अगर आप सोचती हैं कि फैशनेबल दिखने के लिए खूब जेब खाली करनी पड़ेगी तो ऐसा नहीं है। कम खर्चे में भी फैशन फॉलो किया जा सकता है। वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसका फैशन एक्सपेन्सिव दिखे, तो मैं यहां आपको बता रही हूँ कि बजट में एक्सपेन्सिव दिखना वास्तव में संभव है और यह आपके वॉर्ड्रोब बजट पर निर्भर नहीं है।
मैं इस बात से एग्री हूँ कि फैशन एक ऐसी ही चीज़ है जिसके ज़रिए हम दुनिया को बताते हैं कि हम कौन हैं और सबसे खास बात कि हम क्या बनना चाहते हैं।
लोगों पर अपना पहले इम्प्रेशन डालने के लिए आपके पास केवल 27 सेंकड से भी कम समय होता है (एवरेज केवल 7 सेकंड) और आप इतने कम समय में बहुत सारे वर्ड्स से अपना इम्प्रेशन नहीं डाल पाएंगे। इसलिए आपका अपीयरेंस मायने रखता है और यह आपके कम्यूनिकेशन में मदद करता है। यह ब्लॉग किसी अरबपति की तरह दिखने को लेकर नहीं है, बल्कि इस बारे में है कि कैसे आप एलिगेंसी के साथ खुद को पेश करती हैं।
1. परफेक्ट फिट हो
ऐसे कपड़े जो बहुत ज़्यादा टाइट, ओवर साइज़ या खराब फिटिंग वाले हों, वे कभी भी अपनी खूबसूरती नहीं दिखा पाएंगे। अपनी पसंदीदा जींस, ड्रेस आदि को टेलर के पास ले जाए और यह बहुत ज़रूरी है। उनके पास जाने के बाद आप सही फिटिंग वाले कपड़े पा लेंगे और इसका इफेक्ट पड़ेगा।
2. फेब्रिक पर ध्यान
आपको अपना सारा पैसा डिज़ाइनर लेबल पर खर्च करने की ज़रूरत नहीं है, जब तक कि आपके पास काफी हद तक नैचुरल और अच्छी क्वॉलिटी के टेक्सटाइल्स हैं। बिजनेस-कैज़ुअल अपीयरेंस या वीकेंड अटायर के लिए आपको अच्छे टेक्सटाइल्स लेने होंगे। यह सब नैचुरल और ऑर्गेनिक फेब्रिक के बारे में है। सिल्क की बजाए रेयान अच्छा ऑप्शन है हालाँकि हाथ से धोने और ड्राई क्लीनिंग में इसके थोड़ी नज़ाकत के साथ करना पड़ता है। लेकिन यह डिफरेंस ला सकता है और सिंथेटिक ऑप्शन के कम्पेरिज़न में ज़्यादा टाइम तक चल सकता है।
3. लोगो से बचें
ज़्यादातर लक्ज़री और हाई-एंड डिज़ाइनर लेबल अपने कपड़ों पर कभी भी बड़े क्रेस्ट और लोगो का यूज़ नहीं करते हैं। क्यों? दुनिया के बेहतरीन ब्रांड्स की अपनी अलग स्टाइल हैं जो उन्हें दूसरी कंपनियों से अलग करती हैं। उनके स्टाइल और कट्स को देखकर कोई भी पहचान लेगा। बड़े लोगो से कपड़े चीप लगते हैं, अगर आप वेल्दी दिखना चाहती हैं तो यह ऑप्शन नहीं है। लोगो दिखाने का मतलब है कि आप इम्प्रेशन डालने की कोशिश कर रहे हैं। अपने आप को ब्रांड्स नेम बिलबोर्ड बनाकर मत घूमिए। अच्छी फिटिंग वाले बिना लोगो के क्लीन आउटफिट पहनिए।
4. ज्वेलरी से हो जाए ट्रेंडी
ज्वेलरी पहनना फैशन का खास हिस्सा हो सकता है। बहुत ज़्यादा जूलरी पहनना या बहुत कम पहनना दोनों ही सही नहीं। एलिगेंट जूलरी आपके पूरे आउटफिट को रिच दिखाने में मदद करेगी। खुद को आप कैसे प्रेजेंट करना चाहती हैं, उसी तरह से आपका नेकलेस, रिंग और ब्रेसलेट होना चाहिए। आप कुछ स्टेटमेंट पीस के साथ अधिक बेसिक लुक अपनाएं। ध्यान रखें कि फेक पर्ल्स का पता लगाना मुश्किल होता है, इसलिए वे इमिटेशन डायमंड नेकलेस से कहीं ज़्यादा शानदार विकल्प हैं।
5. एक्सेसरीज़ है ज़रूरी
