अपने पार्लर में फेशियल से पहले ब्लीचिंग ज़रूर करवाई होगी। ब्लीचिंग टैनिंग को दूर करने और स्किन टोन को लाइट करने का काम करता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि केमिकल ब्लीच स्किन को कैसे अफेक्ट करता है? मार्केट में बिकने वाला ब्लीच कुछ समय के लिए आपकी स्किन में निखार तो लाता है लेकिन इससे नुकसान भी होता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप नेचुरल ब्लीच का यूज़ करें।
वैसे तो मार्केट में ऐसे भी ब्रांड्स हैं जो क्लैम करते हैं कि उनके प्रोडक्ट के इस्तेमाल से स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन ट्रस्ट किस पर किया जाए। बेहतर यह होगा कि नेचुरल ब्लीच तैयार कर लें। ये होममेड ब्लीच फेशियल टोन को नेचुरल तरीके से फिर पाने में हेल्प करते हैं।
अगर आप ये सोच रही हैं कि नेचुरल ब्लीच तैयार करने में आपको खूब मेहनत करनी होगी या टाइम देना होगा, तो ऐसा नहीं है। नेचुरल ब्लीच तैयार और उसे अप्लाई करना बहुत आसान है। आप ही देखिए, कैसे!
1. दही से तैयार ब्लीच
दही में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो कॉम्प्लेक्शन को सुधारता है। दही मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम करता है जो हमारे स्किन कलर के लिए रिस्पॉन्सिबल होता है। दही में मौजूद विटामिन डल स्किन को ब्राइट करने और डार्क स्पॉट्स व एकने स्कार्स को हल्का करने का काम करता है।
डायरेक्ट अप्लाई करें
ताज़ा दही लें और इसे स्पून से फेंट लें। इसे फेस पर अप्लाई करें और कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 15-20 मिनट के लिए स्किन पर ऐसे ही रहने दें। अब ठंडे पानी से धो लें। वीक में दो बार इसे रिपीट करें।
हल्दी के साथ
दो टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून हल्दी पाउडर और कुछ शहद की बूंदों को मिलाकर फेशियल ब्लीच तैयार करें। जब सभी इंग्रेडिएंट्स अच्छे से मिल जाएं, तो पूरे फेस और नेक पर मास्क की एक जैसी लेयर बनाएं। 15-20 मिनट के लिए ऐसा ही रहने दें। ठंडे पानी से धो लें और वीक में दो बार इसे रिपीट करें।
बेसन के साथ
1 टेबलस्पून दही, 2 टीस्पून बेसन और कुछ शहद की बूंदे मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बनाएं। फेस और नेक पर अप्लाई करें। 20 मिनट के लिए ऐसा ही रहने दें और उसके बाद पानी से धो लें।
2. आलू से तैयार ब्लीच
आलू में स्किन के लिए नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं। यह विटामिन सी का अच्छा सोर्स है जो कि कॉम्प्लेक्शन को सुधारने में इफेक्टिव है। यह कोलेजन प्रोडक्शन भी बूस्ट करता है और स्किन को स्मूथ रखता है।
नीबू के साथ
एक मीडियम साइज आलू लें। इसका छिलका उतार लें और छोटे क्यूब्स में काट लें। ब्लेंडर में पीस लें। अब इसमें दो टीस्पून रोज़ वाटर, 1 टेबलस्पून नीबू का रस मिक्स करें और फेशियल ब्लीच तैयार कर लें।
इसे फेस और नेक पर एक जैसा अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए रहने दें। अब ठंडे पानी से धो लें। इस प्रोसेस को वीक में एक या दो बार रिपीट करें।
शहद के साथ
एक आलू को कद्दूकस कर लें और इससे जूस निकाल लें। इसे बोल में ले लें और इसमें 1 टीस्पून शहद मिला दें। मिक्स करें और फिंगर टिप से फेस पर मसलाज करें। 15-20 मिनट के लिए स्किन पर ऐसा ही रहने दें। फिर पानी से धो लें और हर अल्टरनेट डे इस प्रोसेस को बेहतर रिजल्ट के लिए रिपीट करें।
3. टमाटर से तैयार ब्लीच
टमाटर एसिडिक नेचर का होता है जिसकी वजह से यह हमारे स्किन टोन को बूस्ट करता है। टमाटर में पावरफुल एंटी ऑक्सीडेंट लाइकोपीन होता है, जो स्किन को यूवी डैमेज से बचाता है और स्किन को डार्क होने से रोकता है।
टमाटर का पल्प अप्लाई करें
एक मीडियम साइज़ के टमाटर को क्यूब्स में काटें। इन्हें ब्लेंडर में डालें और टमाटर का पल्प बना लें। पूरे फेस और नेक पर अप्लाई करें। फिंगरटिप से मसाज करें। 15-20 मिनट के लिए स्किन पर ऐसे ही छोड़ दें और पानी से धो लें।
कच्चे दूध के साथ
एक मीडियम साइज़ के फ्रेश टमाटर को कद्दूकस कर लें। इसका जूस एक बोल में निकाल लें। आधा कर कच्चा दूध लें और इसमें उतने ही अमाउंट में टमाटर का जूस मिला लें। मिक्स करें और इसे फेस, नेक और जिस भी बॉडी पार्ट की ब्लीचिंग करनी हैं, वहां अप्लाई करें। 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और पानी से धो लें। वीक में दो बार इस प्रोसेस को रिपीट करें।
4. एलोवेरा से तैयार ब्लीच
एलोवेरा स्किन के लिए सबसे अच्छे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स में से एक है। यह टैनिंग दूर करने और स्किन टोन को ब्राइट करने में हेल्प करता है।
चावल के आटे के साथ
चावल का आटा नेचुरल तरीके से स्किन व्हाइटनिंग और डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह फेस ब्लीच तेजी से काम करता है और सभी स्किन टाइप के लिए पूरी तरह से ऑर्गेनिक है।
एक बोल में एलोवेरा लीफ़ से जेल निकालकर अलग रख लें। इसमें 1 टेबलस्पून चावल का आटा मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पहले फेस को क्लीन कर लें और सूखा लें। अब फेस पर इस ब्लीच को अप्लाई करें। 20-25 मिनट ऐसे ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस प्रोसेस को दो वीक में एक बार तो कर ही लें।
खीरा और बेसन के साथ
खीरा को कूलिंग और सूदिंग माना जाता है और यह स्किन लाइटनिंग को प्रमोट करने वाला पावरफुल इंग्रेडिएंट है। एलोवेरा जेल में खीरे का पल्प, बेसन और नीबू का रस डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे फेस और नेक पर लगाएं और पेस्ट सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।
लीजिए! अब ये होममेड ब्लीच रेसिपीज़ आपके सामने हैं और जो भी मेथड आपको आसान लग रही हों, वह अप्लाई करें। स्किन व्हाइटिंग और टैन रिमूवल के लिए होममेड ब्लीच बेस्ट है क्योंकि आपको किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का अब कोई डर नहीं है।