एक बार जब मेकअप पर्फेक्टली अप्लाई कर लिया तो उसे टिकाए रखने के लिए भी तो कुछ ट्रिक अपनानी पड़ेगी ना!! 8-10 घंटे आप वर्क डे या डांस पार्टी में होंगे, तो आपको क्या लगता है मेकअप वैसा का वैसा ही रहेगा? यहीं तो आपके मेकअप की ड्यूरेबिलिटी देखना होगी। प्राइमर्स का इम्पॉर्टेंस मेकअप आर्टिस्ट्स हमेशा ही बताते हैं, लेकिन सेटिंग स्प्रे भी उतना ही हेल्पफुल और इम्पॉर्टेंट हो सकता है। आपके मेकअप के टॉप लेयर पर अप्लाई करने पर मेकअप सेट हो जाता है।
मार्केट में आपको सेटिंग स्प्रे के कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे लेकिन अगर आप ऐसे प्रोफेशन में हैं कि आपको मेकअप फ्रीक्वेंटली करना पड़ता है, तो यह स्प्रे बॉटल जल्दी फिनिश हो जाएगी और एक्सपेंसिव भी पड़ेगी। तो क्यों ना घर पर ही सेटिंग स्प्रे तैयार कर लें। चौंकिए नहीं!! यह पॉसिबल है और ईज़ी भी। अच्छी बात यह है कि आपके स्प्रे केमिकल फ्री होगा। एक और मज़ेदार बात यह है कि आपको इसे बनाने के लिए इंग्रीडिएंट्स घर पर ही मिल जाएंगे।
तो चलिए ब्लॉग में ऐसे तीन तरीके जान लीजिए जिससे आप सेटिंग स्प्रे घर पर ही बता सकते हैं।
1. विच हेज़ल से बनाएं सेटिंग स्प्रे
विच हेज़ल का प्लांट ब्यूटी वर्ल्ड में खास प्लेस रखता है। स्किन से रिलेटेड इश्यूज़ के लिए इसका यूज़ काफी किया जाता है। आप विच हेज़ल से सेटिंग स्प्रे रेडी कर सकते हैं। यह आपको मेकअप को सेट करने में हेल्प करेगा। अच्छी बात यह है कि आपकी स्किन को हेल्दी भी रखता है और ऑयली होने से बचाता है। इसलिए इसे होममेड मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में यूज़ करना गुड आइडिया है। इसे रेडी करने के लिए हाफ कप विच हेज़ल लें। इसमें वन फोर्थ कप रोज़ वॉटर और ग्लिसरीन के कुछ ड्रॉप्स मिक्स करें। इसे स्प्रे बॉटल में फिल करें और मेकअप के बाद स्प्रे करें।
2. एलोवेरा सेटिंग स्प्रे
एलोवेरा… अरे!! स्किन को हेल्दी रखने से रिलेटेड कोई भी बात होगी तो एलोवेरा को मिस नहीं कर सकते हैं। इसे तो मेंशन करना ही होगा। गुड न्यूज़ यही है कि एलोवेरा भी सेटिंग स्प्रे के इंग्रीडिएंट्स की तरह यूज़ हो सकता है। एलोवेरा सेटिंग स्प्रे रेडी करना बहुत ईज़ी है। आपको चाहिए हाफ कप वॉटर और उसमें मिक्स करना है एलोवेरा जेल। अब इसमें ग्लिसरीन के 5-6 ड्राप्स ऐड करें और 1-2 टेबलस्पून रोज़ वॉटर मिक्स करें। सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिलाएं और स्प्रे बॉटल में फिल करें। यूज़ करने के पहले इसे शैक कर लें।
3. ग्रीन टी सेटिंग स्प्रे
जी हाँ! ग्रीन टी की चुस्कियां तो आपने ली होगी.. इसे अंडर बैग्स की तरह भी यूज़ किया होगा लेकिन अब सेटिंग स्प्रे भी बना लीजिए। ग्रीन टी सेटिंग स्प्रे बहुत इफेक्टिव है। इसे रेडी करने के लिए एक बोल में बॉइल्ड वॉटर लें। ऑर्गेनिक ग्रीन टी का एक बैग लगभग 15 से 20 मिनट के लिए इसमें रखें और फिर बैग को रिमूव करें। इस मिक्स्चर को कूल होने दें। अब इसमें विटामिन ई ऑयल के 3-4 ड्रॉप्स ऐड करें। अच्छी तरह से मिक्स करके स्प्रे बॉटल में फिल करें। देखिए! रेडी है आपको ग्रीन टी सेटिंग स्प्रे।
अब नेक्स्ट टाइम ये नेचुरल होममेड सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करके देंखे। हो सकता है पहली बार में आप थोड़ा डरें कि पता नहीं मेकअप इनसे वाकई सेट होगा या नहीं। लेकिन डोंट वरी! ये होममेड सेटिंग स्प्रे ज़रूर काम करेगा। तो चलिए, इन तीनों मेथड में से जो आपको ज़्यादा पसंद आ रही हो, उसे चूज़ करें और सेटिंग स्प्रे रेडी करें!