हम हमेशा ब्यूटीफुल दिखना चाहते हैं और इसके लिए कुछ नया ट्राई करते रहते हैं। वह स्किन से रिलेटेड हो सकता है, क्लोथ्स को लेकर एक्सपरीमेंट हो सकता है या फिर हेयर को लेकर कुछ चेंज। हेयर को लेकर कुछ चेंज चाहने वालों के लिए हेयर एक्सटेंशन अच्छा आइडिया है। वैसे भी इन दिनों इसका खूब ट्रेंड है क्योंकि यह नैचुरल लुकिंग ज़्यादा हो गया है। हेयर एक्सटेंशन से नया लुक मिलने में हेल्प मिल रही है।
फिर भी कुछ लोग हैं जो कि इसे यूज़ करने को लेकर हिचकिचाते हैं या कंफर्टेबल नहीं है। इसका रीज़न है कि हेयर एक्सटेंशन को लेकर कुछ मिथ्स ज़्यादा है।
इस ब्लॉग में कुछ हेयर एक्सटेंशन मिथ्स को क्लीयर करेंगे।
मिथ 1 # हेयर डैमेज
अब देखिए सबसे बड़ा मिथ तो यह है कि यह आपके नैचरल हेयर को डैमेज करता है। आप किस तरह का हेयर एक्सटेंशन करवा रहे हैं, इस पर डिपेंड करता है। क्लिप हेयर एक्सटेंशन सेफ आइडिया है। अगर आप हीट एक्सटेंशन यूज़ करते है या बालों को स्टिक करने के लिए यूज़ करते हैं, तो हेयर के लिए हार्मफुल हो सकता है। क्लिप ही एक्सटेंशन बेस्ट तरीका है।
मिथ 2 # ब्लेंडिंग प्रॉब्लम
नैचुरल हेयर कलर से हेयर एक्सटेंशन ब्लेंड करेगा या नहीं, ये सोचने में आता है। लेकिन ऐसा नहीं है। ब्लैक, ब्राउन और गोल्डन, तीन कलर के हेयर कलर होते हैं। ये आसानी से मैच हो सकते हैं। बस आपको सही एक्सटेंशन चूज़ करना है।
मिथ 3 # हाई मेन्टेनेंस
अगर आप हेयर एक्सटेंशन से इसलिए कतराते हैं कि ये हाई मेन्टेनेंस मांगता है, तो ऐसा नहीं है। जी हाँ, मेन्टेनेंस हर चीज़ के लिए ज़रूरी है लेकिन आप हाई मेन्टेनेंस का सोचकर डर रहे हैं तो ऐसा नहीं है।
जब आप हेयर एक्सटेंशन करते है तो करेक्टली यूज़ करें, इससे आपके हेयर को कोई हार्म नही होगा।
मिथ 4 # अनईज़ी
सही तरीके से एक्सटेंशन लगाएगें तो हेयर कभी भी अन्कम्फर्टेबल नही लगेगें। पहली बार हेयर एक्सटेंशन करवाते है तो थोड़ा अजीब लगता है, पर इन्हें अच्छे से लगाएंगे तो पता ही नहीं चलेगा।
मिथ 5 # डेली एक्टिविज़ में प्रॉब्लम
एक्सटेंशन करके आप आसानी से रोज के काम कर सकते है जैसे जिम, स्विंमिग, साइकलिंग, रनिंग। आप इसे रूटीन में कैरी कर सकते हैं।
तो चलिए आप रेडी हो जाइए खूबसूरत हेयर एक्सटेंशन के लिए। आपको इन मिथ्स पर ध्यान नहीं देना है। सही तरह से लगाने पर आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होंगी।