विंटर में स्कार्फ आप लगाते हैं…बिलकुल अच्छी बात है… लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्कार्फ हेयरस्टाइल भी विंटर में काफी ट्रेंड में है। स्कार्फ हेयरस्टाइल से आप अपने स्टाइल कोशंट को रेज़ कर सकते हैं। आपको बस कुछ स्टाइलिंग ट्रिक्स जानने होंगे ताकि आप किसी भी तरह के स्कार्फ के साथ हेयरस्टाइल बना पाएं।
तो चलिए इस ब्लॉग में आपको 4 तरह के स्कार्फ हेयरस्टाइल के बारे में बताएं, जो कि आपको स्टाइलिश बनाने में पूरा कंट्रिब्यूट करेंगे।
नॉट एट द टॉप
इसके लिए हेयर को क्राउन पर अरेंज करना होता है। इन्हें अरेंज करने के बाद ट्विस्ट करके बन बना लें। बस आपको यहां स्कार्फ नॉट करना है। इसे हेयर वॉश के दूसरे या तीसरे दिन बाद आप इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं, क्योंकि हेयर ट्विस्ट करने में ईज़ी रहते हैं।
रॉक विद हाफ बन
हाफ बन बनाने से पहले हेयर पर ड्राई शैंपू लगा लेंष इससे हेयर का एक्स्ट्रा ऑयल एब्ज़ॉर्ब हो जाएगा। हेयर को दो हॉरिजॉन्टल पार्ट में डिवाइड करें और अपर पार्ट का बन बनाएं। हेयर टाई से सिक्योर कर स्कार्फ को हेयर टाई के ऊपर बांध लें। आप चाहें तो ओपन हेयर को कर्ल कर लें।
डबल लो बन
यह स्टाइल बनाने से पहले हेयर सीरम यूज़ जरूर कर लें ताकि आपके बाल सॉफ्ट बने रहे और उलझे नहीं. इसे बनाने के लिए आपको बालों की बीच की मांग निकालना होगी इसके बाद दोनों तरफ लो पोनीटेल बनाएं और ट्विस्ट कर के बेस पर बन बना लें। पिन की हेल्प से हेयर को स्कार्फ से कवर भी कर सकते है।
ब्रेड स्टाइल
हेयर के सेंटर से पार्टिंग करें। दो सेक्शन लें और पिगटेल ब्रेड की पार्टिंग निकाल कर दो सेक्शन कर लें और इनका पिगटेल ब्रेड बना लें। साइड की ब्रेड को क्रॉस करके कान के पास ले जाएं और पिन से सिक्योर कर लें। स्कार्फ को ब्रेड के साथ ऐड कर लें।
स्कार्फ की हेल्प से किसी भी हेयर स्टाइल का लुक बदला जा सकता है। ये 4 स्कार्फ हेयरस्टाइल आपको दूसरों से अलग दिखाने में हेल्प करेंगी।