वेडिंग ज्वेलरी से ब्राइडल का एंटायर लुक एन्हैंस होता है। इसलिए तो एक-एक ज्वेलरी पीस इम्पॉर्टेंट है। अगर ब्राइड के रूप में आप मांग टीका इग्नोर कर रही हैं, तो प्लीज़ अपने लुक को इस तरह इन्कम्प्लीट मत रखिए। कम्प्लीट लुक मांग टीका के साथ ही आएगा। मांग टीका सिम्पली आपके लुक में एलिगैंस एड करता है। यह ब्यूटीफुल ज्वेलरी काफी डिज़ाइन और स्टाइल में अवेलेबल है। इसलिए वेडिंग के लिए मांग टीका पिकअप करने से पहले इस ब्लॉग में इसके कुछ टाइप जान लें।
यहाँ 5 तरह के मांग टीका के बारे में बता रहे हैं, जो कि आप पिक कर सकती हैं।
1. ओवर-साइज़्ड मांग टीका
स्पेशल डे पर डिस्टिंक्ट लुक पाने के लिए बोल्ड ब्राइड लार्ज स्टेटमेंट पीसेस प्रीफर करती हैं। आप लार्ज स्टडेड पीसेस में फ्लोरल या सर्कुलर पैटर्न पिक कर सकते हैं और मोस्ट एलिगैंट टेस्ट के साथ ब्राइड के रूप में स्टैंड आउट नज़र आ सकते हैं।
जो अपने फेस पर बिग पीस को कैरी करने को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं है, उन्हें इसे अवॉइड करना चाहिए। लॉन्ग फेस या ब्रॉड फोरहैड्स वाली ब्राइड ग्रैस के साथ इसे बेस्ट तरीके से कैरी कर सकती हैं।
2. स्मॉल पैंडेंट स्टाइल
ये स्टेटमेंट पीसेस उन ब्राइड्स के बीच में पॉपुलर पिक है, जो कि ट्रेडिनल और क्लासी लुक में बिलीव करती हैं। सिंगल-स्ट्रैंडेंड टीका कंर्ज़वेटिव डिज़ाइन हो सकता है लेकिन एक्सेप्शनली एलिगैंट और फैशनेबल दिखने के लिए कुछ ब्राइड्स के लिए बहुत है। फैंसी कलर्ड स्टोन टीका से लेकर पर्ल हैंगिंग और रूबी में आपको वाइड रेंज मिल जाएंगे। इसकी अच्छी बात है कि ये सभी फेसेस पर अच्छे लगते हैं।
3. झूमर या पासा
मुस्लिम ब्राइड का ट्रेडिशनल ऑरनामेंट्ट है झूमर या पासा। यह मांग टीका फोरहैड के लेफ्ट साइड में हैंग किया जाता है। लेकिन अब यह फोरहैड के सेंटर में भी पहने जाने का फैशन है। कलेक्शन कई डिज़ाइन्स जैसे फैन शेप, ट्राएंग्यूलर डिज़ाइन, राउंड स्टाइल में मिलता है, जो कि ब्राइड के लुक में रॉयल अपील देता है। इसलिए अगर आप केवल ट्रेडिशनल लुक की बजाए कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो यह नोटिसेबली वाइब्रेंट एक्सेसरी आपके ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन में होनी चाहिए।
4. वन-टियर माथा पट्टी
एक और हॉट ट्रेंड जो मांग टीका को रूल करता है वह है माथा पट्टी। इस स्टाइल में साइड्स में एक्स्ट्रा लेयर्स होते हैं जो कि ब्राइड के फोरहैड पर बहुत खूबसूरत लगते हैं। लेकिन आपको इस ऑर्नामेंट्स को लेकर कॉन्शियस होने पड़ेगा कि ये अपने प्लेस पर रहे। डिज़ाइन में स्लीक होने के साथ, यह राउंड शेप्ड फेस पर अच्छा लगता है।
5. मल्टी-टियर माथा पट्टी
थिक और हैवी ‘नवाबी स्टाइल’ मांग टीका ब्राइड्स के बीच में एक और हॉट फेवरेट है। यह ऑलमोस्ट वन-टियर मांग पट्टी जैसी ही है, बस इसमें साइड्स में चैन्स होती है। कई तरह के स्टोन्स जैसे क्रिस्टल्स, रूबीज़, डायमंड्स के साथ एम्बैलिश्ड होती है।
तो आप इन मांग टीका को अपने च्वॉइस और अटायर के हिसाब से चूज़ कर सकते हैं। आप इन मांग टीका के साथ कंफर्टेबल होना भी बहुत ज़रूरी है। हमें कमेंट्स सेक्शन में बताएं कि इनमें से आपके फेवरेट मांग टीका कौन सा है।