वेडिंग सीज़न में अपनी स्किन और हेयर का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है क्योंकि आपका मेकअप बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। अच्छी बात यह है कि अब आपको इसके लिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। यहाँ आपकी स्किन और हेयर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कुछ ईज़ी टिप्स दिए गए हैं। इन टिप्स को फॉलों करें और बताएं कि ये आपके लिए कितने काम रहे हैं।
स्किन:
हाइड्रेशन
स्किन की हेल्थ के लिए आपको हाइड्रेटेड रहने की ज़रूरत है। पानी पीते रहने से स्किन को नरिशमेंट मिलेगा और यह पफ़ी दिखाई नहीं देगी। इस सीज़न में अगर आप डिहाइड्रेट होते हैं, तो स्किन पर पिम्पल्स दिखेंगे और पिगमेंटेशन का इश्यू होगा। इससे वेडिंग में आपकी स्किन क्लीयर और शाइनी दिखाई नहीं देगी।
फेस रूटीन
भले ही हम रोज़ाना अपने फेस को क्लीन करते हैं, लेकिन दिन में सनस्क्रीन लगाने के साथ-साथ दिन और रात दोनों टाइम स्किन रूटीन होना ज़रूरी है। इंडियान वेडिंग में खूब सारे फंक्शन होते हैं जिसके कारण आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए अपने चेहरे को माइल्ड फेस क्लींजर से धोएं और फिर फेस मास्क, उबटन, पैक या कुछ भी जो आपको एक्सफोलिएशन के लिए सूट करता हो, उसे अप्लाई करें। यह पिगमेंटेशन, पिम्पल्स और सबसे बड़ी बात पफ़ीनेस को रोकने में हेल्प करता है। गर्मी में अपने आप को टैन होने से बचाने के लिए अपने फेस पर सनस्क्रीन लगाना भूले नहीं।
खाने पर हो नज़र
आप ब्राइड हैं या फिर कोई वेडिंग अटैंड करने जा रही हैं, तो इस बात पर ज़रूर ध्यान दें कि आप खा क्या रही हैं। इसकी वजह यह है कि बहुत ज़्यादा ऑयली फूड खाने से फेस पर पिम्पल्स हो सकते हैं और वहीं ठीक तरीके से खाना नहीं खाने पर फेस डल दिखेगा और पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम होगी।
हेयर:
डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क
चिलचिलाती गर्मी और यूवी रेज़ का असर ऐसा होता है कि हेयर के ड्राय होने के चांसेस बढ़ जाती है और स्कैल्प में खुजली होने लगती है और डैंड्रफ होने लगता है। इसलिए इन सब से बचने के लिए आपको डीप कंडीशनिंग के साथ हेयर स्पा लेना चाहिए। इसमें शैम्पू करने से पहले और बाद में कंडीशनर लगाना या बालों को धोने से पहले आधे घंटे तक हेयर मास्क लगाना शामिल हैं। ऐसा करने से बाल मजबूत होंगे, सेल रिस्टोरेशन के चांसेस बढ़ेंगे और कंडीशनर आपके हेयर को ड्राई होने से बचाएगा।
प्री-हीट सीरम
आपके हेयर की हेल्थ के लिए यह एक अच्छी रेमेडी है, लेकिन अच्छा सीरम इस्तेमाल करना इस वेडिंग सीज़न के लिए पर्याप्त नहीं है। आपके पास प्री-हीट सीरम होना चाहिए क्योंकि इसमें केराटिन की क्वॉलिटी होती है, जो कि आपके हेयर को इस्तेमाल किए जाने वाले हीट मशीनों से बचाएंगे। इस प्रोसेस के कारण हेयर का ड्राई होना, झड़ना जैसे साइड इफेक्ट नहीं होंगे।
ये टिप्स किसी मैजिक की तरह काम करेंगे और अगर आप ब्राइड या ब्राइड की सिस्टर हैं, तो इन्हें फॉलों करने की आपको बेहद ज़रूरत है। अपनी हेयर और स्किन के टारगेट को सेट करें, इन टिप्स को आज़माएं।