अगर आप सोच रहे हैं कि गार्डन की खूबसूरती और कैसे बढ़ाई जाए तो आपको बस कुछ चीज़ों के बारे में सोचना होगा। गार्डन को डेकोरेटिव बनाना मुश्किल नहीं है। आपको केवल कुछ चीज़ों में चेंजेस करने हैं, तो कुछ चीज़ें गार्डन में ऐड करनी है। बस इससे आपका गार्डन और खूबसूरत दिखने लगेगा।
तो चलिए इस ब्लॉग में हम जानते हैं ऐसे 5 टिप्स जो कि आपके गार्डन को डेकोरेटिव बनाने में हेल्प करेंगे।
इससे मिलेगा अटैंशन
गार्डन पाथ की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जो कर सकते हैं इस दिवाली करें। पॉलिश किए गए पेबल्स के साथ, आप अपने गार्डन में एक पाथ क्रिएट सकते हैं जो कि आपके घर आने वालों का अटैंशन ज़रूर ग्रैब करेगा।
बर्ड होम न भूलें
एक प्यारा सा बर्ड हाउस ब्यूटी तो एन्हैंस करेगा ही, कुछ खूबसूरत बर्ड्स के साथ हैप्पीनेस शेयर करने का भी मौका देगा। यह आपकी आँखों को भी सुकून देगा।
लाइट्स हो प्रॉपर
बहुत ब्राइट लाइटिंग गार्डन में अच्छी नहीं लगती है। सूदिंग लाइट्स होनी चाहिए। गार्डन में एक राइट प्लेस पर की गई लाइटिंग ढेरों लाइटिंग से ज़्यादा इफेक्टिव होती है। पूरे गार्डन में लाइटिंग न लगाएं। बल्कि बहुत कम स्पेस में दो या तीन स्पॉटलाइट्स इंस्टॉल करें।
ट्राई करें ये प्लांट्स
गार्डन की खूबसूरती बढ़ने के लिए कई डेकोरेटिव प्लांट्स स्पीशीज़ मौजूद है। आप कोशिया, एग्लोनेमा, डैफेनबकिया, कैलेडियम जैसे डेकोरेटिव प्लांट्स दिवाली के मौके पर लगा सकते हैं।
पॉट्स हो कुछ ऐसे
हैंगिंग पॉट्स दिवाली पर गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने का अच्छा तरीका है। कलरफुल हैंगिंग पॉट्स आपके गार्डन को नया लुक देंगे। हैंगिग प्लांटर स्टाइलिश, ट्रेंडी और कॉम्पैक्ट लगते हैं। इस दिवाली पुरानी छाल से बने स्टाइलिश प्लांटर, स्ट्रिंग हैंगिंग प्लांटर, बरमुडा ट्रैंगल प्लांटर, हैंगिंग वायर प्लांटर, क्ले हैंगिंग प्लांटर, मेक्रमे प्लांटर लगाकर देखिए।
देखा आपने गार्डन की खूबसूरती इन आइडियाज़ से कितनी बढ़ जाएगी। बढ़ना भी चाहिए आखिर साल में एक बार तो आता है दिवाली का फेस्टिवल तो ऐसे में गार्डन को इग्नोर कैसे कर सकते हैं। हमें कमेंट्स सेक्शन में बताइए गार्डन को डेकोर करने के आपके टिप्स!