मेकअप.. बस ये सुनते ही दिल खुश हो जाता है। मुझे तो मेकअप बेहद पसंद है। वैसे रोज़ाना इसकी ज़रूरत नहीं पड़ती है लेकिन किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो मेकअप अच्छा हो जाए, बस यही टेंशन रहती है। खासकर आई मेकअप! आई मेकअप में ट्रिकी कुछ है तो वो है आईशैडो अप्लाई करना। अगर हमें किसी भी चीज़ में परफेक्शन लाना है, तो उसके Do’s और Don’t पता होने चाहिए। आईशैडो के मामले में भी ऐसा ही है। यह जानने के बाद ही धीरे-धीरे परफेक्शन आएगा कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
मैंने तो इसे काफी फॉलो किया है और आप भी जान लीजिए कि आईशैडो के Do’s और Don’t।
प्राइमर
क्या करें:
हमेशा आँखों पर प्राइमर लगाने से शुरुआत करें। यह स्किन को तैयार करने और इसे स्मूथ बनाने में मदद करता है ताकि आईशैडो लगाना ईज़ी और सिम्पल हो।
इसी तरह के इफेक्ट के लिए अपनी आँखों पर कंसीलर का यूज़ भी कर सकती हैं। यदि आपके स्किन अनइवन और ऑयली है, तो इन प्रोडक्ट्स को पहले हाथ पर अप्लाई करके देखें। यह लाइन्स और रिंकल्स को भरता है औ इसे स्मूथ करने में मदद करता है। प्राइमर या कंसीलर के बिना आई शैडो को ब्लेंड करना बहुत मुश्किल होगा। अपने कंसीवर को बाउंसिंग मोशन में ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें जो लुक को नेचुरल और यूनिफॉर्म बनाने में मदद करता है।
क्या न करें:
अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो प्राइमर का यूज़ न करें, खासकर अपनी आँखों पर क्योंकि इससे और लाइन्स बन सकती हैं। आप अपनी आँखों पर मॉइस्चराइज़र का यूज़ कर सकती हैं।
ट्रांज़िशन शेड्स
क्या करें:
शुरुआत के लिए लाइट ट्रांज़िशन शेड्स चूज़ करना बहुत ज़रूरी है। क्रीज़ से शुरुआत करना और इसे सर्कुलर मोशन में धीरे से अप्लाई करना ईज़ी एप्लीकेशन में मदद करता है। उन शेड्स को चुनें जो उस लुक के समान ग्रेडिएंट के साथ हों, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं। एप्लीकेशन में परफेक्शन के लिए एक छोटा, पतला ब्रश यूज़ करें। ब्रश पर बहुत कम अमाउंट में प्रोडक्ट लें और यूज़ करने से पहले इसे पैलेट पर टैप करें ताकि एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को निकाला जा सके।
क्या न करें:
गलत ब्रश का यूज़ न करें। आईशैडो के लिए डेंस, राउंड और हार्ड ब्रश का यूज़ न करें।
गलत ब्रश यूज़ करने से एप्लीकेशन प्रोसेस बहुत टफ़ हो जाएगी।
हार्श डार्क आईशैडो से शुरुआत न करें। ड्रार्क शैडो से शुरुआत करने से सुधार करने का मौका नहीं मिलता है और यह लाइटर शेड्स को मिलाना बहुत मुश्किल होता है। ये मिक्स करने पर मैसी नज़र आते हैं। आप प्रॉपर ग्रेडिएंट लुक नहीं पा सकेंगे।
डायमेंशन
क्या करें:
आपने आईशैडो में डायमेंशन लाने के लिए, एक छोटा पतले ब्रश पर कुछ डार्क शैडो लें और धीरे-धीरे अपनी आँखों की क्रीज़ पर अप्लाई करें।
अगर आप लुक में और डायमेंशन एड करना चाहती हैं, तो अपनी क्रीज़ को एक से ज़्यादा आईशैडो से फिल करें। यूज़ करने से पहले ब्रश को टैप करें और अपनी आउटर क्रीज़ लाइन को फॉलो करें।
क्या न करें:
अपने ब्रश पर बहुत ज़्यादा प्रोडक्ट न लें। लार्ज ब्रश यूज़ न करें क्योंकि आप इसके साथ उसने सही तरीके से काम नहीं कर पाएंगी।
ब्लेंडिंग
क्या करें:
ब्लेंडिंग प्रोसेस का एक बहुत ही ज़रूरी हिस्सा है और इसलिए सही ब्रश चूज़ करना बहुत ज़रूरी है।
ब्लेंड करने के लिए फ्लफी ब्रश यूज़ करें। ब्रश को हैंडल की तरफ से हल्के हाथों से पकड़ें। एयरब्रश इफेक्ट के लिए इसे अपनी स्किन पर हल्के से ग्लाइड करें।
क्या न करें:
डेंस राउंड प्रश का यूज़ न करें।
आप चाहती हैं कि लुक बहुत लाइट और एयरी हो, तो बहुत ज़्यादा प्रेशर न डालें। स्किन पर बहुत ज़्यादा स्ट्रोक्स यूज़ न करें।
हाइलाइटर
क्या करें:
अपनी आँखों पर ग्लिटर का यूज़ करें और खुद को प्रिटी फील कराएं। अपनी आईलैश पर कुछ ग्लिटर अप्लाई करना अच्छा आइडिया है। आप अपनी आईलैश के टॉप पर व्हाइट शैडो या कुछ ग्लिटर एड कर सकती हैं।
हाइलाइट क्रिएट करने के लिए मैट टोन कलर यूज़ करें।
क्या न करें:
बहुत ज़्यादा भी ग्लिटर का यूज़ न करें। फ्लफी राउंड ब्रश यूज़ न करें।
अंडर आई लाइन
क्या करें:
लुक को कम्प्लीट करने के लिए लोअर लैश की लाइन पर फोकस करना ज़रूरी है। लोअर लैश लाइन पर किसी शैडो पर धीरे से ब्रश करने के लिए उसी लाइट ट्रांज़िशन शैड और एक छोटे पतले ब्रश का यूज़ करें।
लोअर लैश लाइन में डायमेंशन लाने के लिए आप एक से ज़्यादा ट्रांज़िशन का यूज़ कर सकती हैं।
क्या न करें:
ड्रार्कर आई शैडो का यूज़ न करें क्योंकि यह बहुत हार्श दिखता है औप लुक में कोई डेप्थ नहीं लाता है।
यहाँ भी फ्लफी ब्रश यूज़ न करें।
मस्कारा और आई लाइनर के बाद ही अपना मेकअप सेट करें। इससे आईशैडो सही तरीके से नज़र आएगा।
..तो ये थे आईशैडो के कुछ Do’s और Don’t जो कि आपके लुक को प्रोफेशनल टच देने में मदद करेंगे। चलिए अब इन बातों को ध्यान में रखकर मेकअप करें और हमें कमेंट सेक्शन में बताए कि इससे आपको क्या डिफ़रेंस नज़र आया है।