जब भी हम दुनिया की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों और उनके सॉन्ग्स की बात करते है, तो लिस्ट में से 10 में से 8 नाम बॉलीवुड के ही होते हैं!! इसलिए हम कह सकते हैं कि बॉलीवुड सच में किसी खजाने से कम नहीं हैं! चाहे ‘मुग़ल-ए-आज़म’ जैसी सदाबहार क्लासिक लव स्टोरीज़ हों या फिर ‘जोधा अकबर’ जैसी कंटेम्पररी लव स्टोरीज़ – बॉलीवुड कभी भी हमारी रोमांटिक लव स्टोरीज की डिज़ायर को सेटिस्फाई करना नहीं भूलता !! और उन मूवीज में चार चाँद लगते हैं उनके सोलफुल रोमांटिक सॉन्ग्स…
तो अगर आप भी प्यार में हैं लेकिन अपने लव्ड वंस तक अपना मैसेज या फीलिंग शेयर नहीं कर पार रहे हैं तो डोंट वरी गायज़!! हमने आपकी प्रॉब्लम का सोल्युशन निकाल लिया है !! अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए आप सॉन्ग्स का सहारा ले सकते हैं … क्योंकि वो कहते हैं जब आपके पास शब्द कम जाते हैं तो म्यूजिक आपकी फीलिंग्स को आपके स्पेशल पर्सन तक पहुँचाने में काफी हेल्प करता है।
तो मेरी इस बेस्ट रोमांटिक सॉन्ग्स की प्लेलिस्ट में से अपने लिए सॉन्ग्स चूज़ कर लीजिये और अपना हाल-ए-दिल अपने प्यार को बयां कर दीजिये !! तो चलिए फिर शुरू करते हैं।
इन लम्हों के दामन में
दो दिल मिल रहे हैं
इश्क़ बुलावा
मस्त मगन
कबीरा
लाल इश्क़
समझावां
ज़रा ज़रा
ये हसीं वादियाँ
ज़रा सी दिल में दे जगह तू
तुम से ही
तुम हो पास मेरे
तू ही मेरी शब् है
मुस्कुराने की वजह
तेरा होने लगा हूँ
इकतारा
पहली नज़र में
बोल ना हल्के हल्के
बंजारा
तो गाइज़ !! आज के लिए बस इतना ही … मैंने अपना काम कर दिया है। अब आप भी जल्दी से अपना काम कीजिये, फटाफट से जाइये और अच्छा सॉन्ग पिक करके अपने पार्टनर को शेयर कर दीजिये क्योंकि वो कहते हैं ना प्यार को ज्यादा दिन तक नहीं छुपाना चाहिए !!

चलिए अब मैं आपसे मिलूंगी नेक्स्ट अमेजिंग से ब्लॉग के साथ, तब तक के लिए कीप चिलिंग एंड एन्जॉय द प्लेलिस्ट…