हेयर केयर के लिए टाइम निकालना बहुत ज़रूरी है। हैक्टिल शेड्यूल तो हमेशा ही रहेगा लेकिन अगर आप हेयर केयर को लेकर लेज़ी हुए, तो नुकसान आज नहीं तो कल होना ही है। बेहतर होगा कि आप हेयर केयर रूटीन फॉलो करें। अपने हेयर केयर रूटीन में हेयर मास्क को शामिल करना एक अच्छा आइडिया है। आप अगर सॉफ्ट, सिल्की और मैनेजेबल हेयर चाहते हैं, तो आपको हनी हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए।
हनी स्कैल्प को क्लीन रखने में हेल्प करता है और इंफेक्शन को खत्म करता है। रेग्यूलर बेसिस पर अप्लाई करने से, हेयर ग्रोथ में भी आपको फर्क दिखेगा।
यहाँ 4 होममेड हनी हेयर मास्क बताए जा रहे हैं जो कि आपको ज़रूर ट्राई करने चाहिए।
1. ओटमील और हनी हेयर मास्क
इंग्रीडिएंट्स
2 टेबलस्पून ओटमील
1 टीस्पून हनी
1 टेबलस्पून दही
ऐसे अप्लाई करें
स्मूथ मिक्स्चर बनाने के लिए सारे इंग्रीडिएंट्स को ब्लेंड करें। मास्क को हेयर और स्कैल्प पर लगाएं। ध्यान रहें कि इसे सभी जगह एक जैसा स्प्रेड किया गया हो। इस हेयर मास्क को 20-25 मिनट के लिए ड्राई होने दें।
ड्राई होने के बाद ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें और उसके बाद माइल्ड शैम्पू करें।
स्मूथ, नेचुरल शाइन और हेल्दी हेयर के लिए इस प्रोसेस को वीक में कम से कम दो बार रिपीट करें।
2. एलोवेरा और हनी हेयर मास्क
इंग्रीडिएंट्स
1 टेबलस्पून हनी
2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
2 टेबलस्पून दही
1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
ऐसे अप्लाई करें
स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए एक बोल में सारे इंग्रीडिएंट्स मिला लें।
इस मिक्स्चर को पूरे हेयर और स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे 20-30 मिनट तक रहने दें।
इसे ठंडे पानी से धो लें और फिर माइल्ड शैम्पू करें। मनमुताबिक रिजल्ट पाने के लिए वीक में कम से कम एक बार ऐसा करें।
3. एग और हनी हेयर मास्क
इंग्रीडिएंट्स
2 पूरे अंडे
½ कप हनी
ऐसे अप्लाई करें
एक बोल में दो अंडे फेंटें और ½ कप हनी डालें। उन्हें तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि स्मूथ और एक जैसी कंसीस्टेंसी वाला मिक्स्चर न बन जाए।
इस मिक्स्चर से स्कैल्प और हेयर रूट पर मसाज करें और पूरे सिर पर एक जैसा स्प्रेड करें। इसे 30 मिनट तक रखें।
पानी से धो लें और फिर शैंपू कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए महीने में 3-4 बार रिपीट करें।
4. कोकोनट मिल्क और हनी हेयर मास्क
इंग्रीडिएंट्स
4 टेबलस्पून कोकोनट मिल्क
2 टेबलस्पून हनी
ऐसे अप्लाई करें
एक बोल में दोनों इंग्रीडिएंट्स को एक साथ तब तक मिलाएं, जब तक आपको स्मूथ मिक्स्चर न मिल जाए।
मिक्स्चर को अपने स्कैल्प में मसाज करना शुरू करें। इसे 1 घंटे के लिए स्कैल्प पर ही रहने दें। पानी से धो लें और माइल्ड शैम्पू करें। इफेक्टिव रिजल्ट के लिए वीक में कम से कम एक बार रिपीट करें।
बस, अब क्या सोचना!! इस वीक से ही अपने हेयर केयर रूटिन में हनी हेयर मास्क को शामिल करें। ये ज़रूर ध्यान रखें कि आप इन चारों में से जो भी हेयर मास्क चूज़ कर रहे हैं, उसी पर लंबे टाइम तक स्टिक रहें, ताकि उन इंग्रीडिएंट्स का इफेक्ट रेग्यूलरली हेयर और स्कैल्प पर हो। तो चलिए! शुरू हो जाइए!!!