कितने भी खूबसूरत फ्लिप फ्लॉप्स पहन लों लेकिन ड्राई और क्रैक्ड फीट पर जब नज़र पड़ती है, तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। अब इन्हें छिपाने और इससे बैड फील करने की बजाए क्यों न इसकी कंडीशन सुधार लें। जी हां! आपको फुट केयर को अपने फेस केयर की तरह की इम्पॉर्टेंस देनी चाहिए। जैसे फेस के लिए आप पील मास्क तैयार करते हैं और वैसे ही फुट पील मास्क तैयार कर फ्लैकी और डेड स्किन हटा सकते हैं। सॉफ्टर फीट पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी। अच्छी बात यह है कि आप घर पर ही अफोर्डेबल रेमेडी अपना सकते हैं।
ये तीन DIY फुट पील मास्क आपके बेहद काम आ सकते हैं।
1. हनी फुट पील
यदि आपको ड्राई और क्रैक्ड फुट के लिए माइल्ड ट्रीटमेंट की ज़रूरत है, तो यह DIY फुट पील आपके लिए परफेक्ट है। इंग्रीडिएंट्स पूरी तरह से नेचुरल हैं और अगर आपकी स्कीन सेंसिटिव है तो यह शानदार ट्रीटमेंट है।
इंग्रीडिएंट्स
½ कप ऑर्गेनिक हनी
½ कप ऑर्गेनिक ग्रीक योगर्ट
1 टेबलस्पून ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल (मेल्ट किया हुआ)
1 टीस्पून बरगामोट एसेंशियल ऑयल
ऐसे बनाएं
एक बाउल में शहद और ग्रीक योगर्ट को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
एक अलग बोल में, कोकोनट ऑयल और एसेंशियल ऑयल को मिलाएं।
योगर्ट-हनी के पेस्ट को ऑयल का मिक्स्चर मिलाएं।
ऐसे लगाएं
पेस्ट को अपने फुट पर अच्छे से कोट करें। मॉइस्चर को लॉक करने के लिए सॉक्स पहनें। कम से कम 20 मिनट तक पहनें रहें। गर्म पानी का इस्तेमाल करके फुट वॉश कर लें।
2. ऐपल साइडर विनेगर सॉल्यूशन और शुगर स्क्रब
फुट सोकिंग सॉल्यूशन इंग्रीडिएंट्स
2 कप एप्पल साइडर विनेगर
2 कप गरम पानी
1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा
ऐसे बनाएं
सभी सॉल्यूशन इंग्रीडिएंट्ल को एक बर्तन में एक साथ मिलाएं।
अपने पैरों को इसमें 20 मिनट के लिए सोक करें।
फुट स्क्रब इंग्रीडिएंट्स
2 टेबलस्पून शुगर
1 लेमन जूस
ऐसे बनाएं
इस होममेड फुट पील को बनाने के लिए, एक बोल में शुगर और लेमन जूस मिलाएं।
ऐसे लगाएं
एक बार जब आप अपने पैरों को 20 मिनट तक भिगो दें, तो उन्हें बर्तन से हटा दें और उन्हें सुखा लें।
अपने पैरों पर शुगर स्क्रब लगाएं। बेस्ट रिजल्ट के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करके स्क्रब लगाएं। स्क्रब को अपने पैरों में एक डायरेक्शन में या सर्कुलर मोशन में रब करें।
स्क्रब को गर्म पानी से धो लें।
अपने अब सॉफ्ट फीट पर धीरे से मालिश करके एक फुट लोशन लगाएं।
3. योगर्ट और बनाना फुट पील मास्क
इंग्रीडिएंट्स
1 पका हुआ केला
1 /2 कप दही
1 टीस्पून शुगर
3 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल
1/2 टीस्पून लैवेंडर ऑयल
ऐसे बनाएं
दही को हल्का सा गर्म करें। केले को काटकर मैश करें।
दोनों इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर इसमें शुगर ऐड करें। पेस्ट में दोनों तरह के ऑयल मिलाएं और फाइन पेस्ट रेडी करें। 10 मिनट के लिए पेस्ट को रख दें। फुट मास्क रेडी है।
ऐसे लगाएं
सबसे पहले पैरों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। इस पानी में लेमन ऐड कर सकते हैं।
पैरों को पानी से बाहर निकाल लें और सुखा लें। तैयार फुट मास्क को पैरों पर अच्छी तरह से लगाएं। थोड़ी देर तक मास्क को ड्राई होने दें और मास्क ड्राई हो जाने पर पैरों को मसाज करते हुए मास्क को रिमूव करें।
पैर गुनगुने पानी से धो लें और क्रीम लगा लें। फुट मास्क को वीक में दो बार लगा सकते हैं।
तो बस इन तीन तरीकों से अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाइये। अब क्रैक्ड, ड्राई और ईची फुट को बाय-बाय करने का टाइम आ गया है। इन तीनों तरीकों में से जो आपको ईज़ी लगे, आप वह अप्लाई करें।