आपके नेल्स को एक्स्ट्रा केयर देने के लिए नेल मास्क फिलहाल लेटेस्ट क्रेज़ है। जैसे फेस मास्क फेस के लिए और हेयर मास्क हेयर के लिए ज़रूरी है, वैसे ही नेल मास्क की अपनी इम्पॉर्टेंस है। कॉन्स्टेंट सेनिटाइज़िंग, स्क्रबिंग, क्लिपिंग और बफिंग आपके क्यूटिकल्स को डिस्टर्ब करते हैं। इसमें कोई डाउट नहीं कि मेनीक्योर बेहद फायदेमंद है, लेकिन नेल केयर रूटीन में थोड़ा और आगे जाने की ज़रूरत है। नेल मास्क से डीप नरिशमेंट में हेल्प मिलेगी और नेल बेड की स्ट्रेंथ पर फर्क पड़ेगा। अपने नेल्स से ब्रेक लेना और वीक में एक बार मास्किंग बेनेफिशियल होगी।
आप स्टोर से लाकर भी यह काम कर सकते हैं, लेकिन जब घर में ही इंग्रीडिएंट्स अवेलेबल हो, तो क्यों न नेल्स को होममेड मास्क के साथ पैम्पर करें।
यहाँ 3 DIY नेल मास्क मेथड बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप हेल्दी, शाइनी और स्ट्रॉन्ग नेल्स पा सकते हैं।
1. लेमन और ऑलिव ऑयल
डैमेज्ड नेल्स को रीस्टोर करने, फिर से हेल्दी बनाने, रेसिड्यूल बिल्ड-अप रीमूव करने और डिस्कलर्ड नेल्स को ठीक करने के लिए यह एक बेहतरीन सॉल्यूशन है।
यह 3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और 1 टीस्पून लेमन जूस का सिम्पल मिक्स्चर रेडी करें। आपको बस अपने नेल्स को इस मिक्स्चर में सबमर्ज करना है और बस मैजिक का वेट करना है!
2. ऑरेंज जूस
हम सभी जानते हैं कि ऑरेंज जूस एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर है। यह आपके नेल्स की हेल्थ को इम्प्रूव करता है। ऑरेंज जूस में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या विटामिन ई ऑयल मिलाएं। अब आपको बस 10 मिनट के लिए नेल्स को इसमें सोक करन है। यह आपको नेल्स को ज़रूरी विटामिन बूस्ट देगा।
3. शिया बटर और टी ट्री ऑयल
डैमेज्ड क्यूटिकल्स को हील और नरिश करने में शिया बटर हेल्प कर सकता है। वहीं टी ट्री ऑयल फंगल इंफेक्शन को हील करने और स्टैंड नेल्स को ट्रीट करने के काम आता है। आप इसमें कोकोनट ऑयल भी मिक्स करें ताकि आपके क्यूटिकल्स मॉइस्चराइज़ हों।
आपको 2 टेबलस्पून शिया बटर, 1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल और 2 ड्रॉप टी ट्री एसेंशियल ऑयल मिक्स करना है। अच्छे से ब्लेंड करें और नेल्स पर अप्लाई करें। मसाल करें और 20 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर गुनगुन पानी से वॉश कर लें।
4. बनाना नेल मास्क
अपने नेल्स को रीहाइड्रेट करने का यह एक्सीलेंट सॉल्यूशन है। सिम्पली 1 टेबलस्पून हनी, 1 टेबलस्पून हैवी क्रीम और 1 टेबलस्पून केले का स्मूथ पेस्ट बनाएं। इस सॉल्यूशन को नेल्स पर अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। रूम टेम्परेचर वाले पानी से धो लें।
5. एग्स एंड हनी
हनी एंटी-इंफ्लैमेट्री और एंटी-फंगल एंजेंट है, वहीं एग योक नेल्स को स्ट्रेंथन करता है। एक एग योक, पानी, हनी और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल के एक या दो ड्रॉप लेकर मिक्स्चर बनाएं। इसे नेल्स पर अप्लाई करें और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
देखा आपने सिम्पल इंग्रीडिएंट्स से कितनी आसानी से घर पर नेल मास्क रेडी कर सकते हैं। हर चीज़ के लिए आपको स्टोर पर जाकर प्रोडक्ट परचेस करने की ज़रूरत नहीं है, जब आप आसानी सी घर पर ही अपना काम कर सकते हैं। इन नेल मास्क को रेग्यूलरली अप्लाई करेंगे, तो रिजल्ट अपने आप दिखने लगेगा।