स्किन के लिए एस्ट्रिंजेंट बहुत काम का साबित हो सकता है। एस्ट्रिंजेंट स्किन से सिबम और डर्ट रिमूव करता है और पोर्स को टाइटन करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी हेल्प मिल सकती है। अनईवन स्किन टोन और लार्ज पोर्स से छुटकारा दिलाता है। प्रॉपर स्किन केयर रिचुअल बिना एस्ट्रिंजेंट के अधूरा है। खासकर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए यह बहुत हेल्पफुल हो सकता है। क्लींज़िंग के बाद और मॉइस्चराइज़िंग के पहले अप्लाई करने पर यह स्किन के पोर्स को डीप क्लीन करने के काम आता है।
यहाँ 3 तरह के होममेड एस्ट्रिंजेंट दिए गए हैं जो कि आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
सैंडलवुड एस्ट्रिंजेंट
2 टेबलस्पून बादाम का तेल, 8 टेबलस्पून सैंडलवुड ऑयल, 1 टेबलस्पून शहद, 1 टेबलस्पून गुलाबजल, 5 ग्राम बेकिंग सोडा और 5 टेबलस्पून ऑरेंज फ्लावर एक्सट्रैक्स को मिलाकर एक बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
रोज़ एस्ट्रिंजेंट
यह एस्ट्रिंजेंट सभी तरह के स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है और कूलिंग इफेक्ट भी देता है। इस एस्ट्रिंजेंट को तैयार करने के लिए, आपको 3-5 फ्रेश रोज़ और डिस्टिल्ड वॉटर की ज़रूरत होगी। 100 मिली वॉटर बॉइल करें और फिर इसे बोल में रखे रोज़ पेटल्स पर डालें। कूल होने पानी को कंटेनर में फिल्टर करें और इसे एस्ट्रिंजेंट की तरह यूज़ करें। इसे रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकते हैं।
ऐपल साइडर विनेगर एस्ट्रिंजेंट
आपको केवल तीन सिम्पल चीज़ों की ज़रूरत है – डिस्टिल्ड वॉटर, ऐपल साइडर विनेगर और अपनी च्वॉइस का एसेंशियल ऑयल के कुछ ड्रॉप्स डालें। 25 मिली ऐपल साइडर विनेगर के साथ 100 मिली डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं और फिर एसेंशियल ऑयल जैसे रोज़, टी ट्री या आमंड के 10-15 ड्रॉप्स डालें। डिस्टिल्ड वॉटर और ऐपल साइडर विनेगर को 4:1 के रेशों में मिक्स करना याद रखें।
एलोवेरा एस्ट्रिंजेंट
एलोवेरा से जेल या जूस निकाले और इसे नेचुरल एस्ट्रिंजेंट की तरह यूज़ करें। एलोवेरा से ज्यूस केयरफुली एक्स्ट्रेक्ट करें और इसे फेस और नेक एरिया पर अप्लाई करें। कूल वॉटर से 15-20 मिनट के बाद वॉश कर लें।
तो बस आपको अब केमिकल वाला एस्ट्रिंजेंट छोड़ना है और उसकी जगह ये होममेड वाला एस्ट्रिंजेंट तैयार कीजिए।