कौन नहीं चाहेगा कि उसके हेयर शाइनी, स्मूथ और सिल्की हों! ड्राई और फ्रिज़ी हेयर कितने परेशानी और दुखी करते हैं हम समझ सकते हैं। कितना भी अच्छा अटायर हो, हेयर प्रॉपर न हो तो सब अधूरा और अजीब ही लगता है। हमने तो ऐसे लोगों को भी देखा है जो हेयर प्रॉब्लम के कारण लो फील करती हैं, डिप्रेशन जैसी सिचुएशन में पहुँच जाती हैं।
हमारे लिए तो हेयर का हेल्दी होना बहुत ज़रूरी है। आप केमिकल बेस्ट प्रोडक्ट यूज़ करती हों, तो हो सकता है कि आपको तुरंत कुछ फायदा दिखे लेकिन ये भी पॉसिबल है कि ये फायदा ज़्यादा समय न टिके। तभी तो नेचुरल तरीकों के इस्तेमाल की बात आती है। नेचुरल तरीके से हेयर को सॉफ्ट, स्मूथ और सिल्की रखने का यह फायदा है कि आपके मन में किसी तरह के साइड इफेक्ट का डर नहीं रहेगा। तो चलिए सिल्की हेयर पाने के कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बात करते हैं।
ये 3 नेचुरल तरीके जिनसे आपको डल और रफ हेयर से छुटकारा मिलेगा और सिल्की हेयर पाने में मदद मिलेगी।
1. एलोवेरा हेयर मास्क
एलोवेरा को तो अपना बेस्ट फ्रेंड बना ही लीजिए। बहुत काम का है ये एलोवेरा। इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो आपके स्कैल्प पर डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं। यह एक बेहतरीन कंडीशनर के रूप में भी काम करता है, जिससे आपके हेयर पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ हो जाते हैं। एलोवेरा में केराटिन होता है, जो आपके हेयर के प्रोटीन का एक टाइप है। यह हेयर ग्रोथ की प्रोसेस को बढ़ाने में हेल्प करता है, डैंड्रफ को काफी कम करता है और आपको स्मूथ और सिल्की हेयर देता है।
ऐसे बनाएं मास्क
एलोवेरा लीफ से दो से तीन टेबलस्पून एलोवेरा जेल एक्सट्रैक्ट कर लें। फिर इसे बाउल में लेकर थोड़ा पानी डाल लें।
इस मिक्स्चर को अच्छे से मिलाएं। इस मिक्स्चर को अपने हेयर पर एक जैसा लगाएं। इसे पूरा रात लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें।
इस प्रोसेस को वीक में तीन से चार बार रिपीट करें।
ये एलोवेरा मास्क भी ट्राई करें
3 टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल में 2 टीस्पून दही, 1 टीस्पून शहद और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें और हेयर और स्कैल्प पर लगाएं। इस मिक्स्चर से स्कैल्प पर 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इसे आधे घंटे के लिए रहने दें और धो लें। यह मास्क आपके हेयर की नेचुरल शाइन को रीस्टोर करने में हेल्प करता है और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।
2. एग हेयर मास्क
एग में खूब प्रोटीन होता है जो कि हेयर नरिशमेंट का काम करता है। इसमें विटामिन ए, डी और ई होता है। ये विटामिन हेयर के शाइन और टेक्स्चर को सुधारने और इसे मेनटेन करने के लिए रिस्पॉन्सिबल होती है। एग यॉक में फैट ज़्यादा होता है जिससे हेयर सॉफ्ट होते हैं। इसमें कुछ फैटी एसिड भी होते हैं जो डैमेज हेयर को ज़रूरी मॉइस्चर देते हैं।
ऐसे बनाएं मास्क
एक एग और लगभग 1-2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और शहद के साथ को एक साथ एक बोल में तब तक फेंटें जब तक आपको स्मूथ मिक्स्चर न मिल जाए।
इससे अपने स्कैल्प को कवर करें और अपने हेयर लेंथ तक अप्लाई करें। इस पेस्ट को लगभग 20-25 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर से हेयर वॉश कर लें। इस प्रोसेस को वीक में जितनी बार हो सके रिपीट करें।
3. एवोकैडो हेयर मास्क
एवोकैडो प्रोटीन, अमीनो एसिड और विटामिन का रीच सोर्स हैं। यह स्कैल्प के लिए बहुत अच्छा है। हेयर की हेल्थ, उसके टेक्स्चर में सुधार के लिए इस सुपरफूड को टॉप लिस्ट में माना जाता है।
ऐसे बनाएं मास्क
एवोकाडो को मैश कर लें और उसमें दो टेबनस्पून कोकोनट ऑयल मिलाएं। हेयर और स्कैल्प पर एक जैसे लगाएं।
शावर कैप लगाएं और 30 मिनट के लिए रहने दें। पानी से या माइल्ड शैम्पू से धो लें।
अपने हेयर को वह सारा प्यार और अटेंशन देने के लिए इन होम रेमेडीज़ का इस्तेमाल करें और हमें बताएं कि कौन सा हेयर मास्क आपके लिए बेहतर रिजल्ट लेकर आया है। तो अब नेचुरल तरीके से सिल्की हेयर पाने के लिए तैयार हो जाएँ।