सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी हेयर हमारी शान है..! हेयर हमारे लिए किसी क्राउन से कम नहीं है..! है ना? तभी तो इनकी केयर करना बहुत ज़रूरी है। हेयर फॉल और इन्हें रफ़ होने से बचाने के लिए हेयर ऑयल का यूज़ बहुत ज़रूरी हो जाता है। लेकिन आपके रेग्यूलर हेयर ऑयल में नुकसान पहुँचाने वाले केमिकल और टॉक्सिक इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो आपके हेल्दी हेयर पाने के इस ड्रीम को डिस्टर्ब कर सकते हैं। इसलिए क्यों न हम खुद इस मैटर को अपने हाथ में लें और हमारे हेयर से जुड़ी ज़रूरतों के हिसाब से अपना खुद का केमिकल-फ्री ऑयल तैयार कर लें?
तो अब ड्राई, फ्रिज़ी हेयर और अनहेल्दी स्कैल्प को बाय-बाय कहने का टाइम आ गया है क्योंकि ये 5 होममेड हेयर ऑयल आपके हेयर हेल्थ और ग्रोथ में बड़ा डिफरेंस पैदा करने वाले हैं।
1. अनियन हेयर ऑयल
शायद ही ऐसी कोई इंडियन डिश होगी जिसमें अनियन यानी प्याज न हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज बालों से जुड़ी प्रॉब्लम्स को ट्रीट करने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह बैक्टीरिया और फंगस को दूर करने के लिए जाना जाता है। यह आपके स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता है, साथ ही आपके हेयर को स्ट्रेंथ देता है। यह इन्हें टूटने और पतला होने से बचाता है। तो आप ही बताइए क्या हेयर ऑयल में प्याज की मौजूदगी हमारे लिए विन-विन सिचुएशन नहीं होगी?
इंग्रेडिएंट्स
2 प्याज मीडियम साइज़ के
300 ग्राम कोकोनट ऑयल
1/2 कप करी पत्ता (ऑप्शनल)
ऐसे बनाएं
- प्याज को काट लें और ब्लेंडर में डालें।
- अगर आप चाहें तो इसमें करी पत्ता भी डाल दें। इसे दरदरा पीस लें।
- पिसे हुए प्याज के इस पल्प को एक पैन में डाल दें। फ्लैम पर रखें और इसमें 300 मिली कोकोनट ऑयल डालें।
- प्याज के पेस्ट के उबाल आने कर मिक्स्चर को चम्मच से चलाते रहें। ध्यान रहें ज़्यादा नहीं पकाना है वरना ऑयल जल सकता है।
- अब ऑयल को ठंडा होने के लिए कुछ देर रख दें। फिस इसे छान लें। ऑयल को एयरटाइट कंटेनर में प्रिज़र्व करें।
- नोट: वैसे तो इस ऑयल की शेल्फ लाइफ लगभग 6 महीने है, लेकिन 2-3 वीक के बाद फ्रेश बैच तैयार कर लें ताकि प्याज की स्मैल खत्म न हो।
2. एलोवेरा हेयर ऑयल
एलोवेरा आपके हेयर के लिए कमाल कर सकता है और शायद कोई भी ऐसा नहीं है जो कि इस फैक्ट को नहीं जानता हो। ड्राई हेयर और स्कैल्प से बचाने की यह नेचुरल रेमेडी है। मैं इसे कुछ ब्राउनी पॉइंट देती हूं क्योंकि यह हेयर फॉलिकल्स को नरिशमेंट भी देता है, जिससे हेयर लॉक्स स्मूथ और सिल्की हो जाते हैं।
इंग्रेडिएंट्स
एलोवेरा की पत्ती
½ कप कोकोनट ऑयल
रोज़मैरी एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)
ऐसे बनाएं
- एलोवेरा की पत्ती को दो हिस्सों में काट लें और पत्ती से जेल को निकाल लें।
- एक पैन में ½ कप कोकोनट ऑयल गर्म करें।
- गर्म तेल में एलोवेरा जेल डालें और लो फ्लैम पर तब तक चलाते रहें जब तक कि जेल अच्छे से मिल न जाए।
- मिक्स्चर को रूम टेम्परेचर पर आने दें और यदि आप चाहें तो रोज़मैरी एसेंशियल ऑयल की 4 बूँदें मिला सकते हैं।
3. कैम्फर ऑयल
