आप हेयर केयर के लिए हर चीज़ करते हैं लेकिन अगर आप स्कैल्प को इग्नोर कर रहे हैं, तो प्लीज़ ऐसा ना करें। स्कैल्प की हेल्थ पहले बहुत ज़रूरी है। स्कैल्प की हेल्थ सही रहेगी तो आपके हेयर भी सही रहेंगे। इसलिए अगर आप हेयर मास्क यूज़ करते हैं, तो कभी-कभी स्कैल्प मास्क भी ट्राई करें। स्कैल्प मास्क से डेड स्किन रिमूव होगी, डस्ट हटेगी और यह हेल्दी पोजिशन में होगा।
शाइनी, स्मूथ और स्ट्रॉन्ग हेयर के लिए आपको पहले स्कैल्प की हेल्थ अच्छी करनी होगी। इस ब्लॉग में आपको 4 तरह के स्कैल्प मास्क के बारे में बता रहे हैं जो कि आप ट्राई कर सकते हैं।
स्कैल्प मास्क # 1
1 टेबलस्पून एलोवेरा, 1 टेबलस्पून नमक और 5 बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाएं और अपने स्कैल्प में मसाज करें। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। शैम्पू और कंडीशनर के साथ फिनिश करें।
स्कैल्प मास्क # 2
1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 1 टेबलस्पून बारीक पिसी हुई शुगर या राइस पाउडर, कुछ ड्रॉप्स लैवेंडर एसेंशियल्स ऑयल्स की मिलाएं। धीरे से उन्हें अपनी फिंगर से स्कैल्प पर मसाज करें। स्कैल्प पर थोड़ी देर के लिए छोड़ सकते हैं। इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर लगाकर वॉश कर लें।
स्कैल्प मास्क # 3
1 टेबलस्पून शुगर, 1/2 टीस्पून हनी और 1/2 टीस्पून कोकोनट ऑयल एक साथ मिलाएं। इन्हें अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। 5-10 मिनट के लिए पेस्ट को अपने हेयर पर लगा रहने दें और फिर इसे धो लें। इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर कर लें।
स्कैल्प मास्क # 4
1 टेबलस्पून आर्गन ऑयल, ग्रेपसीड्ल ऑयल या कोई नॉन-ग्रीसी ऑयल लें। इसमें 1 टेबलस्पून नमक और 5 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिला दें। इन्हें अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। इस मिक्स्चर को अपने हेयर पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें। शैम्पू और कंडीशनर लगाकर इस ट्रीटमेंट को फिनिश करें।
चलिए इन स्कैल्प मास्क को ट्राई कीजिए और रिजल्ट्स आपको कुछ ही दिन में दिखने लगेंगे। बेहतर होगा कि आप इसे रेग्यूलरली अप्लाई करें। कम से कम वीक में एक तो ज़रूर लगाएं।