माय डियर ब्यूटीज़! स्किन केयर रूटीन सही तरीके से फॉलो कर रहे हैं ना आप? जी हाँ, इसे तो हमें इग्नोर ही नहीं करना है। लेकिन क्या आपने इस रूटीन में पील-ऑफ मास्क शामिल किया है? अगर नहीं, तो इसे शामिल करने की नीड को ज़रूर समझ लें। स्किन को डीपली क्लीन करने में पील-ऑफ मास्क बहुत हेल्प कर सकता है। डेड स्किन रिमूवल, ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव करने, स्किन पोर्स टाइट करने और ग्लो लाने का काम पील-ऑफ मास्क बहुत अच्छे से कर सकता है। ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पील-ऑफ मास्क यूज़ भी कर रहे हैं, तो वो मार्केट से लेकर आए होंगे, लेकिन आज आपको इस ब्लॉग में होममेड पील-ऑफ मास्क तैयार करना बता देते हैं।
यहाँ 3 DIY पील-ऑफ मास्क बताए जा रहे हैं जो कि स्किन की डीप क्लीनिंग करेंगे। इन इंग्रीडिएंट्स से तैयार करते हैं पील-ऑफ मास्क!
1. कर्ड और ओटमील
ओटमील – 1 टेबलस्पून
कर्ड – 1 टेबलस्पून
दूध – 2 टेबलस्पून
हनी – 1 टेबलस्पून
पील-ऑफ मास्क रेडी करने के लिए सबसे पहले ओटमील में दूध डालकर गर्म करें। इस मिक्स्चर में हनी डालें और फिर कर्ड डालकर अच्छे से मिक्स करें। क्रीमी कंसिस्टेंसी के साथ गाढ़ा होने तक मिक्स करें। पेस्ट को रूम टेम्परेचर पर कूल होने दें।
पेस्ट को फेस या अफैक्टिव एरिया पर अप्लाई करें। इसे एक हल्के गीले कपड़े से कवर कर दें। मास्क को आधे घंटे तक ड्राई होने दें। आपको फील हो कि स्किन टाइट हो रही है, तो मास्क रिमूव कर लें। फिर गर्म पानी से धोकर मॉइस्चराईज़ करें।
2. ग्लिसरीन और खीरा
खीरे का जूस – 2 टेबलस्पून
ग्लिसरीन – 1 टेबलस्पून
नीबू का रस ½ टीस्पून
टिशू पेपर
एक बोल में खीरा का जूस डालें और उसमें ग्लिसरीन और नीबू का रस मिला लें। फेस वॉश करें और उसे ड्राई कर लें। मास्क को अपने फेस पर अप्लाई करें। इसके ऊपर टिशू पेपर रख दें। मास्क के ड्राई होने का वेट करें।
मास्क ड्राई हो जाए तब उसे ऊपर के डायरेक्शन में ले जाते हुए मास्क रिमूव करें। ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
3. शहद और दूध
दूध – 2 टेबलस्पून
शहद – 1 टेबलस्पून
कॉटन स्ट्रिप्स
एक बोल में दूध लेकर उसमें शहद मिला दें। इसे गुनगुना करें और गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फेस पर ईवनली अप्लाी करें और ड्राई होने दें। फिर पेस्ट के दो और कोट्स अप्लाी करें और पतली कॉटन स्ट्रिप्स को इस पेस्ट पर रखें। 20-25 मिनट के लिए इसे ड्राई होने दें। अपर डायरेक्शन में स्ट्रिप रिमूव करें। ये है सुपर ईज़ी पील-ऑफ मास्क!
आपने देखा ना कि कितना ईज़ी है इन पील-ऑफ मास्क को रेडी करना और अप्लाई करना। दिलचस्प बात तो यह है कि ये इंग्रीडिएंट्स आपको आसानी से घर पर ही मिल जाते हैं। यानी नो एक्स्ट्रा एफर्ट्स!! बस आपको इन तीनों में से एक मासक चूज़ करना है और उसे ही रेग्यूलरली फॉलो करना है।