किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले हम फेस वॉश करते हैं। कितनी ईज़ी प्रोसेर है ना फेस वॉश। इसमें क्या रॉकेट साइंस है? कुछ नहीं! लेकिन फेस वॉश का भी सही या गलत तरीका होता है। कभी-कभी फेस वॉश के दौरान की गई मिस्टैक्स आपकी स्किन को डैमेज कर सकती है। फेस वॉश बेसिक स्किन केयर रूटीन है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है।
इस ब्लॉग में जानते हैं क्या मिस्टैक्स आपको नहीं करनी चाहिए फेस वॉश करते समय:
सही फेस वॉश
आप फेस किससे वॉश कर रहे हैं, यह मैटर करता है। सभी की स्किन डिफरेंट होती है और आप फेस वॉश चूज़ करें तो अपनी स्किन का ध्यान ज़रूर रखें। अगर ड्राई या सेंसिटिव स्किन है, तो हाइड्रेटिंग और नॉनफोमिंग क्लींजर यूज़ करें। ऑयली या एक्ने प्रोन हैं तो फोमिंग या सैलिसिलिक एसिड वाला क्लींज़र चुनें।
पहले हैंड वॉश करें
फेस वॉश करने के पहले हैंड वॉश कर लें। जी हाँ आप कहीं गंदे हाथों से फेस वॉश तो नहीं कर रहे हैं। आपके हाथों की गंदगी फेस पर ट्रांसफर हो सकती है और बैक्टीरिया फेस पर लग जाते हैं। तो इस बात का ख्याल रखें।
बहुत ज़्यादा फेस वॉश न करें
क्वीनिंग ज़रूरी है लेकिन कहीं आप ओवर क्लीनिंग तो नहीं कर रहे हैं। यह देख लें। हर समय फेस वॉश करना सही हैबिट नहीं है। इससे आपके फेस के नेचुरल ऑयल भी हट जाते हैं। इससे स्किन ड्राई और इरिटेडेड हो जाती है।
वॉटर टेम्परेचर
फेस वॉश ठंडे पानी से कर रहे हैं या गर्म पानी से यह मैटर करता है। कई लोग सर्दियों में गर्म पानी का यूज़ करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे स्किन मॉइस्चर खो देती है। ड्राईनेस होने लगती है। आप नॉर्मल पानी या हल्के गुनगुने पानी का यूज़ करें।
आपका टॉवेल कैसा है?
फेस वॉश के बाद हर कोई टॉवेल यूज़ करता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बाथरूम में टंडे हैंड टॉवेल से कभी भी फेस न पोंछे। बैक्टीरिया ट्रांसफर हो जाएंगे और पिम्प्ल्स या ब्रेकआउट की प्रॉब्लम हो सकती है। इसके लिए अलग क्लीन और ड्राई टॉवेल का यूज़ करें।
तो देखा आपने फेस वॉश करना रॉकेट साइंस भले ही न हो लेकिन कितनी छोटी मिस्टैक्स हो सकती है आपसे!