बजट टाइट हो या आपको लग रहो हो कि ब्यूटी रूटीन में आप कुछ ज़्यादा ही खर्चा कर रही हैं, तो अब टाइम आ गया है कि आप मनी सेविंग ब्यूटी टिप्स जान लें। ब्यूटी रूटीन में आप ऐसी कई गलतियां करती हैं जिससे यह ओवर बजट हो जाता है और उसका कोई फायदा नहीं है। किसी भी तरह के वेस्टेज से बचने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी।
हम यहां 6 ऐसी मनी सेविंग ब्यूटी टिप्स बता रहे हैं जो कि आपके ब्यूटी रूटीन को बजट में रखने में हेल्प करेंगे।
1. खरीदने से पहले ट्राई करें
ये टिप आपकी मम्मी को बेहद पसंद आने वाला है क्योंकि वह खुद कई बार आपको यह टिप दे चुकी होंगी और आपने ध्यान नहीं दिया होगा।
वह तरीका जिससे आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं, प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे ट्राई करें या कम से कम रिव्यूज़ पढ़ें। खासकर जब बात फाउंडेशन, लिपस्टिक और नेल पेंट की हो। अपने फ्रेंड्स से पूछें कि क्या उनके पास वह प्रोडक्ट है जिसे आप खरीदना चाहती हैं या मेकअप स्टोर पर जाएं और इसे ट्राई करें। आप पैसों को उस प्रोडक्ट पर वेस्ट न करें जिसे आप आखिर में पसंद नहीं करेंगे।
2. एक प्रोडक्ट के कई इस्तेमाल
आपको बता दूँ कि आपके बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट मल्टीपरपज़ होते हैं। जैसे अपनी लिपस्टिक को अपने लिड्स पर आईशैडो की तरह और ब्लश के रूप में गालों पर यूज़ करें। अपने लूज़ पाउडर को लैश प्राइमर के रूप में यूज़ करें और अपने ब्राउन काजल को ब्रोंज़र के रूप में डबल ड्यूटी करने दें। ये न केवल आपके पैसे बचाएंगे बल्कि प्रोडक्ट्स के बीच स्विच करने में लगने वाले टाइम को भी सेव करेंगे।
3. बल्क में खरीदें
हेयरकेयर, चाहे वह शैम्पू हो, ट्रीटमेंट्स हो या सीरम, काफी एक्सपेंसिव हो सकता है। बल्क में शैम्पू और कंडीशनर जैसे प्रोडक्ट्स को खरीदना इतना सस्ता है। इससे मनी सेविंग होगी क्योंकि आपको उन्हें रेग्यूलर नहीं खरीदना पड़ेगा।
4. सेल पर रखे नज़र
सीज़न सेल्स और हॉलीडे सेल्स बड़े काम के प्रूव होंगे। यह आपके ब्यूटी कलेक्शन को तो बढ़ाएंगे ही, साथ ही मनी सेविंग भी करेंगे। अपने फेवरेट मेकअप स्टेप्स की लिस्ट बनाएं और जब भी डिस्काउंटेड रेट पर अवेलेबल हो, तो इसे बल्क में खरीद लें। इस तरह बिना किसी गिल्टी के आप ब्यूटी गुड़ीज़ का स्टॉक कर पाएंगी।
5. प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज़रूर करें
यदि आप ब्यूटी लवर हैं, तो चांसेस हैं कि आपके पास पहले से ही एक कैबिनेट है जो मेकअप और हेयर प्रोडक्ट्स से भरा है। आपको केवल खुद से बस यह प्रॉमिस करना है कि सभी मेकअप प्रोडक्ट्स के एक्सपायर होने से पहले उनका इस्तेमाल कर लें। यदि आपके पास आईशैडो है जिसे आप अब पसंद नहीं करती हैं, तो इसे नेल पॉलिश में बदल दें या किसी पुरानी लिपस्टिक से लिप बाम बना लें जिसका आप अब यूज़ नहीं करती हैं। इसके अलावा, अपने ब्रोकन मेकअप को फिक्स करें और नया खरीदने से पहले इसका यूज़ करें।
6. DIY के बारे में सोचें
मनी सेविंग का एक शानदार टिप है DIY पर यकीन करना। इससे आप न केवल रॉ और नेचुरल फॉर्म में इंग्रेडिएंट्स को अप्लाई करती हैं, बल्कि यह सल्फेट्स जैसी चीज़ों से भी दूर रहती हैं। ग्रीसी लॉक्स, एकने-प्रोन स्किन या डल स्किन जैसे कोई भी ब्यूटी कंसर्न हो, DIY सॉल्यूशन कॉस्ट को आधा कर देगा। सच में यह तो मेरा फेवरेट टिप है और इसे फॉलो करने का अपना ही मज़ा है।
आप भी हमें बताइए कि आपका मनी सेविंग ब्यूटी टिप या हैक क्या है। बजट टाइट हो, तो किसी न किसी तरीके मनी सेविंग करना ज़रूरी है। ब्यूटी रूटीन में कई ऐसी चीज़ें होती हैं जो कि आपके बजट को डिस्टर्ब कर देती हैं, तो एक बार नज़र घुमाइए कि कहाँ आप गलती कर रही हैं!