लिए पर्फेक्ट है।
कीमत – 550 रु / 300 ml
तो ये थे मेरे टॉप 5 सल्फेट फ्री शैम्पू !! जिन्होंने मेरे बालों को मैजिकल रिजल्ट्स दिए। तो मेरी तरह अगर आपका हेयर टाइप भी ड्राई, और फ्रिज़ी है और आपको हेयरफॉल की प्रॉब्लम है तो आप बेझिझक इन्हे ट्राई कर सकते हैं। अगर आपने पहले ही इन शैम्पूस को ट्राई किया है तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपने रिव्यूज़ देना बिलकुल मत भूलियेगा !!