वेडिंग प्रिपरेशन खूब तेजी से चल रही होंगी। अब ब्राइड्स के लिए तो सांस लेने की फुरसत नहीं होगी क्योंकि कितनी सारी चीज़ें फाइनल करनी होती है क्योंकि हर चीज़ आपकी च्वॉइस की होती है। घरवाले पूरा ख्याल रखते हैं कि ब्राइड्स-टू-बी के फेवरेट्स, उनकी च्वॉाइस के हिसाब से सारे अरेंजमेंट्स करें। आपने अपना वेडिंग ड्रेस फाइनल कर लिया है तो फटाफट से ब्राइडल हील्स के बारे में भी प्लान कर लें।
कई ब्राइड्स लास्ट मोमेंट पर इसे चूज़ करती है और फिर मन मुताबिक हील्स न मिलने पर एडजस्ट करना पड़ता है। हम चाहते हैं कि आपको एडजस्टमेंट न करना पड़े, तो इसके लिए पहले ये डिसाइड कर लें कि आपको किस टाइप की ब्राइडल हील्स पहनना है।
इस ब्लॉग में आपको टॉप 5 ब्राइडल हील्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें से आप चूज़ कर सकते हैं।
1. गोल्डन स्टिलेटोज
इनकी फैशन एवरग्रीन है, कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ब्राइडल लुक को एन्हैंस करने वाले गोल्डन डीटेलिंग हील्स ज़रूर ट्राई करें।
2. स्टोन स्टडेड पीप टोज़
ग्लैमरस ब्राइडल लुक चाहिए तो स्टोन स्टडेड पीप टोज़ पहनें। यह वेडिंग के हर आउटफिट पर फिट बैठेगी। साड़ी, लहंगा या ग्राउन कुछ भी पहन लें।
3. एम्ब्रॉइडर्ड गोल्डन वेजेज
कम्फर्ट भी चाहिए और लुक एन्हैस भी करना है, तो यह परफेक्ट च्वॉइस है। इस वेजेज को आप शादी के बाद भी आउटिंग पर पहन सकते हैं।
4. एम्बेलिश फ्रन्ट
यह किसी भी ब्राइडल ड्रेस के लुक को एन्हैन्स कर सकता है और मिनिमल ब्राइडल लुक के लिए भी परफेक्ट है।
5. रोज़ गोल्ड ट्रांसपेरेंट हील्स
प्योर गोल्डन कलर आपका फेवरेट नहीं है, तो आप रोज़ गोल्ड हील्स जरूर अच्छा लगेगा। ये ट्रांसपरेंट हील्स क्लीन लुक देते हैं।
तो डियर ब्राइड्स-टू-बी…आपको जल्दबाज़ी में सिलेक्शन नहीं करना चाहिए। इसमें कंफर्ट और स्टाइल दोनों ही मैटर करते हैं। चलिए हमें कमेंट्स सेक्शन में बताइए कि आपकी इनमें से क्या च्वॉइस है।