हर कोई क्लीयर और ग्लोइंग स्किन चाहता है। वैसे परफेक्ट स्किन जैसी कोई चीज़ नहीं होती है, लेकिन हाइपरपिग्मेंटेशन जैसे स्किन इश्यूज़ आपके स्किन टोन को अनइवन अपीयरेंस देती है। आपने भी नोटिस किया होगा कि आपके फेस के कुछ एरिया में आपका स्किन टोन डार्क होता है। ये प्रॉब्लम आइज़ और माउथ के आसपास ज़्यादा होती है। ये अनइवन स्किन टोन आपको परेशान कर सकता है।
अब मेकअप में आप फेस प्राइमर और कंसीलर और फाउंडेशन के लेयर से इन अनइवन पैचेस को छुपा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप स्किन टोन को नेचुरली इवन कर सकते हैं। बेहतर होगा कि अनइवन स्किन टोन को मेकअप से हाइड करने की बजाए आप इन्हें ट्रीट करने के लिए ऑर्गेनिक और नेचुरल तरीके तलाश लें।
यहाँ ऐसे 4 आसान तरीके बता रहे हैं जिसके ज़रिए आप अनइवन स्किन टोन से छुटकारा पा सकते हैं
1. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा कई स्किन इश्यूज़ के ट्रीटमेंट में इफेक्टिव है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है। बेकिंग सोडा में मौजूद मिनरल्स और कार्बोनेट सॉल्ट आपकी स्किन पर दिख रहे धब्बों को हल्का करने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
बेकिंग सोडा और थोड़े से पानी के साथ पेस्ट बना लें। पेस्ट को स्किन पर लगाएं और अपनी फिंगरटिप्स का यूज़ करके हुए सर्कुलर मोशन फेस को थोड़ा सा स्क्रब करें। इसे लगभग 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
2. ऐपल साइडर विनेगर और प्याज का रस
ऐपल साइडर विनेगर स्किन, नेल्स, हेयर की अच्छी हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इसे प्याज के रस के साथ मिलाने पर, यह डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए एक बेहतरीन रेमेडी के रूप में काम करता है।
प्याज को कट कर लें और इसका रस निकाल लें। इस रस को ऐपल साइडर विनेगर के बराबर हिस्से में मिला लें। इस मिक्स्चर को पूरे फेस पर लगाएं और से 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। ठंडे पानी से धो लें।
3. दही
दही में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन टोन को इम्प्रूव करते हैं और स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करते हैं। यह स्कार्स, सनटैन और अनइवन पिगमेंटेशन के इफेक्ट्स को हल्का करने में हेल्प करता है। अनइवन स्किन टोन से छुटकारा पाने के लिए वीक में कई बार अपने फेस पर दही का मास्क लगाना चाहिए। आप फ्रेश दही में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं।
4. मुलतानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए पहचाना जाता है। यह पोर्स से सभी इम्प्यूरिटीज़ को क्लीन करने और एक्ने को रोकने में भी हेल्प करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी को पानी या दूध के साथ मिलाकर एक फाइन पेस्ट बना लें। पेस्ट को पूरे फेस पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप इस प्रोसेस को वीक में एक बार रिपीट कर सकते हैं।
अब आपकी स्किन किसी भी कारण से अनइवन टोन में दिखने लगी हो, लेकिन आपके पास इसका ट्रीटमेंट है और वह भी एकदम नेचुरल!! इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के साथ अब क्लीयर स्किन पाएं और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाएं।