आई मेकअप में ट्रिकी कुछ है तो वो है आईशैडो अप्लाई करना। वैसे भी पूरे मेकअप की खूबसूरती आई मेकअप से कम्प्लीट होती है और उसमें अगर आपने आई मेकअप के इम्पॉर्टेंट एलिमेंट आईशैडो को प्रॉपरली अप्लाई नहीं किया तो लुक में वो मज़ा नहीं आएगा। आपको कहां से शुरुआत करनी है और हर प्रोसेस में किस तरह करेक्टली चीज़ें करनी है आप इस ब्लॉग में जानेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं आईशैडो गाइड ताकि आपके मेकअप की खूबसूरती और बढ़ जाए।
1. प्राइमर से शुरुआत
शुरुआत आईज़ पर प्राइमर लगाने से करें। स्किन को रेडी करने के लिए ये प्रोसेस ज़रूरी है। इससे आईशैडो लगाना ईज़ी और सिम्पल हो जाता है। आईज़ पपर कंसीलर का यूज़ भी कर सकते हैं। प्राइमर या कंसीलर के बिना आई शैडो को ब्लेंड करना बहुत मुश्किल होगा। अपने कंसीसर को बाउंसिंग मोशन में ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें जो लुक को नेचुरल और यूनिफॉर्म बनाने में मदद करता है।
2. शेड्स
ट्रांज़िशन शेड्स लाइट होना चाहिए। शुरुआत में इसे ही चूज़ करना बहुत ज़रूरी है। उन शेड्स को चुनें जो उस लुक के समान ग्रेडिएंट के साथ हों, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं। एप्लीकेशन में परफेक्शन के लिए एक छोटा, पतला ब्रश यूज़ करें। ब्रश पर बहुत कम अमाउंट में प्रोडक्ट लें और यूज़ करने से पहले इसे पैलेट पर टैप करें ताकि एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को निकाला जा सके। क्रीज़ से शुरुआत करना और इसे सर्कुलर मोशन में धीरे से अप्लाई करना ईज़ी एप्लीकेशन में मदद करता है।
3. आईशैडो में डायमेंशन
अगर आप लुक में और डायमेंशन एड करना चाहती हैं, तो अपनी क्रीज़ को एक से ज़्यादा आईशैडो से फिल करें। यूज़ करने से पहले ब्रश को टैप करें और अपनी आउटर क्रीज़ लाइन को फॉलो करें।
4. ब्लेंडिंग प्रोसेस
ब्लेंड करने के लिए फ्लफी ब्रश यूज़ करें। ब्रश को हैंडल की तरफ से हल्के हाथों से पकड़ें। एयरब्रश इफेक्ट के लिए इसे अपनी स्किन पर हल्के से ग्लाइड करें।
5. हाइलाइटर
हाइलाइट क्रिएट करने के लिए मैट टोन कलर यूज़ करें। अपनी आँखों पर ग्लिटर का यूज़ करें और खुद को प्रिटी फील कराएं। अपनी आईलैश पर कुछ ग्लिटर अप्लाई करना अच्छा आइडिया है। आप अपनी आईलैश के टॉप पर व्हाइट शैडो या कुछ ग्लिटर एड कर सकती हैं।
6. लैश की लाइन पर फोकस
लोअर लैश लाइन में डायमेंशन लाने के लिए आप एक से ज़्यादा ट्रांज़िशन का यूज़ कर सकते हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए लोअर लैश की लाइन पर फोकस करना ज़रूरी है। लोअर लैश लाइन पर किसी शैडो पर धीरे से ब्रश करने के लिए उसी लाइट ट्रांज़िशन शैड और एक छोटे पतले ब्रश का यूज़ करें।
तो देखा आपने आईशैडो को अप्लाई करने के लिए भी आपको कुछ बारीकियों का ध्यान रखना ज़रूरी है। तो चलिए ये स्टेप्स फॉलो कर ज़रूर आईशैडो को परफेक्ट करें।