अभी तक आप मिंट को चटनी या फ्रूट जूस में फ्लेवर बढ़ाने वाला कुकिंग इंग्रेडिएंट ही समझते हैं, तो थोड़ा अपडेट होने की ज़रूरत है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मिंट को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। मिंट की कूलनेस आपके स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। तभी तो मॉइस्चराइज़र, क्लींज़र, कंडीशनर और लिप बाम जैसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में मिंट एक कॉमन इंग्रेडिएंट होता है।
आप इस हर्ब को अपने स्किन से जुड़े प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए यूज़ कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी भरपूर होता है और एस्ट्रिन्जेंट प्रॉपर्टीज़ होती है। मिंट में सैलिसिलिक एसिड भी होता है, इसलिए यह एक्ने कंडीशन का ट्रीटमेंट करने के काम आ सकता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इसलिए स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। तो गायज़! यह स्किन के कई इश्यूज़ से राहत दिलाता है, इसलिए हमें इसका इस्तेमाल फेस पैक तैयार करने में करना चाहिए।
यहाँ हम 4 DIY मिंट फेस पैक बता रहे हैं, जिसे आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
1. स्किन वाइटनिंग के लिए: मिंट, टमैटो जूस और मुलतानी मिट्टी
स्किन वाइटनिंग के लिए मिंट को मुसतानी मिट्टी और टमैटो जूस के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें। एक बोल में कुटी हुई मिंट की पत्तियों का पेस्ट लें और उसमें एक टेबलस्पून फ्रेश टमैटो जूस डालें। साथ ही इसमें दो टेबलस्पून मुलतानी मिट्टी भी मिलाएं। इनका स्मूथ पेस्ट बनाएं और फेस पर अप्लाई करें। इसे आधे घंटे के लिए ऐसा ही रहने दें और ड्राई होने पर गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें। इस प्रोसेस को वीक में दो बार रिपीट करें।
2. स्किन मॉइस्चराइज़ेशन के लिए: मिंट, योगर्ट और हनी
योगर्ट और हनी स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है और इवन टोन लाने की कोशिश करता है। जब मिंट के साथ इन दो इंग्रेडिएंट्स को मिलाते हैं तो फ्री रेडिकल्स और एक्ने प्रोन स्किन से राहत मिलती है।
एक बोल में 10-12 फ्रेश कुटी हुई मिंट लीव्स लें और इसमें एक टेबल स्पून फ्रेश योगर्ट और एक टेबलस्पून हनी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फेस पर पेस्ट अप्लाई करें और 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। मास्क को 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें। सॉफ्ट और सपल स्किन पाने के लिए वीक में एक बार इसे ज़रूर अप्लाई करें।
3. ग्लोइंग स्किन के लिए: पेपरमिंट ऑयल और कॉर्न फ्लोर
स्किन के लिए पेपरमिंट ऑयल बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि यह स्किन के रूट्स और सेल्स में पेनेट्रट करता है और फोलिकल्स की ग्रोथ में हेल्प करता है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए काम करता है।
एक बोल में एक टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर पाउडर लें और इसमें एरोमैटिक पेपरमिंट ऑयल की कुछ ड्राप्स डालें। गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें एक टेबलस्पून मिल्क ऐड करें और सभी को मिलाएं। फेस और नेक पर अच्छे से अप्लाई करें और 15-20 मिनट रखकर गुनगुने पानी से धो लें।
4. एक्ने और पिंपल्स के लिए : मिंट और तुलसी
फेस के लिए तुलसी और मिंट की पत्तियां एक्ने और पिंपल्स के लिए सबसे अच्छी रेमेडी हैं। ये दो हर्ब्स न केवल ब्रेकआउट से छुटकारा पाने में हेल्प करती हैं बल्कि पिंपल्स और दूसरे स्किन इंफेक्शन पैदा करने वाली इम्प्योरिटीज़ को भी दूर करती हैं और इसे क्लीन और रेडिएंट रखती हैं।
एक बोल में 10-12 कुटी हुई फ्रेश मिंट की पत्तियां लें और उतने ही तुलसी के पत्ते लें। इन्हें साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें एक टेबलस्पून गेहूं का आटा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट को पूरे फेस पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लें। फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए इस पैक को वीक में कम से कम दो बार लगाएं।
इन फेस पैक के अलावा मिंट लीवस् को आप च्यू भी कर सकते हैं। साथ ही रेग्यूलर मिंट वॉटर पीने से भी फेस ग्लो करता है और यंग दिखता है। तो डियर फ्रेंड्स! मिंट को कुछ इस तरह से अपने स्किन केयर रूटीन का पार्ट बना ही लीजिए!