क्या आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं? एक टाइरिंग वर्कोहॉलिक लाइफ से या फिर स्ट्रेस्फुल बोर्ड एक्साम्स से ब्रेक लेने के लिए हॉलिडे से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता !!
अब सवाल ये है कि आप डॉमेस्टिक ट्रिप पर जाना चाहते हैं या इंटरनेशनल ट्रिप ?? वैसे तो हम सभी का ड्रीम होता है इंटरनेशनली ट्रिप करने का। लेकिन पहले बजट, टाइम, फिर वीजा और छुट्टियों की टेंशन हमें उस बारे में सोचने ही नहीं देती!!
अगर मैं आपसे कहूँ कि अब आपक अब्रॉड के शहरों की खूबसूरती देखने के लिए इंडिया से बाहर जाने की जरूरत नहीं है तो ?? हाँ बिल्कुल सही सुना आपने !! आपको जान कर हैरानी होगी कि इंडिया में ऐसी बहुत सी जगह हैं जो आपको बिल्कुल अब्रॉड की डेस्टिनेशन की याद दिलाएंगी !!
मतलब ना ही एक्स्ट्रा बजट की जरूरत और ना ही वीज़ा का झंझट !! अगर आप भी जानना चाहते हैं उन डेस्टिनेशंस के बारे में तो नीचे दी हुई लिस्ट पर एक नज़र डालें !
मुन्नार टी गार्डन, केरल / कैमेरॉन हाई लैंड्स, मलेशिया
मुन्नार टी गार्डन, केरल
मुन्नार हिल्स भगवान के अपने देश – केरल में हैं। हिल स्टेशन में लगभग 50 टी बैग्स हैं जिनमें बिल्कुल फ्री एंट्री है। आप इन हिल्स पर लोकेटेड टाटा टी म्यूजियम भी विजिट कर सकते हैं।
कैमेरॉन हाई लैंड्स, मलेशिया
मुन्नार घूमने का सबसे अच्छा टाइम सर्दियों में दिसंबर से फरवरी तक का होता है। और भी एक्साइटिंग और फन एक्टिविटीज के लिए, आप गार्डन के चारों ओर स्लोप्स पर साइकिलिंग कर सकते हैं या फिर आप टी हार्वेस्टिंग में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं।
थार रेगिस्तान, जैसलमेर / सहारा रेगिस्तान, अफ्रीका
थार रेगिस्तान, जैसलमेर
इसे ग्रेट इंडियन डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है, यह नॉर्थ ईस्टर्न रेगिस्तान 77,000 वर्ग मील (200,000 वर्ग किमी) के एरिया को कवर करता है और दुनिया का 18वां सबसे बड़ा और सबसे घनी आबादी वाला रेगिस्तान है।
सहारा रेगिस्तान, अफ्रीका
पाकिस्तान के बॉर्डर से लगा यह रेगिस्तान, सहारा रेगिस्तान जितना ही खूबसूरत लगता है। खूबसूरत और ब्राउन कलर के अलग अलग शेड्स के इन रेत के टीलों पर से सनसेट देखना और कैमल सफारी करना बहुत अमेजिंग लगता है। अगर आप भी थार रेगिस्तान को घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दिसंबर से जनवरी तक का टाइम सबसे अच्छा है।
अलाप्पुझा, केरल / इटली
अलाप्पुझा, केरल
इसे पहले “एलेप्पी” के नाम से जाना जाता था। साउथ की ये खूबसूरत और पॉपुलर डेस्टिनेशन, आपको केरल के बैकवाटर के जरिये एक मेमोरेबल जर्नी पर ले जाती है। आप “केट्टुवल्लम” नाम के हाउसबोट पर सवार होकर फिशिंग, कॉयर बनाने और प्रॉन फार्मिंग को एन्जॉय कर सकते हैं। शहर में हर साल अगस्त के दौरान स्नेक बोट रेस आयोजित की जाती है, जो टूरिस्ट्स और लोकल्स को बहुत वाइडली अट्रैक्ट करती है।
इटली
आप यहाँ की ग्रीनरी, बत्तखों और पक्षियों के पैनोरमिक व्यू को एन्जॉय कर सकते हैं क्योंकि जब आप पानी में ग्लाइड ऑन करते हैं, तो आपको वेनिस में होने का एहसास होता है।अलाप्पुझा घूमने का सबसे अच्छा टाइम नवंबर से फरवरी के सर्दियों के महीनों के दौरान होता है।
अंडमान निकोबार आइलैंड्स / थाईलैंड
अंडमान निकोबार आइलैंड्स
ट्रॉपिकल क्लाइमेट की वजह से पूरे साल टूरिस्ट्स की पहली पसंद होती है आइलैंड्स। पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार की राजधानी, जिसे ऐन्शिएंट टाइम के आइलैंड्स का गेटवे भी कहा जाता है। पोर्ट ब्लेयर ट्रॉपिकल पेड़ पौधों, जानवरों और करीब 270 ब्रीड्स के पक्षिओं से भरा हुआ है।
थाईलैंड
पोर्ट ब्लेयर बिल्कुल थाईलैंड के फी फी आइलैंड की तरह दिखता है। इंडियंस में ये फोटोग्राफी, स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए फेमस है।
चैरी ब्लॉसम शिलॉन्ग, मेघालय / चैरी ब्लॉसम, जापान
चैरी ब्लॉसम शिलॉन्ग, मेघालय
जापान ने अपने चैरी ब्लॉसम की इतनी मार्केटिंग की है कि पूरा देश अब इन खूबसूरत गुलाबी फूलों और माउंट फ़ूजी का सीनोनिमस बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैरी ब्लॉसम इंडिया में भी होता है? अगर आप मिड नवंबर में शिलांग जाते हैं तो आप ब्यूटीफुल पिंक ब्लूमिन्ग ट्रीज की रौ को देख सकते हैं – हिमालयन चेरी ब्लॉसम।
चैरी ब्लॉसम, जापान
हमारे पास इंडिया में बहुत सारे नेचुरल वंडर्स हैं, लेकिन लोकल्स ये समझ नहीं पाते कि टूरिस्ट्स एक्चुअली शिलॉन्ग में सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं। हाल ही में, इन इंडियन चैरी ब्लॉसम की ओर अटेंशन सीक करने के लिए, शिलांग, मेघालय में एक इंटरनेशनल चैरी ब्लॉसम फेस्टिवल शिलांग शुरू किया गया था। इस टाइम में हाईकिंग और ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर का मजा आप उठा सकते हैं।
तो देखा आपने !! ये इंडियन डेस्टिनेशंस अब्रॉड की डेस्टिनेशंस से कितनी मिलती-जुलती है। अब आप जल्दी से एक ट्रिप प्लान कीजिये और इन नेचुरल वंडर्स को एक्स्प्लोर करना शुरू कर दीजिये।
अगर आपको मेरा ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करना मत भूलियेगा !! अब मैं आपसे मिलूंगी अगले अमेजिंग से ब्लॉग में !! तब तक के लिए खुद से प्यार कीजिये और खुद का ख्याल रखिये…