केसर…जी हाँ, नाम सुनकर लगता है कि ये तो रॉयल्स की पसंद है। वैसे भी सदियों से रॉयल्स का ये ब्यूटी इंग्रीडिएंट्स जो रहा है। हालाँकि ये एक्सपेंसिव है, लेकिन फेस पैक के रूप में यूज़ करने पर वंडर कर सकता है। इसमें फ्यूरिफाइंग प्रॉपर्टीज़ होती है और साथ ही ये एंटी-बैक्टीरियल भी है। ये स्किन टोन को लाइट करने का काम भी करता है।
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए
सर्दियों में स्किन ड्राई और डल हो जाती है । इसका ग्लो वापस पाने के लिए, आप केसर और शहद का इस्तेमाल कर पैक बना लें। एक चम्मच शहद लें और उसमें केसर के कुछ स्टैंड्स डाल दें। अच्छे से मिलएं और फेस पर अप्लाई करें। शहद की हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज़ और केसर की हीलिंग प्रॉपर्टीज़ ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव करेगी और स्किन का ग्लो लौटाएगी।
स्किन ब्राइटनिंग के लिए
आधे घंटे के लिए दूध में थोड़े केसर स्ट्रैंड्स भिगो कर रखें ताकि दूध में इसका पूरा कलर और प्रॉपर्टीज़ ट्रांसफर हो जाए। अब इसमें चंदन पाउडर मिलाएं और मिक्स कर लें। इसे फेस और नैक पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर वॉश कर लें। ये आपके स्किन टोन को इम्पूव करेगा।
टैनिंग रिमूव करने के लिए
मलाई में केसर स्ट्रैंड़्स भिगो दें और रात भर रहने दें। सुबह फिंगर्स की हेल्प से ब्लैंड कर लें और अफैक्टेड एरिया पर अप्लाई करें। यह टैन को इफेक्टिवटी लाइट करता है। साथ ही स्किन ग्लो भी लाता है।
एक्ने से छुटकारा पाने के लिए
अगर आपकी स्किन पिम्पल्स से परेशान रहती हैं, तो केसर और तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाएं। इसकी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ इंफेक्शन को कम करत ीहै। इसे एक्ने पर अप्लाई करें और ड्राई होने तक रहने दें। फिर पानी से धो लें। इसे रेग्यूलरली अप्लाई करें।
स्किन टोन करने के लिए
स्किन क्लींजिंग के बाद टोनर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप नेचुरल टोनर चाहते हैं, तो रोज़ वॉटर में केसर मिक्स कर लें। इसके बाद कॉटन बॉल से फेस पर इसे डैब करें। ये आपकी स्किन को यूथफुल रखने के काम आएगी।
बस इन तरीकों को अपनाकर केसर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और स्किन ग्लो बनाए रखें।