फेयर स्किन ऑब्सेशन वैसे तो अब फेड होता जा रहा है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले मेकअप और कलर्स के साथ ज़्यादा कुछ खास नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह बता सही नहीं है। मेकअप डस्की कॉम्फ्लेक्शन निखर सकता है और कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स इसका प्रूफ है।
डस्की स्किन, व्हीटिश स्किन से थोड़ी सी डार्कर होती है, लेकिन ब्लैक-ब्राउन कॉम्प्लेक्शन से लाइटर होती है। इस “सन-किस्ड” या “टैन्ड” स्किन भी कहा जाता है। जेनेटिक्स और इक्वेटर से जिओग्राफिकल प्रॉक्ज़िमिटी जैसे फैक्टर्स के कारण हम इंडियन्स के बीच यह कॉम्प्लेक्शन कॉमन है।
अगर आप भी लवली टैन्ड या ऑलिव कॉम्प्लेक्शन से ब्लैस्ड हैं, तो आपको अपने डार्क कॉम्प्लेक्शन को निखारने के लिए यह सिम्पल मेकअप टिप्स और ट्रिक्स इस ब्लॉग में जान लेने चाहिए।
1. क्लींज़िंग रुटीन इग्नोर न करें
टैन्ड कॉम्प्लेक्शन शानदार दिखता है लेकिन फिर भी ध्यान न रखा जाए तो पैची लुक दिखने लगता है। इसलिए क्लींज़िंग और मॉइस्चराइज़िंग रुटीन स्किन न करें। मेकअप को स्मूथ फिनिश देने के लिए ईवन-टोन्ड कॉम्प्लेक्शन पाने के लिए रेग्यूलरली एक्सफोलिएट करें। हमेशा ध्यान रखें कि मेकअप शुरू करने से पहले, एक्सफोलिएटिंग फेस वॉश से अपना फेस वॉश करें।
2. राइट फाउंडेशन चूज़ करें
मेकअप फ्लॉलेस हो, इसके लिए राइट फाउंडेशन चूज़ करना ज़रूरी है। इसके लिए ऐसा फाउंडेशन तलाशें जिसका शेड आपके स्किन टोन के करीब हो। स्किन टोन से लाइटर शेड का फाउंडेशन चूज़ करना वर्स्ट मिस्टेक होगी, क्योंकि यह स्किन को ग्रेइश और पैची लुक देगी। करेक्ट मैच के लिए, आप राइट कलर क्रिएट करने के लिए दो शेड्स मिक्स कर सकते हैं।
अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो वॉटर-बेस्ड फाउंडेशन चूज़ करें। ड्राई स्किन के लिए क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन हो।
फाउंडेशन के साथ हमेशा कुछ पानी की बूँदें या कुछ मॉइस्चराइज़र मिक्स करें। इसे फेस और नेक पर अप्लाई करने के पहले हथेली पर मिक्स करें। यह स्किन टोन में परफेक्टली ब्लेंड करने में हेल्प करेगी और पैची लुक से बचाएगी।
नेक को इग्नोर न करें वरना फेस और नेक के दो डिफरेंट शेड्स दिखेंगे। एंड में ट्रांसलुसेंट पाउडर डैब करें क्योंकि डार्कर स्किन टोन कुछ समय बाद ऑयली दिख सकते हैं।
फाउंडरेशन परचेस करते समय टेस्टर को फोरहेड या जॉलाइन पर ट्राई करें ना कि रिस्ट पर।
3. आईज़ हाइलाइट करें
ज्यादातर डार्कर कॉम्प्लेक्शन वाले डार्क, डीप आईज़ और डार्क लैशेज़ से ब्लैस्ड होते हैं। आप इसे मेकअप को हाइलाइट के रूप में यूज़ कर सकते हैं। लिक्लिड की बजाए, क्रीम-बेस्ड आईलाइनर्स अपनाएं। क्रीम बेस्ड लाइनर्स आसानी से ब्लेंड होते हैं और ज़्यादा नैचुरल होते हैं।
आईशैडो के लिए पिंक या पर्पल जैसे लाइटर कलर्स की बजाए ब्राउन, कॉपर और बरगंडी जैसे डार्क शेड्स चूज़ करें। डार्क मैटलिक कलर्स भी यूज़ किए जा सकते हैं। मस्कारा ज़रूर यूज़ करें।
4. ब्लश के लिए परफेक्ट कलर चुनें
ब्लश के लिए, रोज़, डीप ऑरेंज और कोरल जैसे शेड्स अपनाएं। ब्राउन और बेज जैसे शेड्स अवॉइड करें। डार्कर स्किन टोन वाले नून मेकअप के लिए डार्क रोज़ चूज़ कर सकते हैं और ईवनिंग के लिए प्लम, वाइन और ब्रोज़ जैसे शेड्स सही रहते हैं। ईवनिंग पार्टीज़ के लिए, गोल्ड टोन्स के साथ शीमर परफेक्ट रहेंगे।
5. लिप कलर्स के साथ प्ले करें
मैट और ग्लॉसी लिप कलर दोनों ही डस्की कॉम्प्लेक्शन के लिए बेहतर होते हैं। आप फ्रोस्टी और शीमरी शेड्स चूज़ कर सकते हैं। आप बैरी, प्लम्स, बरगंडी या माउवे जैसे डार्क शेड्स अपनाएं लेकिन न्यूड लिप्स डार्क स्किन पर ज़्यादा अच्छी लगती है। अगर आपको लगता है कि लिप्स डार्क है, तो लिपस्टिक लगाने से पहले उन पर हल्का सा फाउंडेशन अप्लाई करें। यह कलर को बेहतर तरीके से ब्राइटर करेगा।
तो ये हो गए आपके लिए मेकअप टिप्स लेकिन माय डियर डस्टी ब्यूटीज़!! यू शूट ऑलवेज़ बी कॉन्फिडेंट इन योर ओन स्किन!! तो अपने स्किन टोन को एम्ब्रेस कीजिए और मेकअप के साथ और खूबसूरती निखारिए!