फेस पैक लगाना स्किन केयर रूटीन का एक ज़रूरी पार्ट है। फेस पैक स्किन को मॉइस्चराइज़ और टोन करने, रेजुवेनेट करने करने का काम करता है। यह स्किन से डर्ट और एक्सेसिव ऑयल को हटाता है। अगर आप स्किन केयर रूटीन के लिए कोई शानदार फेस पैक तलाश रहे हैंं, तो आपकी तलाश यहाँ पूरी होगी।
हम यहाँ आपको 3 DIY फेस पैक रेसिपी दे रहे हैं। इन फेस पैक को आप घर पर नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से आसानी से बना सकते हैं।
चलिए! इन DIY फेस पैक को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं।
1. एलोवेरा और हनी फेस पैक
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ होते हैं जो स्किन के लिए सूदिंग होते हैं और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए आइडियल होते हैं। शहद मॉइस्चर देता है और स्किन के बैक्टीरिया को मारता है। अपनी पसंद का कोई भी नेचुरल ऑयल मिलाने से ज़रूरी मॉइस्चर रीस्टोर करने में हेल्प मिलती है।
ऐसे बनाएं
एक ग्लास के जार में ¼ कप एलोवेरा, ¼ कप शहद, 2 टेबलस्पून आर्गन ऑयल डालें और मिक्स कर लें। इसे फ्रिज में रख लें।
जब भी फेस पैक लगाना हो तो थोड़ा सा हाथ में लें और पतली लेयर में अपने फेस पर फैलाएं। एक मिनट के लिए ऐसा ही रहने दें और साफ कपड़े से पोंछ लें।
2. स्ट्रॉबेरी और कर्ड फेस पैक
स्ट्रॉबेरी और कर्ड फेस पैक फेस से एक्सेस ऑयल और सीबम को हटा देगा। इस फेस पैक को आप रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है और डेड स्किन सेल्स को हटाती है। यह पोर्स को टाइट करने में हेल्प करती है। अपने फेस पर रोजाना कर्ड लगाने से आपको सॉफ्ट, नरिश्ड स्किन पाने में हेल्प मिल सकती है।
ऐसे बनाएं
2 फ्रेश स्ट्रॉबेरी लें और उसमें 2 टीस्पून दही मिलाएं।
दोनों इंग्रेडिएंट्स को ब्लेंडर में ब्लेंड करें और प्यूरी को अच्छे से हिलाएं।
फेस पर लगाएं और हल्के हाथों से फेस मसाज करें।
इसे 5-7 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
3. बेसन से बना फेस पैक
बेसन या बेसन सबसे पुराने और सबसे पॉपुलर नेचुरल होममेड फेस पैक में से एक है। यह किसी भी तरह की इम्प्योरिटीज़ दूर करने में हेल्प करता है।
ऐसे बनाएं
2 टेबलस्पून बेसन और ¼ कप दूध को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनाएं। यह ज़्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।
इस पेस्ट से सर्कुलर मोशन में अपने फेस पर मसाज करें।
गुनगुने पानी से धो लें।
तो अब आपके पास तैयार हैं तीन तरह के फेस पैक! आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी फेस पैक कर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होने से किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होंगे। तो अब हैप्पी हैं ना आप!