ब्लैकहेड्स…ऊप्स! फ़ील्स सो इरिटेटिंग ना??? ये तो लगभग हर किसी के स्किन से रिलेडेड इश्यू है और इस इश्यू को लगभग हर दूसरे वीक एड्रेस करना होता है। अगर नहीं किया तो स्किन का ग्लो अफेक्ट होता है और वाकई यह फेस की ब्यूटी बिगाड़ने का काम करता है। ये नज़र आने लगे तो देखने वाले समझ जाते हैं कि स्किन केयर रुटीन पर हमारा ध्यान नहीं है।
स्किन की क्लींज़िंग ठीक तरीके से न करने पर ब्लैकहेड्स जैसी प्रॉब्लम हो जाती है। पॉल्यूशन के अलावा लाइफस्टाइल, हार्मोन इम्बैलेंस कुछ ऐसे कारण है जो कि ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम बढ़ाते हैं। ज्यादातर ब्लैकहेड्स नोज़ और चिन के आसपास देखने को मिलते हैं। चीक्स के आसपास भी ब्लैकहेड्स फेस की ब्यूटी बिगाड़ने का काम करते हैं।
पोर्स में जब ऑयल और डेड स्किन भर जाती है, तब ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम्स होने लगती है। इससे स्किन ब्लैक पड़ जाती है। ब्लैकहेड्स का रूट अंदर तक होता है जिसकी वजह से इन्हें रिमूव करना ईज़ी नहीं होता। अब ऐसे में अगर कहीं पार्टी में या डेट पर जाना हो तो क्या करें? ऐसे ब्लैकहेड्स के साथ तो आपको कहीं जाने की इच्छा नहीं होगी। अब ऐसे में हमारे पास ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के क्विक और ईजी ट्रिक्स हैं जिससे आप ब्लैकहेड्स से झटपट छुटकारा पा सकते हैं और पार्टी या डेट के लिए रेडी हो सकती हैं।
1. दालचीनी और नीबू का रस
एक बोल में 1 टेबलस्पून दालचीनी, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा-सा नीबू का रस मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें। इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। ब्लैकहेड्स नज़र नहीं आएंगे और स्किन ग्लो करने लगेगी। दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन में इम्प्रूव करती है और स्किन पोर्स को टाइट करती है, जबकि नीबू अपने एंटीबैक्टेरियल क्वॉलिटीज़ के कारण ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स को कम करने में हेल्प करता है।
2. एग व्हाइट्स
एग व्हाइट्स को फेंट लें और इसमें लगभग दो टीस्पून नीबू का रस मिलाएं। एग व्हाइट्स के इस मास्क को अफेक्टेड एरिया पर लगाएं। इस लेयर को ड्राई होने दें। सेंकर्ड लेयर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए रखें। अब पानी से मास्क को रिमूव कर लें।
एग व्हाइट्स में ऐसे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो कि स्किन के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं और इसे फेस मास्क के रूप में लगाया जाता है। वे आपके पोर्स को भी टाइट कर सकते हैं और ब्लैकहेड्स को रिमूव सकते हैं।
3. क्ले या चारकोल मास्क
मास्क स्किन को क्लीन और सॉफ्ट रखने का शानदार तरीका है, विशेष रूप से क्ले और चारकोल जैसे मास्क जो स्किन को डिटॉक्सीफाई करने में हेल्प करते हैं। ओपन पोर्स में जमा डर्ट को क्लीन करते हैं।
4. पोर स्ट्रिप्स
ब्लैकहेड्स के इंस्टेंट रिमूवल के लिए पोर स्ट्रिप्स इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन मार्केट में मौजूद पोर स्ट्रिप्स की बजाए आप इसे घर पर ही बना लें। नैचुरल पोर स्ट्रिप्स किसी भी तरह से स्किन प्रॉब्लम पैदा नहीं करेंगे। चीनी और शहद से पोर स्ट्रिप्स बनाने के लिए पैन लें। इसमें चीनी और शहद इक्वल अमाउंट में डालें और इसे गर्म करें। ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगाएं और 15 मिनट बाद रिमूव कर लें। फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। शहद में एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज़ होता है और चीनी से स्किन को नैचुरल एक्सफोसिएंट कर सकते हैं। इनका यह पेस्ट पोर्स से ब्लैकहेड्स रिमूव में हेल्प करेगा।
5. बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट
बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर है, तो यह ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में हेल्प कर सकता है। टूथपेस्ट के साथ एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं और ब्लैकहेड्स के लिए क्विक और नैचुरल ट्रीटमेंट तैयार है। अब इस पेस्ट को नोज़ या अफेक्टिव एरिया पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए स्क्रब करें ताकि सभी दिखाई देने वाले ब्लैकहेड्स निकल जाएं।
तो माय डियर फ्रेंड्स!! ब्लैकहेड्स की टेंशन लेना छोड़ दें क्योंकि ये तरीकें आपको इन इरिटेटिंग ब्लैकहेड्स से जल्दी छुटकारा दिलाएंगे। इनमें से जो मेथड आपको ईज़ी लग रही हो, वो अप्लाई करें और स्किन को ग्लो को बिगाड़ने वाले ब्लैकहेड्स को रिमूव करें।