स्ट्रेट हेयर का ट्रेंड जोरों पर है लेकिन आप ये स्टाइल करवा तो लेते हैं लेकिन इसे मेनटेन करनी की पूरी इंफॉर्मेशन नहीं रखते हैं। इसके कारण स्ट्रेट हेयर का लुक वैसा नज़र नहीं आता है जैसा कि दिखना चाहिए। इससे हेयर बहुत ज्यादा उलझे, रफ और मैसी नजर आते है। आप नाइट में सोते हैं तो आपको लगता है कि सुबह जब उठेंगे तो आपके हेयर वैसे स्ट्रेट नहीं रहेंगे।
अगर आप भी इस टेंशन में हैं, तो इस ब्लॉग में स्ट्रेट हेयर को मेनटेन करने के टिप्स जान लें।
नाइट केयर रूटीन फॉलो करें
हेयर बैंड लगाकर बिलकुल न सोएं क्योंकि इससे सुबह तक उलझ जाएंगे। स्ट्रेट हेयर के लिए नाइट में को ई हेयर स्टाइल न बनाए। जब हेयर वॉश करना है तो उसके एक दिन पहले नारियल या सरसों का तेल लगाए, जिससे आपके बाल शाइनी तो होंगे ही इसके साथ मजबूत भी होंगे।
ड्राई शैम्पू यूज़ करें
सोने से पहले ड्राई शैंपू स्प्रे की तरह यूज करें, ऐसा करने से आपके बालों से ऑयल चला जाएगा। वहीं स्वेटिंग आने पर बैक्टेरिया नहीं होंगे। चिपचिपाहट भी नहीं होगी। ऐसा करने से हेयर ज़्यादा समय तक स्ट्रेट रहेंगे।
डाइट पर ध्यान
आप कितना भी कुछ कर लें लेकिन आपने अपनी डाइट का ध्यान नहीं रखा है तो हेयर हेल्दी नहीं होंगे और सीधा हेयर पर असर दिखेगा। दूध, दही, सैलेड, ग्रीन वेजिटेबल, एग्स, फिश जैसे फूड डाइट में शामिल करें।
तो देखा आपने बस ये तीन चीजों का बेहद ख्याल रखने पर आप स्ट्रेट हेयर को अच्छे से मेनटेन कर पाएंगे।