मैरिड हैं, तो टो रिंग पहनने का रिचुअल फॉलो कर ही रही होंगी। अब इसे फॉलो करना ही तो क्यों न ज़रा स्टाइल से करें। बिलकुल! टो रिंग के फैशन को अगर आप अब तक इग्नोर करते आए हैं, तो आज ही इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि यह आपके स्टाइल कोशंट को अप करने का काम करेगा। कुछ भी पहन लिया… वाला कॉन्सेप्ट नहीं चलेगा। आपको सोच समझकर टो रिंग परचेज़ करनी चाहिए।
वैसे भी कितना अच्छा रहे अगर आपका ज्वेलरी बॉक्स तरह-तरह की टो रिंग्स से भरा हुआ हो और आप ओकेशन, ड्रेस के अकॉर्डिंग इसे चेंज करके पहनें!! तो चलिए आपकी थोड़ी हेल्प करते हैं…यहाँ 5 टो रिंग पैटर्न बता रहे हैं, जिन्हें कम से कम आपको अपने ज्वेलरी बॉक्स में ज़रूर शामिल कर लेना चाहिए।
1. कुंदन टो रिंग
कुंदन मेरा पर्सनल फेवरेट है। भले ही यह टो रिंग आप डेली बेसिस पर नहीं पहन सकते हैं लेकिन ओकेशनली आप पहनेंगे तो अगर ही लुक और स्टाइल नज़र आएगा। इस स्पेशल ओकेशन टो रिंग को ज़रूर अपने कलेक्शन में शामिल करें।
2. पायल टो रिंग
पायल टो रिंग में एक स्ट्रिंग होती है जो कि पायल और रिंग को कनेक्ट करती है। वैसे तो यह टो रिंग ब्राइडल परपज़ के लिए है लेकिन आप इसे स्पेशल ओकेशन पर भी पहन सकते हैं। क्यों ना इस करवाचौथ और दिवाली आप इसे ट्राई करें!!
3. बीडेड टो रिंग
बीडेड टो रिंग इंडो-वेस्टर्न लुक देती है। वैसे भी यह यंग गर्ल्स की फेवरेट्स है। ज्यादातर बीडेड टो रिंग्स एलास्टिक वाले होते हैं, इसलिए ये किसी भी टो साइज़ को फिट हो जाते हैं और पहनने पर बहुत कम्फर्टेबल होते हैं।
4. सिल्वर टो रिंग विद स्टोन
एक खूबसूरत सिल्वर रिंग और आपके च्वॉइस के स्टोन से बेहतर क्या हो सकता है? सिल्वर स्टोन टो रिंग हमेशा ट्रेंड में रहती है। आप इसे डेली बेसिस पर भी पहन सकते हैं या फिर ड्रेस के अकॉर्डिंग मैच कर सकते हैं।
5. प्लैन बैंड्स
अगर आप प्लैन और सिम्पल लुक चाहते हैं, तो आपके पास अपने टोज़ के लिए प्लैन बैंड्स होना चाहिए। आप अगर अपने स्टाइल कोशंट को अप करना चाहते हैं तो फंकी नेल पेंट और डिज़ाइन यूज़ करें जो कि आपकी रिंग को कॉम्प्लीमेंट करे।
अब अपने ज्वेलरी बॉक्स में इन टो रिंग्स से भरने की तैयारी कर लीजिए क्योंकि ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट को एन्हैंस करेगी। हमें कमेंट्स सेक्शन में ज़रूर बताइए कि आपका फेवरेट टो रिंग पैटर्न कौन सा है!! चलिए “सोलह श्रृंगार” के इस डेकोरेटिव पीस को थोड़ा स्टाइलिश तरीके से कैरी करें!!