दिवाली में अब टाइम ही कितना बचा है..हर कोई तैयारी में जुटा हुआ है। आप भी जुटे होंगे!! दिवाली के दिन क्या पहनेंगे इसकी टेंशन तो रहती है और इसकी शॉपिंग में भी टाइम लगता है लेकिन साथ ही दिवाली के दिन होम डेकोरेशन को लेकर भी एक्साइटमेंट रहता है कि आखिर इस साल कैसे किया जाए! अगर आप भी इस दिवाली पर होम डेकोर के लिए कुछ आइडियाज़ तलाश रहे हैं, तो इस ब्लॉग में आपको हेल्प मिल सकती है।
बहुत ही आसान तरीके से आप दिवाली होम डेकोर कर सकते हैं। आपको बस अपनी पुरानी और बेकार साड़ियों को निकालना है जिसे आप अब पहनते नहीं हैं या अब आगे पहनना नहीं चाहेंगे। आपकी इन विंटेज साड़ियों से होम डेकोर में हेल्प मिल सकती है। यहां जानिए कैसे!
1. कर्टन्स
आप दिवाली के मौके पर घर की कई चीज़ों को रिप्लेस करते हैं। अब अगर आप इस बार कर्टन्स चेंज करने का सोच रहे हैं, तो क्यों मार्केट जाकर एक्सपेंसिव कर्टन्स परचेज़ करना। आप इन 6 मीटर लंबी साड़ियों से भी अट्रैक्टिव कर्टन बना सकते हैं। किसी भी रूम के लिए आप मिक्स एंड मैच साड़ियां यूज़ कर सकते हैं। अगर शीर कर्टन्स चाहिए तो नेट साड़ी यूज़ करें। आप कर्टन्स की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए अंदर दूसरे फैब्रिक भी यूज़ कर सकते हैं। बेडरूम के लिए विंडो ब्लाइंड्स तैयार करने के लिए भी पुरानी साड़ियां परफेक्ट है।
2. टेबल लिनेन
पुरानी साड़ी को टेबल कवर के रूप में यूज़ करें और इंस्टेंटली अपने डाइनिंग स्पेस को ट्रांसफॉर्म करें। डाइनिंग टेबल की साइज़ देखें और उसके हिसाब से साड़ी कट कर लें। दिवाली जैसे फेस्टिव ओकेशन पर सिल्क साड़ी से बने टेबल लिनेन ज़्यादा अच्छे लगते हैं। टेबल क्लॉथ को ट्रांसपरेंट प्लास्टिक कवर से प्रोटेक्ट करना न भूलें।
3. कुशन कवर्स
लिविंग रूम को लाइवली बनाने के लिए आप पुरानी रंग-बिरंगी साड़ियों से कुशन कवर्स स्टिच करवा सकते हैं। साड़ी का खूबसूरत पैटर्न, प्रिंट और कलर फेस्टिव ओकेशन के लिए बेहतरीन है। खूबसूरत लैस और पोमपोम्स से इसे और एन्हैंस कर सकते हैं।
4. बेड स्प्रैड्स
बॉर्डर वाली सिल्क और वेलवेट साड़ियों को आप एलिगेंट ब्रेड स्प्रैड्स में कंवर्ट करवा सकते हैं। आप अगर सोच रहे हैं कि ये कैसे पॉसिबल है तो आप इसे एम्ब्रॉइडरी से एम्बैलिश्ड करवा सकते हैं। इसमें कोई डाउट नहीं है कि दिवाली पर ये यूनिक लुक देगा।
5. वॉल हैंगिंग
अब डेकोर का एक और शानदार आइडिया है वॉल हैंगिंग। बस आपको कर्टन रॉड हैंग करना है और डेकोर के लिए ऐसी साड़ी हैंग करना है जो कि मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों ही टच दे। अगर फर्नीचर में मैचिंग पीस हो, तो इसे डिज़ाइनर एम्बियैंस क्रिएट करने के लिए यूज़ करें।
तो देखा आपने आपको होम डेकोर के लिए कहीं नहीं जाना है। आपको बस अपनी पुरानी साड़ियों को निकलना है और प्लान करना है होम डेकोर। इन पाँचों तरीकों में आपके होम का आधे से ज्यादा डेकोरेशन कवर हो जाता है। तो चलिए इस दिवाली होम डेकोर में हाथ आजमाएं और हैप्पी फील करें।