फेस्टिव मूड है और मूड को अप करना है तो ब्यूटीफुल भी दिखना पड़ेगा। क्यों न दिखें? पर चलिए इसके लिए आपको थोड़ा एफर्ट तो करना होगा ना। क्लीयर और ग्लोइंग स्किन होगी तो सब अच्छा लगेगा। अगर स्किन अनइवन टोन में हुई तो मेकअप में आप फेस प्राइमर और कंसीलर और फाउंडेशन के लेयर से इन अनइवन पैचेस को छुपा सकते हैं, लेकिन उतना नैचुरल नहीं लगेगा। बेहतर होगा कि स्किन टोन को ही इम्प्रूव कर लें कि टेंशन ही ना रहें।
यहाँ ऐसे 3 ट्रिक्स बता रहे हैं जो कि आपकी स्किन को ग्लोइंग रखेंगे और अनइवन टोन को रिमूव करेंगे।
1. दही
आपको दही ट्राई करना चाहिए। यह स्किन टोन को इम्प्रूव करता है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं और साथ ही स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करते हैं।अनइवन स्किन टोन से छुटकारा पाने के लिए वीक में कई बार अपने फेस पर दही का मास्क लगाना चाहिए। आप फ्रेश दही में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। यह स्कार्स, सनटैन और अनइवन पिगमेंटेशन के इफेक्ट्स को हल्का करने में हेल्प करता है।
2. मुलतानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी को पानी या दूध के साथ मिलाकर एक फाइन पेस्ट बना लें। पेस्ट को पूरे फेस पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप इस प्रोसेस को वीक में एक बार रिपीट कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए पहचाना जाता है। यह पोर्स से सभी इम्प्यूरिटीज़ को क्लीन करने और एक्ने को रोकने में भी हेल्प करते हैं।
3. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और थोड़े से पानी के साथ पेस्ट बना लें। पेस्ट को स्किन पर लगाएं और अपनी फिंगरटिप्स का यूज़ करके हुए सर्कुलर मोशन फेस को थोड़ा सा स्क्रब करें। इसे लगभग 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा कई स्किन इश्यूज़ के ट्रीटमेंट में इफेक्टिव है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है। बेकिंग सोडा में मौजूद मिनरल्स और कार्बोनेट सॉल्ट आपकी स्किन पर दिख रहे धब्बों को हल्का करने के लिए अच्छा विकल्प हैं।
तो अब पूरे फेस्टिवल मोड में खुद की स्किन को लेकर गुड-गुड फील कीजिए। ये तीनों ट्रिक्स ज़रूर काम आएंगी और आपके फेस पर नैचुरल ग्लो देंगी। हमें कमेंट्स सेक्शन में बताइए कि आप इनमें से कौन सा मेथड अपनाने वाले हैं।