आज मैं आपसे एक ऐसे टॉपिक पर बात करुँगी जिसके बारे हर लड़की कभी ना कभी सोचती ही है! नहीं समझे?? हैंडबैग्स!! हमारे वार्ड्रोब के लिए बेस्ट हैंडबैग्स कौन से हैं?? आपकी इन्फॉर्मेशन के लिए मैं आपको बता देती हूँ कि मैं हैंडबैग्स के लिए क्रेज़ी हूँ!! इसलिए मैं उन्हें कलेक्ट करती रहती हूँ। फिर भी कुछ सालों से मैंने हैंडबैग्स की शॉपिंग काफी कम कर दी है!!
अब मैं हमेशा हैंडबैग्स खरीदने से पहले अच्छी तरह से सोचती हूँ कि ये यूज़ में आयेगा भी या नहीं! और उसके बाद ही उन्हें खरीदती हूँ। इतने टाइम में इतना तो मैं समझ ही गई हूँ कि अपने स्टाइल और लाइफस्टाइल के हिसाब से सबसे ज़्यादा यूज़ेबल हैंडबैग्स कौन से हैं और कौन से नहीं!
देखिए, ये मत सोचियेगा कि डिज़ाइनर और एक्सपेंसिव हैंडबैग्स ही अच्छे होते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है!! हमारे बजट के हिसाब बहुत अच्छी क्वालिटी के हैंडबैग्स मार्केट में अवेलेबल हैं। अब अगर आपके मन के डाउट क्लियर हो गए हों तो चलिए फिर शुरू करते हैं…
1. टोट बैग
इस तरह के गर्ल बैग प्रोबेबली हर लेडी के पास होता है और सबके पास होना भी चाहिए। आपकी जरूरत का सारा सामान इसमें बड़ी ही आसानी से आ जायेगा। ट्रस्ट मी डेली यूज़ के लिए या फिर वर्कस्पेस के लिए भी ये बैग्स किसी सेवियर से कम नहीं है।
2. स्लिंग बैग
आपके वार्ड्रोब में स्लिंग बैग के लिए तो एक फिक्स स्पॉट होना ही चाहिए। ऐसे दिनों के लिए जब आप अपने साथ बहुत सारा सामान नहीं ले जाना चाहते, तब आप स्लिंग बैग को पिक कर सकते हैं। जब आप बस अपना फोन, चाबियां और कैश ले जाना चाहते हैं तो एक स्लिंग बैग एक आइडियल चॉइस है।
3. शोल्डर बैग
शोल्डर बैग्स में एक स्लीक और सोफिस्टिकेटेड यट स्पोर्टी अपील है – एक और परफ़ेक्ट डेली गो बैग!! रिच लेदर या टेक्सचर्ड स्वेड आइडियल होते हैं, लेकिन समर में एक लाइटवेट, वेदर-एप्रोप्रियेट लुक के लिए नीट कैनवास फैब्रिक भी परफेक्ट होता है। इस तरह के पर्स के ऑप्शंस बहुत ज्यादा हैं इसलिए आप अपनी पर्सनल स्टाइल, टेस्ट लेवल और बजट के हिसाब से अपने लिए अच्छा सा बैग पिक कर सकते हैं।
4. क्लच
एक फैशनेबल क्लच से ज्यादा परफेक्ट और कुछ हो ही नहीं सकता क्योंकि ये आपकी मॉर्निंग और इवनिंग ड्रेस के साथ एकदम पर्फेक्ट्ली सूट करेगा। क्लच एक ऐसी चीज है जो हर लेडी के पास होनी चाहिए। ये कई तरह के डिफरेंट डिज़ाइन और कलर में आते हैं, इसलिए आपको अपने लिए सही क्लच चूज़ करने में मुश्किल नहीं होगी।
5. क्रॉसबॉडी पर्स
जैसा कि हम सभी जानते हैं, इस तरह के पर्स आपको अपनी चीजों को पास रखते हुए भी मूवमेंट करने की फ़्रीडम देते हैं और यह बैकपैक की तुलना में ज्यादा अच्छा भी लगता है। एक अच्छे क्रॉसबॉडी बैग में एक स्टर्डी स्ट्रैप होता है जो एडजस्टेबल भी होता है। बस ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी और छोटा ना हो। मीडियम साइज़ के क्रॉसबॉडी बैग परफेक्ट होते हैं।
ये हैंडबैग्स हर लेडी के लिए “ड्रीम कम ट्रू” जैसे होते है। फैशन लविंग लेडीज़ के पास ये सभी 5 टाइप्स के हैंडबैग होने चाहिए। हमारे लिए हैंडबैग एक फैशन एक्सेसरी है और ऑब्वियस्ली हम उनके साथ कोम्प्रोमाईज़ नहीं कर सकते। ऊपर मेंशन की हुई हैंडबैग्स की लिस्ट हाइली ड्यूरेबल और अफोर्डेबल है इसलिए आपको बजट की चिंता नहीं है।