स्किन केयर रूटीन में अगर आप अभी तक टोनर को इग्नोर कर रहे हैं, तो अब ऐसा न करें। यहां तक कि सबसे बेसिक रूटीन भी टोनर के बिना इनकम्प्लीट है। क्लींज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग ये तीन टर्म्स आप हमेशा सुनते होंगे, लेकिन क्लींज़िंग और टोनिंग से बहुत लोग अवेयर हैं, लेकिन टोनिंग को लेकर कई लोग अभी भी अवेयर नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि नेचुरल टोनर्स क्या कमाल कर सकते हैं, इसलिए ये रेग्यूलर बेसिस पर यूज़ नहीं कर पाती हैं।
इसलिए आज इस ब्लॉग में आप 3 नेचुरल टोनर के बारे में जानेंगे जिसे तैयार करना ईज़ी है।
1. सेंसिटिव स्किन के लिए नेचुरल टोनर
अगर आपका स्किन टाइप इरिटेशन और इचिंग प्रोन है, तो आपको एलोवेरा टोनर यूज़ करना चाहिए। सेंसिटिव स्किन के लिए टोनर बनाने के लिए आपको ऐसे ही सूदिंग और कामिंग इंग्रीडिएंट की ज़रूरत है।
एलोवेरा टोनर
एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर, एलोवेरा टोनर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा। साथ ही यह किसी भी तरह के इरिटेशन से बचाएगा और स्किन को रिलेक्स करेगा।
एलोवेरा टोनर बनाने के लिए, आधा कप एलोवेरा जेल और आधा कप रोज़ वॉटर मिक्स करें। इसे स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें। रोज़ाना दो बार यूज़ करें।
2. ऑयली स्किन के लिए टोनर
एक्सेसिव सीबम की वजह से ऑयली स्किन में ब्रेकआउट्स और एक्ने होने का रिस्क रहता है। एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से फाइट करने वाले इंग्रीडिएंट्स का यूज़ नेचुरल टोनर बनाने में करना होगा, जो कि ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल में रखें। इसके लिए टी ट्री ऑयल टोनर काम आएगा।
टी ट्री ऑयल टोनर
टी ट्री ऑयल की एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी ना केवल एक्ने से फाइट करती है, बल्कि स्कार्स और ब्लैमिशेज़ हटाने में भी हेल्प करती है।
ऐपल साइडर विनेगर और फिल्टर्ड वॉटर को इक्वल अमाउंट में लें। इन्हें अच्छे से मिक्स करें और टी ट्री ऑयल की कुछ ड्रॉप्स डाल दें। अच्छे से शैक करें और स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें। रोज़ाना दो बार यूज़ करें।
3. ड्राई स्किन के लिए नेचुरल टोनर
अगर आपने गलत क्लींज़र या टोनर चूज़ कर लिया है, तो ड्राई स्किन को यह और भी बिगाड़ सकता है, खासकर तब जब प्रोडक्ट ज़्यादा एल्काइन या एसिडिक हो। ड्राई स्किन को ट्रीट करने के लिए सबसे ज़्यादा हाइड्रेटिंग और माइल्ड इंग्रीडिएंट विटामिन ई है।
विटामिन ई टोनर
विटामिन ई को टोनर के रूप में स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से यह मॉइस्चर को लॉक करता है और ड्राई पैचेस से बचाता है।
इस टोनर को तैयार करने के लिए आधा टीस्पून विटामिन ई ऑयल के साथ एक टेबलस्पून विच हेज़ल एक्स्ट्रैक्ट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं। यह टोनर ड्राई स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करने में हेल्प करेगा।
आपको बता दूँ कि क्लींजिंग के ठीक बाद टोनर का यूज़ करें, जब स्किन त्वचा अभी भी थोड़ी नम हो। इससे प्रोडक्ट स्किन में बेहतर तरीके से पेनेट्रेट कर पाता है। तो चलिए अब टोनर को बिलकुल इग्नोर न करें। इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं!