केके के बेस्ट आइकोनिक सॉन्ग्स, जब भी हम इसके बारे में सोचते हैं तो हमारे माइंड में अपने आप ही उनके सॉन्ग्स बजने लगते हैं !! है ना?? केके एक अमेजिंगली वर्सटाइल सिंगर रहे हैं जिन्होंने कई जॉनर में सिंगिंग की है। चाहे वह रोमांटिक सॉन्ग्स हों, सैड सॉन्ग्स हों या फिर पार्टी सॉन्ग्स !! उनके 90ज़ के सॉन्ग्स बेस्ट ब्लॉक-बस्टर हिट्स रहे हैं।
और जैसा कि हम सब जानते हैं कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नाथ अब हमारे बीच नहीं रहे। तो KK को याद करते हुए मैं आपके लिए लायी हूँ उनके गाये हुए हर जॉनर के बेस्ट सॉन्ग्स की लिस्ट ! जो आपको KK की रोमांटिक और मेलोडियस आवाज को रिविज़िट करने में मदद करेंगे !!
यारों दोस्ती
अलविदा – मेट्रो
तू जो मिला
आँखों में तेरी
क्या मुझे प्यार है
दिल इबादत
तू ही मेरी शब है
तू आशिकी है
खुदा जाने
तड़प तड़प के
बीते लम्हें
दिल क्यों ये मेरा
ज़िन्दगी दो पल की
लबों को
अभी अभी
ज़रा सा
पिया आये ना
सच कह रहा है दीवाना
तुझे सोचता हूँ
तो ये थे बेस्ट ऑफ़ KK सॉन्ग्स !! आए होप आपको ये लिस्ट एंटरटेनिंग लगी होगी। केके ने हिंदी के अलावा भी और कई लैंग्वेज में गाने गाए हैं। और जहाँ केके के गानों की तारीफ सभी करते हैं, तो फिर हम उन्हें और उनके सदाबहार टैलेंट को अप्रिशिएट करने में पीछे कैसे रह सकते हैं ??

तो अब आप इस प्लेलिस्ट को एन्जॉय कीजिये और अगर आपका कोई फेवरिट सॉन्ग इस लिस्ट में मिसिंग है तो आप बेझिझक नीचे कमेंट करके बता सकते हैं !! तो चलिए अब मैं आपसे मिलूँगी ऐसे ही और भी अमेजिंग से ब्लॉग्स के साथ…
तब तक के लिए , खुद से प्यार करते रहिये और खुद का ख्याल रखना बिल्कुल मत भूलियेगा !!