किसी भी आउटफिट के साथ एक्सेसरीज़ बहुत ज़रूरी है। एक बार आपने अपने आउटफिट चुन लिए हों, तो यह पक्का कर लें कि वह आउटफिट अलग-अलग एक्सेसरीज़ के साथ अच्छा लगेगा। सनग्लासेस की बात करें तो ऑप्यूलेंट लुक वाले डिज़ाइन होने चाहिए और ये आपके वॉलेट को हल्का भी नहीं करेंगे। इसकी वजह यह है कि वेल्दी लोग लेटेल्ट आईवियर ट्रेंड्स पहनते हैं जो कि आपको आपके पड़ोस के स्टोर पर नहीं मिलेंगे। एच एंड एम या फोरएवर 21 के डिज़ाइनर बैग या वॉलेट शानदार ऑप्शन हैं लेकिन ऐसा बैग चुने जो कि मिनिमलिस्टिक हो।
6. अपने कपड़ों का ध्यान रखें
एक्सपेन्सिव लुक के लिए आपको अपने कपड़ों का ख्याल रखना होगा। इसमें अच्छे से प्रेस किए हुए कपड़े शामिल हैं। वॉशिंग इंस्ट्रक्शन का ध्यान रखें खासकर सिल्क, वुल जैसे टेक्सटाइल्स के लिए। अगर आप अक्सर बटन-डाउन शर्ट्स पहनती हैं तो कॉलर एरिया पर खास ध्यान दें क्योंकि यहां कॉस्मेटिक या लोशन हो सकता है। ऐसे में पहनने के तुरंत बाद इसे धो लें।
7. न्यूट्रल कलर्स अपनाएँ
बजट में लग्ज़री लुक के साथ खुद को प्रेजेंट करने का आसान तरीका है कि आप न्यूट्रल कलर्स का इस्तेमाल करें। ये आपको स्मार्ट और ट्रेंडी दिखाएगा। ब्लैक, नेवी ब्लू, बेज, ग्रे, व्हाइट, ब्राउन जैसे कलर्स के आउटफिट पहनें। न्यूट्रल कभी भी स्टाइल से आउट नहीं होगा। इन्हें आपक अलग-अलग और ड्रमेटिक कलर्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
8. टाइमलेस पीस पर ध्यान दें
क्वॉन्टिटी की बजाए क्वॉलिटी पर ध्यान दें। टाइमलेस और वर्सेटाइल पीस खरीदें जो कि कभी भी आउट ऑफ स्टाइल न हो। अगली बार जब भी आप शॉपिंग पर जाएं तो क्वॉलिटी जींस खरीदें जो कि सालों तक आपके स्टाइल को बढ़ाएगी। ट्रेंडी लाइफस्टाइल इंफ्लूएंसर बनने की बजाए ये टिप्स अपनाएं।
9. सिम्पल हो मेकअप
सिम्पल मेकअप आपको 15 अलग ब्यूटी आइटम्स के बिना प्रोफेशनल और कॉस्टली दिखाने में हेल्प करता है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स एक्सपेंसिव हो सकते हैं इसलिए रोजाना सिम्पल मेकअप करके पैसे बचा सकती हैं। कम मेकअप आपकी स्किन के लिए भी बेहतर है और सुबह आपका टाइम भी बचाएगा। तो मिनिमम मेकअप रूटीन के साथ शुरुआत करें।
10. हेयर न भूलें
अगर आप रिच दिखने के तरीके तलाश रही हैं, तो बालों को नज़रअंदाज़ न करें। अपने बालों की ट्रिमिंग नियमित रूप से कराएं। शॉर्ट हेयर कट, साइड या सेंट पार्ट, लो पोनीटेल, बन या सिम्पल फ्रेंच ट्विस्ट या फ्रेंच ब्रैड अपना सकती हैं। ये हेयरकट्स आपको अट्रैक्टिव, वेल्दी दिखाने में मदद करेंगे।
11. स्टेटमेंट शूज़ हैं ज़रूरी
आपके आउटफिट की खूबसूरती को बढ़ाने या उसके लुक को बिगाड़ने में शूज़ का हाथ हो सकता है। गंदे शूज़ आपके परफेक्ट लुक को खराब कर देंगे। ध्यान रखें कि आपके शूज़ साफ हो और अच्छी कंडीशन में हो। शू पॉलिश किट खरीदें और अपने लेदर शूज़ को मॉइश्चराइज़ करने में इस्तेमाल करें। बारिश या स्नो से वॉटरप्रूफ स्प्रे बचा सकते हैं। नियमित रूप से शूज़ की क्लीनिंग से ये लंबे समय तक चलेंगे और आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा।
तो चलिए अब कोई बहाना नहीं…खुद को फैशनिस्ता आप बजट में भी बना सकते हैं।