आई मेकअप आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकता है यानी आपको आई मेकअप पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है। अब हमें ओकेशन के हिसाब से अलग-अलग आई मेकअप ट्राई करने चाहिए तभी तो ओवर ऑल लुक एन्हैंस होगा। अगर आप अभी तक एक ही तरह के आई मेकअप कर रहे हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में आपको 5 बोल्ड आई मेकअप लुक्स बता रहे हैं।
बोल्ड आई मेकअप से मतलब यह नहीं है कि आप केवल इन्हें पार्टीज़ में ही अप्लाई कर सकते हैं और किसी भी ओकेशन पर ये बोल्ड आई लुक दे सकते हैं और कॉम्प्लीमेंट पा सकते हैं।
1. रेट्रो आई मेकअप
यह लुक आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में हेल्प करता है। स्किन टोन के हिसाब से अर्दी या पीच मैट ब्लश चुनें। चूंकि यह बोल्ड लुक है, इसलिए येलो या वाइट जैसे ब्राइट शेड अप्लाई करें। इस लुक के लिए अपर और लोअर लैशेज पर ज्यादा मस्कारा अप्लाई करें।
2. डार्कब्लू स्मोकी आइज़
स्मोकी आई मेकअप ट्रेंड में है। अपनी आईज़ पर डार्क शैडो लगाना होगा और इसे प्रॉपरली ब्लेंड करना होगा। डार्कब्लू इफेक्ट शानदार रहेगा। स्मोकी आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर के आईशैडो बेस को डार्क कलर के साथ लगाएं।
3. ब्राइट कलर्ड आई लुक
ब्राइट कलर्ड आई मेकअप स्टाइलिश, बोल्ड दिखने के साथ इंडियन लुक देता है। ब्राइट आई लाइनर और शेडोज़ के साथ ट्यून करेंगे। मैग्नेटिक पिंक को ब्लैक आई शेडो के साथ ब्लैंड कर सकते हैं। गोल्डन शेडो भी यूज़ कर सकते हैं।
4. पिंक ह्यूज
सॉफ्टर शेड चूज़ करें। अगर सॉफ्टर पिंक आई मेकअप कर रहे हैं तो पेल पिंक आईशैडो का इस्तेमाल करें जिसे शेड को कुछ डीप और ब्राइटर कलर्स के साथ पेयर करें।
5. डूई लुक
सिम्पल लुक चाहिए तो डूई आई मेकअप लुक करें। यह वेट और स्लीक लुक के लिए बेहतर होगा। पहले हाइड्रेटिंग मास्कअप्लाई करें जो कि ड्राईनेस और डलनेस दूर करेगा और मॉइश्चराइज करने में हेल्प करेगा। न्यूड शेड यूज करें जिसमें किसी तरह का शिमर न हो। अपर आइलिड पर भी अप्लाई करें।
तो देखा आपने इन आई मेकअप के साथ आप बेहद गॉर्जियस नज़र आ सकते हैं। आपको बस अपने मेकअप के साथ इन्हें जैल करना होगा। तो अब नेक्स्ट टाइम आप कौन सा आई मेकअप ट्राई कर रहे हैं, हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइए।