कोई भी गेस्ट घर पर आता है, तो सबसे पहले डाइनिंग रूम में एंटर करता है। आप डाइनिंग रूम का कितना भी अच्छा डेकोर कर लें, लेकिन डाइनिंग टेबल का डेकोर इग्नोर तो नहीं कर रहे हैं। डाइनिंग टेबल का डेकोर गेस्ट को इम्प्रेस करने का सबसे ईज़ी तरीका है। डाइनिंग टेबल की सेटिंग को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप कुछ ईज़ी तरीके अपना सकते हैं और इसके लिए बहुत ज्यादा एक्सेंस की ज़रूरत नहीं है।
चलिए ब्लॉग में जान लीजिए कि आप डाइनिंग टेबल की शानदार सेटिंग से गेस्ट को कैसे इम्प्रेस करें।
1. सेंटर पीस
डाइनिंग टेबल पर सेंटर पीस अभी तक नहीं प्लेस किया है, तो जल्द ही कर लीजिए क्योंकि इस छोटे से एफर्ट से आपके गेस्ट वेलकम फील करेंगे। फ्रेंड्स या रिलेटिव्स के लिए वह एन्वायरमेंट क्रिएट करें जो आप उन्हें देना चाह रहे हैं। फ्लावर्स एक शानदार ऑप्शन होते हैं, ज़रूरी नहीं कि यह ग्रैंड सेंटर पीस ही हो। सेंटर पीस के लिए फ्लावर चूज़ करें लेकिन उनका डिफरेंट तरीके से यूज़ करें या किसी नैचुरल मटेरियल को सेंटर पीस बनाएं। फ्रूट्स बोल या कुछ फैंसी स्टैंड बोल भी सेंटर पीस बना सकते है।
2. कैंडल स्टैंड
आप डेकोर के लिए मेटल, वुडन, गोल्डन आयरन, क्रिस्टल, ट्रांसपरेट ग्लास होल्डर वाले कैंडल स्टैंड रख सकते हैं। कैंडल स्टैंड से लुक एन्हैंस होता है।
3. नैपकीन प्लेसमेंट
डाइनिंग टेबल पर नैपकीन नॉर्मल तरीके से रखेंगे, तो मज़ा नहीं आएगा। क्रिएटिव तरीके से नैपकीन का फ्लेसमेंट बहुत इफेक्ट डालेगा। नैपकीन से कोई शेप बनाकर आप उसे प्लेट में प्लेस कर सकते हैं। नैपकीन का कलर डाइनिंग रूम के डेकोर से मैच करेगा, तो शानदार रहेगा।
4. अट्रैक्टिव क्रॉकरी
क्रॉकरी के बिना डाइनिंग टेबल कैसी! तो डियर लेडीज़!! क्रॉकरी की भी थीम हो तो शानदार रहेगा। एक ही थीम की क्रॉकरी से पूरा डिनर सेट लगेगा। एल्यूमीनियम, मेलामाइन, टैराकोटा, अर्दनवेयर, स्टोन वेयर, बोन चाइना क्रॉकरी यूज़ करें और उन्हें शानदार स्टाइल में सेट करें।
पर तरीके से सेट करें। क्रॉकरी की थीम भी यह डिसाइड करेगी कि आपके डाइनिंग टेबल डेकोर कैसा है।
5. टेबल लिनन
लिनेन से टेबल का लुक ही चेंज हो जाएगा। स्टाइलिश, अफोर्डेबल टेबल लिनन ऑप्शन्स की कमी नहीं है। कलर्स, टेक्स्चर और पैटर्न में डिफरेंट लिनेन घर में रखें और खास गेस्ट्स के लिए सेफ रखें।
तो डियर फ्रेंड्स!! गेस्ट को इम्प्रेस करने के लिए रेडी हो जाइए। ये पाँचों टिप्स बेहद फायदेमंद है और नो डाउट!! गेस्ट खुश होकर ही जाएंगे और आपके इन डायनिंग टेबस डेकोर से स्पेशल फील करेंगे।