अगर आप बुक लवर्स हैं, तो आपको अपनी बुक्स से बेहद प्यार होगा और आप हमेशा ही उन्हें ऑर्गनाइज़ रखते होंगे। अब ऑर्गनाइज़ रखने के लिए आप क्या करते हैं? क्या आप केवल एक रैक में इसे अरेंज कर देते हैं या टेबल ड्रॉर में रख देते हैं। आपने कभी बुकशेल्फ डेकोर का सोचा है। अगर नहीं तो अब सोच लीडिए।
बुकशेल्फ किसी भी रूम की लुक और स्टाइल को एन्हैंस करता है। ज़रूरी नहीं कि बुकशेल्फ भारी भरकम और बड़ा हो। अपने स्पेस के हिसाब से आप बुकशेल्फ चुन सकते हैं।
चलिए इस ब्लॉग में जान लीजिए 5 तरह के बुकशेल्फ डिज़ाइन आइडियाज़।
1. स्केटबोर्ड बुकशेल्फ
अगर आप वाकई एक कूल बुकशेल्फ की सर्च कर रहे हैं तो स्केटबोर्ड से कूल कुछ नहीं है। जिनके पास स्केटबोर्ड है, वे उससे यूनिक और क्रिएटीव बुक शेल्फ बना सकते हैं। बुक स्टोरेज के लिए यह शानदार आइडिया है। स्केटबोर्ड बुकशेल्फ किसी टीनेजर रूम के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।
2. वॉल बुकशेल्फ
वॉल बुकशेल्फ एक एवरग्रीन और क्रिएटीव आइडिया है अपने बुक स्टोरेज के लिए। ये आप लिविंग रूम, बेडरूम या स्टडी रूम में तैयार करवा सकते हैं।
3. ट्री बुकशेल्फ
ट्री बुकशेल्फ मिनिमलिस्ट डेकोर का अच्छा तरीका है। मिनिमलिस्ट ट्री बुकशेल्फ में कई किताबें स्टोर कर सकते हैं। साथ ही यह बुक केस अपने आप में एक शानदार डेकोरेशन है।
4. हैंगिंग बुकशेल्फ
बुक शेल्फ के लिए रूम में स्पेस नहीं है, तो हैंगिग बुक शेल्फ चुनिए। हैंगिंग बुक शेल्फ आपके बेडरूम, लिविंग रूम या यहां तक कि कमर्शियल स्पेस में भी कमाल की लगेगी।
5. एनिमल बुकशेल्फ
आप बुक शेल्फ की डिज़ाइन एनिमल शेप की बनवा सकते हैं और अपने रूम को एक यूनिक लुक दे सकते हैं। आप कैमल, शीप, एलिफेंटट, ज़ेबरा, जिराफ जैसी एनिमल्स के शेप वाला बुक शेल्फ वाकई इंटीरियर को एन्हैंस करेगा।
तो चलिए अब आप अपने इंटीरियर में बुक्स के लिए थोड़ा टाइम निकालिए और इन्हें ऑर्गनाइज़ क्रिएटिव तरीके से कीजिए।