रॉ मिल्क रोज़ आपके घर में मिलता होगा, लेकिन अगर आपका ध्यान उस पर नहीं गया है तो अब डाल लीजिए क्योंकि ये आपकी स्किन के लिए वंडर है। रॉ मिल्क में लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी 12, बी 6, ए और डी 2 होते हैं। यह सारे कंपाउंड्स आपकी स्किन के लिए काफी बेनेफिशियल होते हैं। कहते हैं कि फेस हमारी पर्सनालिटी का रिफ्लेक्शन है तो क्यों ना फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए रॉ मिल्क का यूज़ करें। आप स्किन को एजिंग से बचाना चाहती हैं तो आपको रॉ मिल्क फेस पैक के तौर पर जरूर ट्राई करना चाहिए।
रॉ मिल्क विद हनी एंड लेमन
हनी, रॉ मिल्क और लेमन जूस को मिक्स करते हैं तो यह नेचुरल ब्लीच का काम करता है। 2 टीस्पून रॉ मिल्क, 1 टीस्पून हनी और 1 लेमन का जूस लेना है। मिक्स करें और फेस और नेक पर लगा लें। 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और गर्म पानी धो लें।
रॉ मिल्क विद आमंड्स
नाइट में कुछ बादाम पानी में भिगोएं। सुबह पीस लें और पेस्ट बना लें। थोड़ा रॉ मिल्क मिलाएं। फेस और नेक पर अप्लाई कर लें। इस मास्क को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से वॉश कर लें।
रॉ मिल्क विद टर्मरिक
1 टी स्पून हल्दी में थोड़ा सा कच्चा दूध मिला दें। यह पेस्ट न पतला हो और न ही गाढ़ा। मिल्क अकाउंट कम रखें। मिक्स करने के बाद फेस और नेक पर इसे लगा लें। 20 मिनट लगा ही रहने दें और पानी से वॉश कर लें।
बस इन 3 तरीकों से आप रॉ मिल्क का यूज़ रेग्यूलर करें और बेस्ट रिजल्ट के लिए वीक में दो बार ज़रूर करें।