कैम्फर यानी कपूर ज्यादातर रीलिजस एक्टिविटीज़ के लिए यूज़ किया जाता है, लेकिन हेयर के लिए भी यह किसी मैजिक से कम नहीं है। यह डैंड्रफ और स्कैल्प से जुड़ी प्रॉब्लम्स को ट्रीट करने में हेल्प कर सकता है। खूबसूरत और शाइनी हेयर के लिए एक हेल्दी स्कैल्प की ज़रूरत होती है और कपूर यह काम करता है क्योंकि यह एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर है।
इंग्रेडिएंट्स
2 कपूर
1 कप एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल
20-25 नीम की पत्तियां
ऐसे बनाएं
- कपूर को क्रश कर उसका पाउडर बना लें।
- एक पैन में 1/2 कप कोकोनट ऑयल डालकर मीडियम फ्लैम पर गर्म करें।
- अब इसमें कपूर पाउडर डालें और बीच-बीच में इसके घुलने तक चम्मच से चलाते रहें।
- एक अलग पैन में दूसरा ½ कप कोकोनट ऑयल डालकर गर्म करें। इसमें नीम के पत्ते डालें और दो मिनट तक उबलने दें।
- कपूर का तेल और नीम का तेल दोनों को मिला लें और इसे ठंडा होने तक रख दें।
- एक चीज़क्लोथ का यूज़ करके ऑयल फ़िल्टर करें। ऑयल तैयार है!
4. आंवला हेयर ऑयल
हेयर केयर के लिए आंवला को एक पावरफुल इंग्रेडिएंट माना जाता है। यह न्यूट्रिशियस वैल्यू से भरपूर है और एडेड बोनस के रूप में इसमें विटामिन सी कंटेन्ट है। इसके ट्रीटमेंट में स्कैल्प के पैरासिटिक इंफेक्शन शामिल हैं और यह प्रीमैच्योरग ग्रेइंग के इश्यू भी कम करता है।
इंग्रेडिएंट्स
400 ग्राम आंवला
1 लीटर कोकोनट ऑयल
100 ग्राम मेथी दाना
ऐसे बनाएं
- आंवले को काट लें और इसके बीज निकाल दें। इसे ब्लेंडर में दरदरा पीस लें।
- एक पैन में कोकोनट ऑयल में आंवला पेस्ट डालें और मीडियम फ्लैम पर गर्म होने दें।
- इसमें 100 ग्राम मेथी दाना डालें और मिक्स्चर का कलर चेंज होने तक चम्मच से चलाते रहें।
- अब इसे कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें और फिल्टर से इसे छान लें।
5. हर्बल हेयर ऑयल
इंग्रेडिएंट्स
10 हिबिस्कस (गुड़हल के फूल)
3 मुठ्ठी हिबिस्कस की पत्तियां (25-30)
8 करी पत्ते के तने
20-30 नीम की पत्तियां
1 एलोवेरा की पत्ती
3 तुलसी के पत्ते
1 ½ टीस्पून प्याज के बीज
2 टेबलस्पून मेथी दाने
1 लीटर कोकोनट ऑयल
एसेंशियल ऑयल (लैवेंडर या टी ट्री ऑयल)
ऐसे बनाएं
- ऊपर बताए गए सभी इंग्रेडिएंट्स को एक ब्लेंडर में डालें और मिक्स्चर बना लें।
- मेथी के दानों को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर तैयार कर लें।
- एलोवेरा की पत्ती को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- हर्बल पेस्ट को एक पैन में डालें और मीडियम फ्लैम पर एक मिनट के लिए भूनें।
- मिक्स्चर को 1 लीटर कोकोनट ऑयल के साथ गर्म करें। इसे तब तक चम्मच से चलाते रहें जब तक मॉइस्चर ड्राई न हो जाए और कलर ग्रीन न हो जाए।
- प्रोसेस्ड ऑयल को कुछ घंटों के लिए ठंडा होने दें और फिर उन्हें एक जार में छान लें। अपनी चॉइस के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें डालें।
हेयर ऑयल जब यूज़ करने से पहले थोड़ा गर्म किया जाता है तो यह ज़्यादा इफेक्टिव होता है। अपने हेयर को अपने स्कैल्प पर लगाकर और अपनी फिंगरटिप्स से मसाज करके सही तरीके से ऑयल लगाएं क्योंकि आपके हेयर किसी क्राउन से कम नहीं है। हमें कमेंट्स में बताएं कि आपके लिए कौन सा ऑयल बेस्ट रहा!