मेकअप परफेक्ट हो… हर किसी की यही विश होती है। अब परफेक्ट मेकअप हो ना हो, लेकिन इस बात का एक्स्ट्रा केयर रखना ज़रूरी है कि हम मिस्टेक्स अवॉइड करें। बाकी तो अपने आप प्रैक्टिस के साथ एक्सपर्टाइज़ आ जाता है। किसी भी तरह के ब्यूटी डिज़ास्टर को अवॉइड करने के लिए आपको यह जान लेना चाहिए कि कॉमन मिस्टेक्स कहां होती है।
अगर आपने यह जान लिया कि मिस्टेक्स कैसे और कहां हो सकती है, तो आप मान लीजिए कि फ्लॉलेस मेकअप में आप माहिर होने की तरफ बढ़ रहे हैं।
इस ब्लॉग में ऐसे ही कुछ कॉमन मेकअप मिस्टेक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि आपको अवॉइड करने चाहिए।
1. मेकअप-रेडी स्किन
आप चाहे कि आप स्किन का डेली और वीकली केयर न करें और उसके बाद भी स्किन ग्लो करे, तो ऐसा कैसे पॉसिबल है। अब ऐसी रफ़ और डल स्किन पर मेकअप अप्लाई करेंगे तो क्या आपको लगता है कि जो रिजल्ट आप चाहते हैं, वो नज़र आएगा। नहीं.. बिलकुल नहीं! तो माय डियर फ्रेंड्स! फ्लॉलेस मेकअप के लिए स्मूथ कैनवास चाहिए यानी स्मूथ स्किन। इसलिए स्किन को पहले से मेकअप के लिए रेडी करना ज़रूरी है। वीकली एक्सफोलिएशन करें। एक्सफोलिएटर डेड सेल्स रिमूव करेगा। डेली मॉइस्चराइज़िंग मिस न करें। वैसे भी मेकअप के पहले भी मॉइस्चराइज़ करना ज़रूरी है। स्किन स्मूथ नहीं होगी तो प्रोडक्ट को स्किन पर ब्लेंड करना मुश्किल होगा।
2. ओवर फाउंडेशन
अगर आप फाउंडेशन को मास्क की तरह अप्लाई करेंगे तो फ्लॉलेस मेकअप कैसे कर पाएंगे। प्लीज़! ध्यान रखें कि कहीं आप बहुत सारा फाउंडेशन अप्लाई तो नहीं कर रहे हैं। स्पॉट्स को हाइड करने के चक्कर में कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा है। इससे मेकअप बेस बिगड़ जाएगा।
3. फाउंडेशन कलर
कहीं आप अब तक स्किन के नेचुरल कलर से डार्क कलर वाला फाउंडेशन यूज़ तो नहीं कर रहे थे? अगर ऐसा है तो आज ही फाउंडेशन चेंज कर लीजिए और अपने स्किन टोन से लाइट कलर वाला फाउंडेशन लेकर आएं। स्किन के अकॉर्डिंग से परफेक्ट फाउंडेशन शेड ढूँढने में दिक्कत आ रही हो, तो प्रोफेशनल हेल्प लें।
4. ब्लश स्किप न करें
स्किन लाइफलेस नज़र न आए इसके लिए ब्लश काम आता है। यह फ्लश्ड चीक्स और कॉम्प्लैक्शन को नेचुरल शो करने वाला रोज़ी ग्लो देता है। इसलिए ब्लश का स्टेप स्किन न करें।
5. ब्लेंडिंग
आपने सही प्रोडक्ट चूज़ किया हो, सही अमाउंट में अप्लाई किया हो, लेकिन अगर इन्हें स्किन पर सही तरीके से ब्लेंड नहीं किया तो सब मैस हो जाएगा। अनब्लेंडेड फाउंडेशन, हार्श लाइन्स पूरा लुक बिगाड़ देते है। फाउंडेशन और कंसीलर को ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर को करेक्टली यूज़ करें।
तो ब्यूटीज़! आपने देखा कि कितनी छोटी-छोटी मिस्टेक्स आपके मेकअप को बिगाड़ने का काम करती है और इनका ध्यान रखकर आप डिफरेंस क्रिएट कर सकते हैं। तो चलिए फ्लॉलेस मेकअप से अल्ट्रा ग्लैमरस बनने की विश पूरी करें।